विश्व की समाचार कथा

एग्रीटेक्स 2017 में ब्रिटेन का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल

यूके के डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल ट्रेड इंडिया द्वारा 7 से 9 सितंबर तक हैदराबाद के सम्मेलन में एक व्यवसाय प्रतिनिधिमंडल लाया जा रहा है।

Agritex 2017

ब्रिटेन कृषि, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भारत के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, एग्रीटेक्स 2017 के 5वें संस्करण का कंट्री पार्टनर है।

इसमें भाग लेने वाली 13 नवाचार ब्रिटिश कंपनियां निम्नलिखित क्षेत्र से हैं:

  • जंतु विज्ञान
  • जल संरक्षण
  • सिलो स्टोरेज सिस्टम
  • जैविक खेती
  • कृषि विपणन संचार
  • टिकाऊ पैकेजिंग तकनीक
  • कृषि कौशल और प्रशिक्षण
  • कोल्ड चेन तकनीक
  • स्मार्ट एग्रीकल्चर

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, हैदराबाद एंड्रयू फ्लेमिंग ने कहा,

कृषि भारत में ब्रिटेन सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है और हमारा व्यापार प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन के कृषि उद्योग द्वारा पेश किए जाने वाली सबसे अच्छी तकनीक को प्रदर्शित कर रहा है। इन कंपनियों द्वारा नवाचार और व्यवसाय के संयोजन की पेशकश की जा रही है जिससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा को बदला जा सकता है।

साइंस, बिग डेटा और प्रौद्योगिकी से कृषि की सूरत बदल रही है। खाद्य उद्योग की वैश्विक चुनौती में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर ऐसे बदलाव आवश्यक हैं। खाद्य और खेती-बाड़ी प्रणाली के लिए नए दृष्टिकोण को पेश करते हुए ब्रिटेन अब कृषि प्रौद्योगिकी में सबसे आगे पहुंच गया है।

मैं भारतीय व्यवसाय और एग्री-टेक में दिलचस्पी रखने वाले अन्य लोगों को यूके पवेलियन में आने और डिस्प्ले में लगे शानदार प्रौद्योगिकी और नवाचार की खोज करने के लिए आमंत्रित करता हूं। हैदराबाद में आयी हुई ब्रिटेन की सभी कंपनियां भारत में व्यवसायिक साझेदारी स्थापित करने की इच्छा से आयी हैं और इस हफ्ते इन्हें जानने और शुरू करने का सबसे उपयुक्त अवसर है।

एग्रीटेक्स 2017 के उद्घाटन समारोह में तेलंगाना के कृषि मंत्री पोचरम श्रीनिवास रेड्डी, आईटी मंत्री के टी राम राव और प्रधान सचिव (कृषि) सी पार्थसारथी मौजूद रहेंगे।

वे यूके पवेलियन जाकर प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे। ट्रेड शो के साथ आयोजित कॉन्फ्रेंस में यूके के विशेषज्ञों और कंपनियों द्वारा एग्रीकल्चर, वॉटर इफिशिएंसी, डेयरी फॉर्मिंग टेक्नोलॉजी, एक्वाकल्चर और फूड प्रोसेसिंग नवाचार में अपनी विशेषज्ञता और सर्वोत्तम क्रिया प्रणाली की जानकारी दी जाएगी।

दुनिया भर में उपयोग होने वाली तकनीक में कई नए बदलाव के साथ कृषि क्रांति में योगदान करके ब्रिटेन के पास दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कृषि प्रौद्योगिकी में से एक है।

यूके के एग्री-टेक विशेषज्ञ साइमन डोहेर्टी ने कहा:

हैदराबाद के एग्रीटेक्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए भारत आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हम ब्रिटेन के एग्री-टेक सेक्टर से कई शानदार कंपनियों और प्रशिक्षण प्रदाताओं की रेंज को पेश कर रहे हैं; जिनके द्वारा चेन एनालिसिस की सप्लाई के लिए, स्टोरेज व डिस्ट्रिब्यूशन सॉल्यूशन के लिए, ग्रेन प्रोसेसिंग के लिए लाइवस्टॉक जेनेटिक्स और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट के माध्यम से वॉटर कंजर्वेशन और प्लांट न्यूट्रिशन में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की पेशकश की जा रही है।

यूके एग्री-टेक ऑफर को इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन के लिए बनाया गया है और इसको ध्यान में रखते हुए हमारे लिए इनोवेशन युक्त साझेदारी को विकसित करने के साथ उन अनोखे इनोवेशन में निवेश करके अधिकतम लाभ प्राप्त करने के बारे में प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान करना बेहद आवश्यक है।

यूके ने पहले भी 2016 में आयोजित इंडिया-यूके समिट और एग्रो-टेक इंडिया में प्रमुख एग्री-टेक प्रतिनिधिमंडल भेजा था जिससे ब्रिटिश कंपनियों को भारत में साझेदारी और निवेश करने में मदद मिली थी।

दुनिया की प्रमुख पोल्ट्री ब्रीडिंग कंपनियों में से एक ब्रिटेन की एविएजन कंपनी के पास तमिलनाडु में उत्पादन सुविधा है और भारतीय पोल्ट्री फार्मर्स को अपनी आय बढ़ाने के लिए वे बेहतर ग्रैंड-पैरेंट पेडग्री लाइंस के माध्यम से मदद कर रहे हैं।

ब्रिटेन की एक अन्य कंपनी जीनस एबीएस ने पहले से ही महाराष्ट्र में अत्याधुनिक बोवाइन जेनेटिक्स फेसिलिटी की स्थापना की है और उनके द्वारा अब भारत में अपने अत्याधुनिक सेक्स्ड सीमेन टेक्नोलॉजी की शुरुआत की जा रही है।

आगे की जानकारी:

एग्रीटेक्स इंडिया 2017 में भाग लेने वाली यूके की कंपनियाँ निम्नलिखित हैं:

*आर्ड्रा सिस्टम्स लिमिटेड * एग्रो मैवेंस लिमिटेड * बेंटल रोडलैंड्स स्टोरेज सिस्टम लिमिटेड * चेस ऑर्गेनिक्स यूके * कॉटनकनेक्ट दक्षिण एशिया प्राइवेट लिमिटेड * डौग मैरियट एसोसिएट्स लिमिटेड * जी शेफर्ड एनिमल हेल्थ * किसानहब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड * नेशनल सेंटर फॉर प्रिसिजन फार्मिंग (एनसीपीएफ) * नेक्सटेक्स लिमिटेड 16 * रिचर्डसन मिलिंग यूके लिमिटेड * आरवीजे एग्रीबिजनेस एकेडमी लिमिटेड * यूके टेक्नोलॉजी फॉर एग्रीकल्चर एंड जेनेटिक्स

मीडिया

अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें

स्टुअर्ट एडम, हेड,
प्रेस एवं कम्युनिकेशन्स, ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021,
टेलीफोन: 24192100; फैक्स: 24192400

मेलः जागोरी धर.

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Youtube, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 6 September 2017