विश्व की समाचार कथा

गुड़गाँव में प्रथम ब्रिटेन-भारत व्यापार केन्द्र का उद्‍घाटन

आज गुड़गाँव में प्रथम ब्रिटेन-भारत व्यापार केन्द्र का उद्घाटन किया गया।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Business is GREAT Britain

11 ब्रिटिश वाणिज्यिक निकायों के प्रतिनिधियों के साथ ब्रिटेन के वाणिज्य एवं निवेश राज्य मंत्री लॉर्ड ग्रीन यहां आए और इस व्यापार केन्द्र का उद्‍घाटन किया।

लॉर्ड ग्रीन, हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और ब्रिटेन-भारत बिज़नेस काउंसिल की अध्यक्ष पैट्रिशिया हेविट ने दीप प्रज्ज्वलन समारोह में भाग लिया जिसमें व्यवसाय जगत की प्रमुख ब्रिटिश एवं भारतीय हस्तियां एवं नीति निर्माता उपस्थित थे। यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) एवं ब्रिटिश बिज़नेस ग्रुप (बीबीजी) ने इस प्रयास को समर्थन दिया जिससे ब्रिटिश कंपनियों खासकर छोटे और मंझोले आकार के उद्यमों (एसएमई) को लाभ होगा जो भारत में कम-जोखिम, कम लागत के साथ अपना काम शुरू कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा नवंबर में इस घोषणा के बाद कि ‘ब्रिटेन के विदेश व्यवसाय को मिलने वाली सहायता को समुन्नत करने हेतु ब्रिटेन लॉर्ड ग्रीन द्वारा तैयार किए गए उपायों का अनुसरण करेगा’ यह पहला अवसर है जब किसी उभरते हुए प्रमुख बाजार में ऐसे केन्द्र की स्थापना की गई है।

वाणिज्य एवं निवेश राज्य मंत्री लॉर्ड ग्रीन:

आज गुड़गाँव में पहले ब्रिटेन-भारत व्यापार केन्द्र का उद्घाटन के अवसर पर यहां आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।

यह प्रयास मेरे मन के बहुत करीब है। यह केन्द्र ब्रिटेन के छोटे और मंझोले आकार के उद्यमों को भारत में अधिक मजबूती से स्थापित ब्रिटिश व्यवसायों के साथ अधिक निकटतापूर्वक काम करने में सहायता प्रदान करेगा और विशाल संभावनाओं वाले भारतीय बाजार में पूंजी जुटाने में मदद करेगा।

भारत भर में फैले हुए इस तरह के केन्द्रों का नेटवर्क दोनों देशों में समृद्धि लाने में योगदान करने वाली ब्रिटिश कंपनियों की संख्या में इजाफा करने में सहायता करेगा।

पैट्रिशिया हेविट, अध्यक्ष यूकेआईबीसी के शब्दों में :

मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हम संपूर्ण भारत में ऐसे छह केन्द्रों के नेटवर्क की योजना के पहले केन्द्र की शुरुआत कर रहे हैं। इसे यूकेटीआई तथा भारत में काम करने वाले ब्रिटिश बिज़नेस समूह के साथ मिलकर यूकेआईबीसी द्वारा चलाया जाएगा। पहली बार भारतीय बाजार में प्रवेश के इच्छुक एसएमई पर विशेष ध्यान देते हुए इस तरह के हर केन्द्र द्वारा परामर्श तथा बाजार में प्रवेश हेतु उपयोगी अन्य सेवाओं के साथ-साथ बैठक, प्रशिक्षण, नेटवर्किंग और सम्मेलन के लिए स्थान मुहैया कराया जाएगा।

विशेष जानकारी:

  • ब्रिटेन भारत व्यापार केन्द्र: केन्द्र के पास गुड़गाँव स्थित साइबर सिटी के इनफिनिटी टावर्स में 7,200 वर्गफीट स्थान है और यह भारत के महत्वपूर्ण उत्तर केन्द्रीय आर्थिक क्षेत्र के अंदर “हब” के रूप में काम करेगा। हमारे पास केन्द्रीय दिल्ली के कनाट प्लेस में 600 वर्ग फीट का “स्पोक” क्षेत्र भी है। ऐसे केन्द्रों का उद्देश्य है ब्रिटिश उद्यमों को मिलने वाले गुणात्मक एवं मात्रात्मक सहयोग को समुन्नत करना, खास कर एसएमई के लिए, जो भारतीय बाजार में प्रवेश करना या यहां अपना विस्तार करना चाहते हैं।

  • ब्रिटिश भारत बिज़नेस काउंसिल (यूकेआईबीसी) व्यवसायिक नेतृत्व वाला वह प्रमुख संगठन है जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वाणिज्य और निवेश को बढ़ावा देने की भूमिका निभाता है। इसका उद्देश्य है व्यवसाय का व्यवसाय से संवाद करने की सुविधा मुहैया कर ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार बढ़ाना। मुक्त व्यापार और निवेश के फलने-फूलने में सहायक वातावरण के निर्माण और पोषण की दिशा में यूकेआईबीसी प्रभावी भूमिका निभाता है। भागीदारी की सुविधा और प्रभावशाली कॉरपोरेट एवं निजी सदस्यों के व्यापक नेटवर्क के जरिए यूकेआईबीसी भारत में पैदा हो रहे अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने हेतु ब्रिटिश कंपनियों के लिए जरूरी संसाधन, जानकारी और आधारभूत संरचना संबंधी सहायता उपलब्ध कराता है।

  • व्यापार प्रतिनिधि: प्रतिनिधियों में शामिल हैं एयरोस्पेस डिफेंस एंड सिक्युरिटी ग्रुप (एडीएस), एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज (एबीएचआई), ब्रिटिश चेम्बर ऑफ कॉमर्स (बीसीसी), ब्रिटिश एक्सपर्टीज, इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ईआईए), फेडरेशन ऑफ स्मॉल बिजनस (एफएसबी), इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी), इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सपोर्ट (आईओई), इंटरनेशनल विजुअल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन (आईवीसीए), रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड सर्वेयर्स (आरआईसीएस) तथा सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (एसएमएमटी) के सदस्य।

  • यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) ब्रिटिश सरकार का वह विभाग है जो ब्रिटेन आधारित कंपनियों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफल होने में सहायता करता है। हम विदेशी कंपनियों को ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में उच्च स्तरीय निवेश करने में भी सहायता प्रदान करते हैं जिसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफलता हासिल करने हेतु यूरोप में सर्वोत्तम माना जाता है। यूकेटीआई ब्रिटेन में, और दुनिया भर के ब्रिटिश दूतावासों एवं अन्य राजनयिक कार्यालयों के विशेषज्ञों के अपने व्यापक नेटवर्क के जरिए विशेषज्ञता और संपर्क मुहैया करता है। हम कंपनियों को विश्व स्तर पर सफल होने के लिए जरूरी साधन उपलब्ध कराते हैं।

प्रकाशित 19 September 2013