विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश वीजा अब पांच कदमों की दूरी पर

यूके वीजा वीजा & इमिग्रेशन ने ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को लक्ष्य करते हुए एक नया वीडियो जारी किया है।

visa

पहली बार ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को यह आश्वस्त करने के लिए कि वीजा प्रक्रिया बिल्कुल सरल और सीधी है, यूके वीजा वीजा & इमिग्रेशन (यूकेवीआई) ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें वीजा हासिल करने हेतु ऑन लाइन फॉर्म भरने से लेकर वीजा आवेदन केंद्र पर अंगुलियों की छाप देने तक की संपूर्ण प्रकिया का वर्णन किया गया है।

ब्रिटेन आने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है : नवीनतम वीजा आंकड़े बताते हैं कि भारतीय नागरिकों की विजिट वीजा की सालाना 15% वृद्धि दर है। जून 2015 में समाप्त हुए साल में भारतीय नागरिकों को 3,55,000 वीजा प्रदान किए गए और ब्रिटेन आने के लिए वीजा आवेदन करने वालों भारतीयों में से 91% को वीजा मिले।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन केसीएमजी ने कहा:

वीजा के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए हमारी वीजा प्रणाली को यथासंभव सरल और सीधी बनाई गई है। यह वीडियो ब्रिटिश वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीजा सेवा को अधिक त्वरित और आसान बनाने के हमारे प्रयासों का एक उदाहरण है।

भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन में हार्दिक स्वागत है और हम चाहते हैं कि उनकी संख्या लगातार बढ़ती रहे। भारतीय यात्रियों से न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचता है (पिछले साल उन्होंने ब्रिटेन में 44.4 करोड़ पाउंड व्यय किया) बल्कि वे जब भारत लौटते हैं तो अपने साथ ब्रिटेन के मधुर यादें भी साथ लेकर जाते हैं जिनसे हमारे दोनों देशों के बीच संबंध को व्यापक और मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

Are you thinking of travelling to the UK?

अधिक जानकारी:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: Natasha Woollcombe

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 21 September 2015