भाषण

वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में आलोक शर्मा का भाषण

मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में एशिया और प्रशांत महाक्षेत्र मंत्री और सांसद आलोक शर्मा का संभाषण

Minister Sharma

माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान जी, माननीय वित्त मंत्री श्री जेटली जी, माननीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री प्रसाद जी, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री तोमर जी, माननीय राज्य उद्योग मंत्री श्री शुक्ल जी, मंत्रीगण, महामहिम, पदाधिकारीगण और विशिष्ट अतिथिगण। नमस्ते।

मैं यहां मध्य प्रदेश आकर और इंदौर में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में आपसे जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे इस बात से खुशी है कि ब्रिटेन इस शिखर सम्मेलन में एक सहयोगी राष्ट्र है और मैं माननीय मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को इस आयोजन और उन सभी सकारात्मक विकास, जिनके बारे में हमने सुना, को सार्थक करने पर बधाई देता हूं।

आपके देश में मेरी यात्रा दोनों महान देशों के बीच के संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु पर पहुंची है।

पिछले वर्ष नवम्बर में हमने लंदन में आपके प्रधानमंत्री का स्वागत किया था। वह एक शानदार यात्रा थी जिसकी कई यादें हमारी यादों में रच बस गई हैं। पार्लियामेंट स्क्वायर में गांधीजी की प्रतिमा देखने पहुंचे मोदी, रेड एरोज द्वारा भारतीय ध्वज के रंगों की प्रदर्शनी करते हुए उड़ान और बेशक वेमब्ली का माहौल, जहां हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान देने पहुंचे थे। इस यात्रा ने एक महत्वकांक्षी एजेंडे का लक्ष्य स्थापित किया और एक सामरिक भागीदारी की तरह ही इसमें सभी पहलुओं को शामिल किया गया।

उस यात्रा के लगभग एक साल बाद मेरी प्रधानमंत्री थेरेसा मे भारत की यात्रा पर आएंगी। पद ग्रहण के बाद यूरोप से बाहर यह उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि वह व्यक्तिगत तौर पर और मेरी पूरी सरकार भारत से संबंधों को कितना महत्व देते हैं।

प्रधानमंत्री मे और प्रधानमंत्री मोदी 7 नवम्बर को नई दिल्ली में टेक समिट का उद्घाटन करेंगे। वे अपने साथ संपूर्ण ब्रिटेन से लघु और मध्यम उद्योगों (एसएमई) का एक बड़ा दल साथ लाएंगी और ब्रिटेन की कम्पनियों और सीईओ के उससे भी बड़े दल से जुड़ेंगी, जो ब्रिटेन के अग्रणी होने के तथ्य को दर्शाएंगे और साथ ही किस तरह वह आधुनिक प्रौद्योगिकी और डिजाइन में अग्रणी है। यह आयोजन दोनों देशों के नवोन्मेष का एक अद्भुत प्रदर्शन होगा, जिसमें अधिकतर उत्पाद दोनों देशों के बीच साझेदारी का ही नतीजा होंगे।

यह अवसर हमारे संबंधों की आधुनिक वास्तविकता का प्रतीक होगा: ऐसा रिश्ता जिसकी जड़ें ऐतिहासिक होने के बावजूद दूरदर्शी हैं, वह जो एक सच्ची साझेदारी है, जो भविष्य में मजबूत होती जाएगी।

मेरे जैसे 1.5 मिलियन परिवारों का ब्रिटेन से गहरा रिश्ता बंधा है, जिन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है।

मेरे पिताजी ने अनुभव और अपने भविष्य की तलाश में 50 वर्ष पहले भारत छोड़ दिया था।

और अब जब भी मैं अपनी दोनों युवा बेटियों को यह पूछता हूं कि वे भविष्य में ब्रिटेन के बाहर कहां अनुभव हासिल करना चाहेंगी तो हम हमेशा भारत की ही चर्चा करते हैं। यह उनके पूवर्जों की भूमि है। यह देश है महान आशावाद, अद्भुत अवसरों और वास्तविक रूप से स्पष्टता का।

हमारे परिवार के लिए दोनों देशों के बीच एक गहरे, जीवंत और स्थाई रिश्ते का प्रतीक साबित करने में परिस्थियां पहले के ही समान हो गई हैं।

माननीय मुख्यमंत्री, मैं यहां आपके साथ उपस्थित होकर प्रसन्न हूं, और मेरी यह यात्रा आपकी अत्यंत सफल लंदन यात्रा के तुरंत बाद आयोजित हो रही है।

माननीय मुख्यमंत्री, आपने मेरी सहकर्मी अंतराष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल से मुलाकात की है जिनके साथ आपने राज्य के प्रति अपनी प्राथमिकताओं जैसे स्मार्ट शहर, कौशल, अक्षय ऊर्जा और नए स्टार्ट- अप की चर्चा की है। हम उस यात्रा पर आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए कई विचारों पर सहयोग की ओर देख रहे हैं।

आपने ब्रिटेन के निवेशकों और व्यापारियों के समूह से भी मुलाकात की है (जिनका संयुक्त राजस्व 65 बिलियन पाउंड सालाना है) जिनके समक्ष आपने अपने गतिशील राज्य में मौजूद रोमांचक अवसरों का आकर्षक और प्रभावशाली विवरण प्रस्तुत किया है। मैं विशेष रूप से इस बात से प्रसन्न हूं कि आप स्वयं लंदन के अद्भुत उत्थान और पुनर्विकास के साक्षी बने हैं जो ब्रिटेन के वैश्विक स्वरूप को दर्शाता है-जो आने वाले वर्षों में और गतिशील भूमिका दिए जाने पर अधिक स्पष्ट हो जाएगा। ग्लोबल ब्रिटेन, व्यापार के लिए उन्मुक्त।

ब्रिटेन का भारत और आपके राज्य मध्यप्रदेश से एक दीर्घकालिक रिश्ता है। लेकिन इसके भविष्य में भी इसी तरह बने रहने की उम्मीद है। हम साथ मिलकर दोनोँ देशों में पहले और अधिक मजबूत और समृद्ध अर्थव्यवस्थाएं प्रदान करेंगे।

मेरे साथ आज यहां ब्रिटेन की 28 प्रमुख कम्पनियां हैं जो हमारे साझा लक्ष्य को सार्थक करने मे मदद करेंगी।

ब्रिटेन और भारत के बीच की आर्थिक साझेदारी वास्तव में सफलता की एक गाथा है। इस सदी की शुरुआत से ब्रिटेन से अधिक किसी और जी20 देश ने भारत में निवेश नहीं किया है। उसी तरह ब्रिटेन में सभी आकार की 800 भारतीय कम्पनियों के संचालन के कारण, भारत मेरे देश में आवक निवेश का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत है। हम एक दूसरे के देशों में रोजगार, निवेश और समृद्धि लाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व से भारत में निर्माण का अनुरोध किया है:ब्रिटेन भारत में सबसे बड़ा निर्माता है और हमें इस बात पर गर्व है! निस्संदेह हम भारत में केवल निर्माण ही नहीं करते, हम रूपरेखा और विकास दोनों ही भारत में करते हैं।

लेकिन यह केवल एकतरफा राह नहीं है: ब्रिटेन में भारत दूसरा सबसे बड़ा रोजगार निर्माता है और हमारा तीसरा सबसे बड़ा निवेशक भी। निश्चित ही भारत संयुक्त रूप से संपूर्ण यूरोपीय संघ से अधिक ब्रिटेन में निवेश करता है।

और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन और भारत जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, वैश्विक महामारी का खतरा, गंभीर संगठित अपराध जैसी साझा चुनौतियों का सामना करने में संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे। भविष्य में ब्रिटेन विश्व पटल पर अधिक सक्रिय, अधिक साहसिक और अधिक ऊर्जावान हो जाएगा। हमारी इन महत्वकांक्षाओं में भारत एक नैसर्गिक सहयोगी है। हम एक साथ और अधिक कार्य कर सकते हैं और हम ऐसा अवश्य करेंगे।

मुख्यमंत्री, आमंत्रित अतिथियो और मित्रों का आभार। मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं जिसमें मेरा देश भी सहयोगी है।

21वीं सदी एशिया की सदी साबित होगी। और यह सदी भारत के नाम होगी। मध्यप्रदेश जैसे गतिशील राज्यों का धन्यवाद।

इसलिए मैं आपको और मध्यप्रदेश के सभी लोगों को एक उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। और मैं आपको अपने देश ब्रिटेन के प्रमुख भागीदार बने रहने की प्रतिबद्धता भी देता हूं।

आगे की जानकारी

Media enquiries

For journalists

ईमेल newsdesk@fco.gov.uk

प्रकाशित 24 October 2016