विश्व की समाचार कथा

यूके ने विदेशी नागरिकों के लिए की वीज़ा राहत घोषणा

यूके ने सभी विदेशी नागरिकों की वीज़ा अवधि 31 मई तक बढ़ा देने की घोषणा की हैI

कोवीड-19 वैश्विक महामारी की वजह से, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे विश्व में विशेष रूप से यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई हैI वीज़ा की अवधि बढ़ाने से ऐसे विदेशी यात्रियों को मदद मिलेगी जो यात्रा प्रतिबन्ध के कारण अपने घर लौटने में असमर्थ हैI

यूके में ऐसे व्यक्ति जिन की वीज़ा अवधि 24 जनवरी को समाप्त हो गई थी वे CIH@homeoffice.gov.uk, पर मेल करें जिसके बाद उनकी वीज़ा अवधि 31 मई तक बढ़ा दी जाएगी I इस समयक्रम को समीक्षा के लिए रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकेI यूके अस्थाई तौर पर देश के अंदर विभिन्न स्विचिंग प्रावधानों का विस्तार भी कर रहा है जिसमें ऐसे व्यक्ति जो कि छात्र तथा टियर-4 वीज़ा श्रेणी के अंतर्गत है वह टियर-2 में सामान्य कामगार श्रेणी में अपना वर्ग बदल सकते हैं, जब तक वह यूके में मौजूद हैI

गृह सचिव प्रीति पटेल ने कहा:

यूके लोगों के स्वास्थ्य तथा हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है इसलिए मौजूदा स्थिति के नियंत्रण से बहार होने के कारण किसी भी व्यक्ति को दण्डित नहीं किया जाएगाI अवधी बढ़ाने का उद्देश्य लोगों को मानसिक शांति देना है तथा महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े हुए लोगो की मदद करना हैI

भारत में कार्यकारी उच्चायुक्त जैन थॉम्पसन ने कहा:

मैं इस बात से अवगत हूं कि यह समय यात्रियों के लिए कितना कठिन है जो इस परिस्थिति में घर नहीं लौट पा रहे हैं I इस घोषणा से मैं आशा करती हूं कि यूके में रहने वाले भारत नागरिकों को आश्वासन मिलेगा I अलग रूप से, भारत में मौजूद मैं और मेरा स्टाफ रात – दिन काम में जुटे हुए हैं ताकि यहाँ पर रहने वाले यूके नागरिको की हम पूरी तरह से मदद कर सकें I

अन्य जानकारी

यूके में रहने वाले भारतीय नागरिको के लिए

ऐसे व्यक्ति जो यूके में है और जिन की वीज़ा अवधि 24 जनवरी को समाप्त हो गई थी वे CIH@homeoffice.gov.uk पर मेल कर सकते हैं I ई-मेल में इस बात का वर्णन करना होगा कि वह किस परिस्थिति में अपने घर नहीं जा सकते तथा उनका नाम, पहले ज़ारी किया गया वीजा रेफरेंस नंबर I किसी भी सवाल के लिए फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संबंध स्थापित किया जा सकता है: 0800 678 1767 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक)।

ब्रिटिश नागरिक जो भारत में हैं

भारत सरकार ने यह घोषणा की है कि सभी विदेशी यात्रियों की वीजा अवधि को 15 अप्रैल के मध्य रात्रि तक बढ़ा दिया गया है इसके लिए उन्हें विदेशी पंजीयन कार्यालय में आवेदन देना होगाI

हम सभी ब्रिटिश नागरिकों से निवेदन करते हैं की हमारे द्वारा ज़ारी की गयी यात्रा सलाह को पढ़े तथा नई सूचना के लिए सोशल मीडिया चैनल्स से जुड़े रहे I तत्काल मदद के लिए दूतावास के नंबर पर कॉल कर सकते हैं:

  • नई दिल्ली : + 91(11)2419 2100
  • चेन्नई: + 91 (44) 42192151
  • मुंबई: + 91 (22) 6650 2222

हम ऐसे ब्रिटिश नागरिकों से जानकारी भी इकट्ठा कर रहे हैं जो यूके वापस जाना चाहते हैं तथा हम यह समझना चाहते हैं ऐसे व्यक्तियों को हम कैसे मदद कर सकते हैं जब यूके के लिए वाणिज्यिक उड़ान उपलब्ध होंगीI

कृपया अपना नाम, उम्र, जन्मतिथि, पासपोर्ट संख्या, वीज़ा की स्थिति, आगमन की तिथि तथा वापस जाने की प्लांड तिथि, संपर्क करने का स्थान तथा कोई विशेष परिस्थित्ति (जैसे की कोई बिमारी) Conqry.Newdelhi@fco.gov.uk पर ईमेल करेंI

मीडिया

मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:

सैली हेडली,
प्रमुख - प्रेस तथा संचार,
ब्रिटिश उच्च आयोग
चाणक्यपुरी,नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: -24192100; फैक्स:24192400

मेल: BHC Media Delhi

हमें फॉलो करें: Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Youtube, Eventbrite and Blogs

प्रकाशित 25 March 2020