विश्व की समाचार कथा

ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज का भारत में शानदार स्वागत

ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज भारत और भूटान की अपनी सात दिवसीय यात्रा का शुभारंभ रविवार 10 अप्रैल को मुंबई से कर रहे हैं।

The Duke and Duchess of Cambridge (Image Copyright Press Association)

फिल्मी सितारे, जिनमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, ऋषि कपूर, ऋत्विक रोशन, फराह खान तथा क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर उन विख्यात हस्तियों में शामिल हैं, जो भारत में ड्यूक तथा डचेज़ का स्वागत करने वाले हैं।

ब्रिटिश उच्चायोग ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट तथा ताज महल पैलेस होटल के सहयोग से, रविवार 10 अप्रैल को भारत के फिल्म, खेल और व्यवसाय जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों के सम्मान में एक शानदार चैरिटी स्वागत समारोह और रात्रिभोज की मेजबानी करेगा ।

भारत में शाही मेहमानों की प्रथम संध्या के अवसर पर उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ ही, इस स्वागत समारोह से जुटाए गए धन का उपयोग तीन संगठनों के लिए किया जाएगा, जो मुंबई तथा भारत भर के वंचित समाज के बच्चों के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, ये संगठन हैं- चाइल्डलाइन इंडिया, मैजिक बस तथा डोर स्टेप स्कूल, इंडिया।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डॉमिनिक एस्क्विथ केसीएमजी, ने कहा:

रॉयल हाइनेसेस सिनेमा के क्षेत्र में भारत के उल्लेखनीय योगदान की सराहना के इस अवसर पर अपनी उपस्थिति, तथा फिल्म, खेल और व्यवसाय के क्षेत्रों में मुंबई के कुछ बेहद प्रभावशाली लोगों से मुलाकात के अवसर पर बेहद प्रसन्नता हैं।

ड्यूक और डचेज़ वंचित तबके से आने वाले बच्चों के कल्याण को प्रोत्साहित करनेवाले तथा उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सहायक प्रयासों के प्रति खासतौर से व्यक्तिगत अभिरुचि रखते हैं। उन्हें खुशी है कि इस आयोजन से प्राप्त धनराशि, इन महत्वपूर्ण संगठनों के लिए उनकी भारत यात्रा के अवसर पर एक छोटा सा योगदान होगा।

इस आयोजन का सहयोगी संगठन ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट, जिसके संस्थापक तथा अध्यक्ष प्रिंस ऑफ वेल्स हैं, वंचित समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और अपना जीवन उन्नत बनाने में सक्षम बनानेवाले मूलभूत प्रयासों को सहयोग प्रदान करता है।

मनोज बडाले, अध्यक्ष, द ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट ने कहा:

एचआरएच द प्रिंस ऑफ वेल्स के दक्षिण एशिया में 2005 तथा 2006 में किए गए कई दौरों के फलस्वरूप ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की शुरुआत करने की प्रेरणा प्राप्त हुई थी, और अब जबकि हम अपनी शुरुआत से लगभग दस वर्षों की अवधि पूर्ण करने जा रहे हैं, टीआरएच द ड्यूक एवं द डचेज़ ऑफ कैंब्रिज के साथ अपने कार्य साझा करने का अवसर मिलना हमारे लिए एक सम्मान का विषय है, जिन्होंने भारत के वंचित समाज के बच्चों की सहायता के प्रति इतनी अधिक अभिरुचि प्रदर्शित की है।

ताज पैलेस होटल, मुंबई द्वारा इस आयोजन की मेज़बानी और प्रायोजन किया जा रहा है।

तेजिंदर सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, मुंबई तथा मुख्य प्रबंधक, ताज महल पैलेस, मुंबई ने कहा:

ताज महल पैलेस रॉयल हाइनेस ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज के मुंबई आगमन के अवसर पर उनकी मेजबानी और इस खास अवसर को आयोजित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव करता है। हमारे लिए यह एक असीम प्रसन्नता का विषय है कि हमें बच्चों के लिए काम करने वाले संगठनों के लिए कोष जुटाने के प्रति रॉयल हाइनेस के संकल्प में सहभागी बनने के साथ ही, भारतीय मनोरंजन उद्योग के दिग्गजों से उनकी मुलाकात के निमित्त बनने का अवसर मिला है। हमारा होटल उनके भारत दौरे के अवसर पर ताज का प्रसिद्ध भारतीय आतिथ्य-सत्कार प्रदान कर इसे यादगार बनाने के लिए काम कर रहा है। ताज की ओर से हम शाही दंपत्ति के लिए ताज के अनुभव का वास्तविक आस्वादन प्रदान करते हुए उनके आतिथ्य के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अधिक जानकारी

द ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट

2007 में जबसे ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट का गठन किया गया है, बाल कल्याण इसका एक मूलभूत अंग रहा है। इस क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मुद्दों के समाधान हेतु ट्रस्ट के समेकित प्रयत्नों से, यह दौरा चैरिटी को अपने कुछ आश्चर्यजनक कार्य साझा करने का एक अवसर प्रदान करता है, जिन्हें जमीनी परियोजनाओं के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, और उन्हें इनका समर्थन करने पर गर्व है। चैरिटी के कार्य एचआरएच द प्रिंस ऑफ वेल्स द्वारा स्थापित संकल्पों को साकार कर रहे हैं और इसे द ड्यूक तथा डचेज़ ऑफ कैंब्रिज के साथ साझा करते हुए गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। चैरिटी स्वागत समारोह के आयोजन में सहयोग को उनके समर्थन से ट्रस्ट को दक्षिण एशिया में सर्वाधिक वंचित बच्चों की सहायता के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बेहद जरूरी जागरुकता को प्रोत्साहित करने में सहायता प्राप्त होगी।

इस ट्रस्ट का गठन 2007 में एचआरएच द प्रिंस ऑफ वेल्स द्वारा किया गया था, जिसे उन्होंने दक्षिण एशिया में व्याप्त व्यापक गरीबी और अभाव के लिए कुछ करने के उद्देश्य से स्थापित किया था। उन्होंने ब्रिटिश एशियन प्रवासी समुदाय की उद्यमिता की भावना का आह्वान किया, दूरदर्शी समाजसेवियों को साथ लिया और जमीनी स्तर के प्रयासों को सहयोग प्रदान किया। ट्रस्ट द्वारा वंचित समाज के लोगों को अपना जीवन उन्नत बनाने के लिए उन्हें सशक्त बनाया जाता है।

द ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट का फेसबुक और यूट्यूब पर अनुसरण करें।

यात्रा की जानकारी के लिए हमारा अनुसरण करें:

  • ट्विटर @UKinIndia #RoyalVisitIndia #RoyalVisitBhutan
  • फोटो के लिए: फ्लिकर
  • व्हाट्सप्प: ‘हैल्लो’ भेजें +91-9654141882 और नंबर सेव करें

मीडिया प्रश्नों के लिए संपर्क करें:

किटी तवकलेय
प्रेस एवं संचार
ब्रिटिश उच्चायोग , चाणक्यपुरी
नई दिल्ली, 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: किटी तवकलेय

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 7 April 2016