विश्व की समाचार कथा

चंडीगढ़ में टेक समिट

2016 में अब तक का सबसे बड़ा भारत-ब्रिटेन प्रायोजन भारत-ब्रिटेन टेक समिट के तत्वाधान में 9 नवंबर को चंडीगढ़ में ब्रिटिश एग्री-टेक प्रतिनिधिमंडल का आगमन होगा।

Agri-tech delegation will visit Chandigarh

A British agri-tech delegation will visit Chandigarh on 9 November.

इसमें ब्रिटेन की पांच प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि तथा यूके डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल ट्रेड (डीआईटी) के तकनीकी विशेषज्ञों सहित कई शोध संस्थान शामिल होंगे।

प्रतिनिधिमंडल ब्रिटिश उप-उच्चायोग चंडीगढ़ द्वारा आयोजित “एक्सप्लोरिंग यूके-इंडिया कोलैब्रेशंस इन एग्री-टेक” पर आयोजित गोलमेज सम्मेलन में भाग लेगा। सरकारी अधिकारियों, निजी कंपनियों और क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ वे प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं सटीक कृषि में अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे और सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।

चंडीगढ़ में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त डेविड लेलियट ने कहा:

इस प्रतिनिधिमंडल का आगमन अक्टूबर में आए अवसंरचना प्रतिनिधिमंडल के ठीक बाद हुआ है। यह उच्च स्तरीय एग्री-टेक वार्ता की श्रृंखला का एक अंग है जो इस साल के बाकी बचे दिनों में करने वाले हैं। ब्रिटिश कंपनियों की बढ़ती हुई रुचि और टेक समिट के आउटरीच प्रोग्राम में चंडीगढ़ का शामिल होना चंडीगढ़ क्षेत्र के बढ़ते हुए महत्व और भारत के साथ ब्रिटेन द्वारा किए जाने वाले सहयोग की महत्ता को दर्शाता है।

इस गोलमेज के बाद प्रतिनिधिमंडल हैदराबाद का दौरा करेगा।

आगे की जानकारी

इस सम्मेलन में निम्नलिखित ब्रिटिश कंपनियों तथा संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे:

  • जेम्स हट्टन लिमिटेड
  • मोरडम रिसर्च इंस्टीट्यू
  • ट्रैंटर इंटरनेशनल
  • स्कूल ऑफ वेट्रीनरी मेडिसिन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ सरे
  • आरजीवी एग्रीबिजनस एकैडमी

उनके साथ होंगे:

  • ब्रिटिश सरकार के एग्री-टेक ऑर्गनाइजेशन के पशु वैज्ञानिक एवं एक्वाकल्चर विशेषज्ञ डॉ. साइमन डॉर्टी *ब्रिटिश उप-उच्चायोग चंडीगढ़, डेविड लेलियट
  • तथा भारत में एग्री-टेक तथा केमिकल सेक्टर तथा उत्तरपूर्वी भारत के व्यवसाय प्रमुख दीपंकर चक्रवर्ती।

मीडिया प्रतिनिधियों इस गोलमेज में हार्दिक स्वागत है।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया इनसे संपर्क करें:

एलम बेंस
मीडिया सलाहकार
ब्रिटिश उप-उच्चायोग चंडीगढ़
फोन: 9501925556

मेल करें: आलम बैंस

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 7 November 2016