विश्व की समाचार कथा

ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज द्वारा मुम्बई में स्टार्ट-अप अवार्ड का शुभारंभ

इस अवार्ड का लक्ष्य है भारत के कुछ सर्वोत्तम तथा होनहार स्टार्ट-अप्स की पहचान कर उन्हें मदद प्रदान करना।

The Duke Cambridge tries a virtual lap in M2Electro simulator

माननीय ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज ने युवा उद्यमियों के लिए ग्रेट फॉर कोलैबरेशन टेक रॉकेटशिप अवार्ड 2016-17 का आरंभ किया

इस अवार्ड का लक्ष्य है भारत के कुछ सर्वोत्तम तथा होनहार स्टार्ट-अप्स की पहचान कर उन्हें मदद प्रदान करना और उन्हें विकास करने तथा अपने व्यवसाय को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने में सहायता प्रदान करना।

अपने तीसरे वर्ष में आ चुका टेक रॉकेटशिप अवार्ड- जो भारत में यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) द्वारा एक पहल है – शीर्ष भारतीय स्टार्ट-अप को ब्रिटेन की विशेषज्ञ व्यापार सलाह तथा ब्रिटेन की अग्रणी पेशेवर सेवा कंपनियों की सहायता प्रदान करता है। इस साल की प्रतियोगिता कुछ और बड़ी और बेहतर हो गई है: क्योंकि प्रतियोगिता के दस सबसे होनहार स्टार्ट-अप्स को ब्रिटेन के लिए एक सप्ताह की व्यापार यात्रा का मौका मिलेगा। वहां वे उद्यम पूंजीपतियों, अनुभवी उद्योग नेताओं और उद्यमियों से मिलेंगे, जो यूके से आरंभ कर- उन्हें कैसे विदेश में एक फर्म आधार स्थापित किया जाए इस बारे में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

भारत में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, मुंबई और यूके ट्रेड तथा निवेश के महानिदेशक कुमार अय्यर ने टेक रॉकेटशिप पुरस्कार के आधिकारिक लॉन्च के मौके पर कहा:

हम आज ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज द्वारा टेक रॉकेटशिप पुरस्कार के उद्घाटन से प्रसन्न हैं। हम भारतीय उद्यमियों के अगले बैच का इंतजार कर रहे हैं, जो शायद अपनी तकनीक के माध्यम से दुनिया बदल देंगे। युवा उद्यमियों से माननीय राजकुमारी आज मुलाकात कर चुकी हैं और उनकी अनोखी पहल के बारे में जानकारी ले चुकी हैं।

इस पुरस्कार के उद्घाटन समारोह में ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज सभी युवा उद्यमियों के विचारों, नई पहलों और उनकी ऊर्जा से काफी प्रभावित हुए। ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज ने संस्कृति दवाले द्वारा बनाई एक ब्रेल सीखने की मशीन पर कुछ अक्षरों पर अपने हाथ आजमाए; संस्कृति दवाले मुद्रा प्रॉजेक्ट की सह-संस्थापक और टेक रॉकेटशिप पुरस्कार की विजेता हैं। दोनों शाही मेहमानों को महिंद्रा फॉर्मूला ई रेसिंग कार के एक सिम्युलेटर, को देखने तथा उसे आजमाने के लिए आमंत्रित किया गया; जो ब्रिटेन-भारत प्रौद्योगिकी सहयोग का एक उदाहरण है। दोनों ने क्रिस शेल्ड्रिक के साथ भी मुलाकात की, जो What3Words के संस्थापक हैं, जिन्होंने भारतीय शहरों के कम व्यवस्थित क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था लाने के लिए भारतीय सामाजिक उद्यम ‘पॉलिनेट’ के साथ भागीदारी की है।

रॉयल हाइनेस द्वारा पुरस्कार के उद्घाटन के बाद एक पिचिंग सत्र का आयोजन किया गया, जहां चार युवा उद्यमियों ने व्यापार जगत की हस्तियों और उद्यम की दुनिया के बड़े चेहरों के समक्ष अपने इनोवेशन का प्रदर्शन किया। पैनलिस्ट में शामिल थे- आनंद महिंद्रा; एरिन कैपिटल के टी.वी मोहनदास पई; इंडियन एंजल नेटवर्क के सौरभ श्रीवास्तव और YourStory की युवा उद्यमी श्रद्धा शर्मा; YourStory एक अग्रणी तकनीकी मीडिया मंच है। इस कार्यक्रम का संचालन दिन के दौरान इनोवेटरों तथा उद्यमियों के एक केंद्र द्वारा तथा और शाम को एक रेस्तरां द्वारा आयोजित किया गया।

श्री महिंद्रा ने कहा:

ब्रिटेन प्रौद्योगिकी का एक बड़ा केंद्र है और हम इसी विशेषज्ञता को भारत में लाना चाहते हैं। टेक रॉकेटशिप पुरस्कार वास्तव में ऐसा मंच है जो इस क्षेत्र में युवा भारतीय उद्यमियों को ब्रिटेन के कौशल का उपयोग करने का मौका प्रदान करता है। महिंद्रा समूह अपने संगठन के भीतर और बाहर महिंद्रा नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रयासों का संचालन करता है और हम एक स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र की रचना कर रहे हैं, जो अपनी ताकत को बढ़ाने और उद्यमियों के लिए मूल्य बनाने के लिए अनुमति देता है। मुझे इस साल की प्रतियोगिता की प्रविष्टियों को आंकने का बेसब्री से इंतजार है।

ये अवार्ड ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन प्रयास के तहत हैं जिसका लक्ष्य है तेजी से आगे बढ़ती भारतीय कंपनियों के साथ संभावित ब्रिटिश वेंचर पूंजी और वित्त के अवसरों का संबंध जोड़ना। यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिटिश वेंचर पूंजीपतियों के प्रतिनिधि भारत आए हुए हैं।

40 साल से कम उम्र के ऐसे भारतीय उद्यमियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं जो सन् 2000 के बाद स्थापित कंपनियों का संचालन कर रहे हैं। प्रत्येक पांच श्रेणियों- क्लीनटेक, एडटेक, फिनटेक, मेडटेक और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग से एक-एक विजेता का चयन किया जाएगा और ‘जजेज अवार्ड्स’ के तहत किसी भी श्रेणी से पुनः पांच विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं की घोषणा ब्रिटिश-भारत प्रौद्योगिकी सम्मेलन में नई दिल्ली में नवंबर 2016 में किया जाएगा।

विश्व में अग्रणी वित्तीय और पेशेवर सेवाओं तथा तेजी से बढ़ते हुए तकनीकी क्षेत्र के साथ ब्रिटेन भारतीय कंपनियों को विदेशों में उनके विस्तार के लिए एक बेहतरीन आधार मुहैया करता है।

आगे की जानकारी

  • टेक रॉकेटशिप्स वेबसाइट

  • ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन: प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा शुरू किया गया यह अभियान भारत और ब्रिटेन के बीच वाणिज्य और निवेश की उपक्रमों का यशोगान करता है और भारत एवं ब्रिटेन द्वारा आपस में साथ मिलकर किए गए बड़ी चीजों के निर्माण को प्रदर्शित करता है। इस अभियान के शुभारंभ के लिए दोनों प्रधानमंत्रियों तथा दोनों देशों के दस सबसे वरिष्ठ बिजनस लीडर इस वीडियो में दिखाए गए हैं।

  • यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट(यूकेटीआई) एक सरकारी विभाग है जो ब्रिटिश कंपनी को वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफल होने में सहायता करता है और यह भारत की कंपनियों को ब्रिटेन में स्थापित होने और उनके विस्तार के लिए पेशेवर, आधिकारिक और व्यक्तिकृत सहायता मुहैया करता है। *100 साल से भी अधिक समय से ब्रिटेन भारतीय निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य रहा है।

    • कम टैक्स और प्रतिभाशाली कार्यबल के साथ ब्रिटेन आपके बिजनस के फलने-फूलने का सबसे सुविधापूर्ण स्थान है।
    • ब्रिटेन में व्यवसाय की स्थापना में केवल 13 दिन लगते हैं जबकि वैश्विक औसत इस मामले में 35 दिन का है।
    • ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ के लिहाज से ब्रिटेन का स्थान दुनिया में 6ठा है। विश्व बैंक रिपोर्ट (अक्टूबर 2015) के मुताबिक, लाल फीताशाही और कॉरपोरेट टैक्स में सुधार के बाद व्यवसाय करने के लिहाज से ब्रिटेन और भी अधिक सुविधाजनक देश बन गया है।
    • 2014-15 में ब्रिटेन ने रिकॉर्ड संख्या में निवेश परियोजनाएं हासिल की और यूरोप में सर्वोच्च निवेश गंतव्य का अपना स्थान बरकरार रखा है।
    • भारत 2014 में ब्रिटेन तीसरा सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ता के रूप में उभरा है जहां से इस देश के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 65% का इजाफा हुआ।2014-2015 में 122 एफडीआई परियोजनाओं में भारतीय निवेश के कारण 7,730 नए रोजगार पैदा हुए और ब्रिटेन में 1620 रोजगार सुरक्षित हुए। (स्रोत यूकेटीआई)
    • भारतीय कंपनियों द्वारा ब्रिटेन में रोजगार दिए गए लोगों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई जहां यह 2014 में 1,00,000 से बढ़कर 1,10,000 हो गया। (ग्रांट थॉर्नटन)
    • आईसीटी, एडवांस्ड इंजीनियरिंग और जीवन विज्ञान वे प्रमुख क्षेत्र हैं जहां भारत से निवेश आते हैं।
    • जी20 देशों में ब्रिटेन सबसे कम कॉरपोरेशन टैक्स लगाने वाला देश होने के साथ-साथ यह व्यवसाय लगाने के लिहाज से यूरोप और बाकी विश्व के लिए प्रवेश द्वारा की तरह है।

जानिए कि क्यों ब्रिटेन सर्वाधिक आकर्षक व्यवसाय गंतव्य है।

video

टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स – साझेदार:

कैंब्रिज के ड्यूक और डचेज़ की भारत और भूटान यात्रा को निम्नलिखित माध्यम से फॉलो करें:

  • ट्विटर @UKinIndia #RoyalVisitIndia
  • व्हाट्सप्प: अपने कॉन्टैक्ट में +91-9654141882 को सेव करें और ‘हलो’ भेजें।

प्रेस संबंधी जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 11 April 2016