ग्रेट निबंध प्रतियोगिता
ब्रिटिश उच्चायोग, ऐमिटी यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग कर एक ग्रेट निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है।

इस प्रतियोगिता का विजेता हमारे ग्रेट डिबेट विजेताओं के साथ शामिल होंगे और यूके के एक हफ्ते की प्रायोजित यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा उनके लिए यूके की कलाओं, वाणिज्य, इतिहास तथा राजनीति को समझने का एक यादगार मौका होगी।
इस प्रतियोगिता तथा अध्ययन भ्रमण का लक्ष्य है, विजेता छात्र को यूके के समाज की झलक लेने का मौका उपलब्ध कराना तथा उन्हें बहु-सांस्कृतिक ब्रिटेन के विभिन्न आयामों से अवगत करवाना।
सेमी-फाइनल्स के लिए, 18 जनवरी 2016 को एमिटी यूनिवर्सिटी में मौके पर ही निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। दिल्ली-एनसीआर के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को एमिटी यूनिवर्सिटी होस्टल्स में निःशुल्क आवास दिया जाएगा।
ग्रांड फिनाले का आयोजन 19 जनवरी 2016, मंगलवार को ऐमिटी यूनिवर्सिटी में किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया डॉ. अल्पना कक्कर को ई-मेल अथवा कॉल करें 9810346724
हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia