विश्व की समाचार कथा

सहयोग का उत्सव – आरसीयूके इंडिया के 5 वर्ष

विज्ञान, शोध और अन्वेषण के क्षेत्र में ब्रिटेन तथा भारत की लंबे समय से स्थापित संबंधों पर एक फिल्म।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
RCUK India

भारत और ब्रिटेन के बीच विज्ञान, शोध तथा अन्वेषण के क्षेत्र में लंबे समय से संबंध स्थापित रहे हैं, तथा इन संबंधों को बढ़ाने में आरसीयूके की एक मुख्य भूमिका रही है। गत पांच वर्षों में इस सहयोग में उल्लेखनीय तरीके से वृद्धि हुई है और संयुक्त रूप से स्थापित शोध कार्यक्रमों को 10 लाख पाउंड से बढ़ाकर 15 करोड़ पाउंड के स्तर तक पहुंचाने की महान सफलता हासिल की गई है।

हमने नए उत्पाद, सेवाओं की अभिकल्पना; तथा भारत तथा ब्रिटेन दोनों के लिए समान रूप से लाभदायक नई जानकारियों के निर्माण के लिए शोध कार्यक्रमों की स्थापना की है, जिसके परिणामस्वरूप समान रूप से स्थापित अनेक कार्यक्रमों में एक, शोध-सहयोग पर बल दिया गया है।

आरसीयूके भारत ने, 90 से ज्यादा औद्योगिक सहयोगियों को सम्मिलित करते हुए 80 से अधिक उच्च-स्तरीय तथा उच्च-प्रभाव वाली शोध परियोजनाओं की प्रभावशाली श्रेणियों को सुविधा उपलब्ध कराई है।

सम्मिलित रूप से सहमत प्राथमिकता के क्षेत्रों पर केंद्रित उच्चस्तरीय शोध के क्षेत्र में भारत के साथ एक सुदृढ़ तथा रणनैतिक सहभागिता विकसित करने के लिए आरसीयूके इंडिया पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

नवंबर 2013 का यह उत्सव अवसर भारत तथा ब्रिटेन की शोध सहभागिता की एक शानदार प्रस्तुति है; जिसे संभव करने में भारत तथा ब्रिटेन दोनों ओर के महत्वपूर्ण सहभागियों, यथा- शोधकर्ता, स्थापनाकर्ता- अभिकरण, नीति निर्माताओं तथा सरकार के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

प्रकाशित 24 February 2014