Sanjay Wadvani OBE

जीवनी

संजय वाधवानी ओबीई Sanjay Wadvani ब्रिटिश उप उच्‍चायुक्‍त, पूर्वी भारत संजय वाधवानी वाहक कूटनीतिक हैं जिन्‍होंने विदेश तथा राष्‍ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) जुलाई 1987 में ज्‍वाईन किया। 17 जुलाई 2009 को संजय पूर्वी भारत के लिए ब्रिटिश उप उच्‍चायुक्‍त के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए अपने जन्‍मस्‍थल शहर कोलकाता आए। चीन, मध्‍य पूर्व और दक्षिण अमेरिका में अनेक विदेशी पदों पर उनका व्‍यापक अनुभव रहा है, साथ ही विदेशों में ब्रिटिश कूटनीतिक पदों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्‍न मुख्‍य सेवाओं में उनकी व्‍यापक भूमिका की पृष्‍ठभूमि रही है।

संजय ने हाल ही में एफसीओ नीतिगत टीम के प्रमुख के रूप में अपने तीन वर्ष पूरे किए हैं जिसने चीन के साथ यूके के रणनीतिक तालमेल में भूमिका निभाई। इसमें विविध वैश्विक और बहुपक्षीय मसलों पर कार्य करना, यूके सरकार की ओर से निकट सह-समन्‍वय और ईयू नीति में योगदान शामिल रहे।

इसके पूर्व, गुआंगझोऊ में ब्रिटिश कांसुलेट-जनरल के रूप में अपनी नियुक्ति के दौरान वे पद की सेवाओं के दैनिक प्रबंधन हेतु उत्‍तरदायी थे, जिनमें 2003 में सार्स बीमारी के प्रसार के दौरान यूके कांसुलर की सफल प्रतिक्रिया भी शामिल थी, जिसकी की शुरूआत गुआंगझोऊ से हुई थी। संजय ने व्‍यापार और निवेश टीम का भी संचालन किया जिसने अनेकों ब्रिटिश कारोबारियों की मदद दक्षिणी चीन में बाजार विकसित करने में की और प्रमुख चीनी कंपनियों द्वारा यूके में निवेश किए जाने में मदद की। सेंटियागो में उन्‍होंने एक द्विभाषी ऑन-लाईन सर्च इंजन का विकास किया जिसका लक्ष्‍य यूके और चिली की कंपनियों को आपसी व्‍यापार अधिक सहजता से करने में सहायता करना था और पर्यावरणीय तथा स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के क्षेत्रों में यूके कंपनियों के लिए अवसरों के लक्ष्‍य निर्धारण में मदद की।

एफसीओ में संजय को व्‍यापक कारपोरेट अनुभव रहा है, उप-सहारा अफ्रीकी क्षेत्र में यूके के पदों की आउटसोर्सिंग से संबंधित एक पॉयलट परियोजना की पृष्टभूमि में चालक शक्तियों में वे एक रहे, साथ ही उस महाद्वीप में छोटे यूके पदों के लिए सरकार की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम फंडों का अधिक कुशल लक्ष्‍य निर्धारण करने में भूमिका निभाई।

संजय की अभिरूचियां यात्रा, थिएटर और सिनेमा तथा पढ़ने में हैं। वह एक स्‍फूर्तिवान खिलाड़ी हैं हालांकि इन दिनों वे खेलों में भाग लेने के बजाय देखना पसंद करते हैं, फिर भी उन्‍हें तैराकी और टेनिस खेलना अभी भी खासा पसंद है और खेल संबंधी अनुशासन को अपने जीवन में उतारने का उन्‍होंने प्रयास किया है। न्‍यू ईयर्स ऑनर्स 2007 में उन्‍हें एक ओबीई से पुरूस्‍कृत किया गया।

कैरियर:

  • 2009 उपउच्‍चायुक्‍त (पूर्वी भारत) कोलकाता;
  • 2006-2009 हेड ऑफ चाईना, (एक्‍सटर्नल) पॉलिसी टीम, एफसीओ, लंदन;
  • 2002-2005 डिप्‍टी कांसुल जनरल तथा प्रमुख, व्‍यापार एवं निवेश, ब्रिटिश कांसुलेट जनरल, गुआंगझोऊ;
  • 1998-2002 ब्रिटिश दूतावास, सेंटियागो;
  • 1995-1998 अफ्रीका तथा कॉमनवेल्‍थ कमांड, एफसीओ, लंदन;
  • 1991-1994 ब्रिटिश दूतावास, दमास्‍कस;
  • 1989-1991 ब्रिटिश दूतावास, बीजिंग;
  • 1987-1988 हांग कांग विभाग, एफसीओ, लंदन

सरकार में पिछली भूमिकाएं

  • British Ambassador to Turkmenistan
  • ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कोलकाता

घोषणाएं