सर डेविड किंग की भारत यात्रा 15-17 मार्च के बीच
ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन पर द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक बढ़ाने के लिए यूके के जलवायु परिवर्तन राजदूत, सर डेविड किंग भारत का दौरा करेंगे।

जलवायु परिवर्तन पर सफल पेरिस समझौते के बाद यूके और भारत के बीच ऊर्जा और जलवायु पर आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए सर डेविड किंग 15-17 मार्च के बीच भारत यात्रा करेंगे। वे भारत के सरकारी अधिकारियों एवं उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और इंडिया ग्रिड फोरम सप्ताह एवं फिक्की के नौवें भारतीय जलवायु नीति एवं व्यापार सभा के उद्घाटन पर व्याख्यान देंगे।
जलवायु परिवर्तन पर यूके के विशेष प्रतिनिधि सर डेविड किंग ने कहा:
पेरिस में ऐतिहासिक जलवायु परिवर्तन समझौते पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद मैं भारत लौटने पर प्रसन्न हूं।
ऊर्जा एवं जलवायु पर भारत-यूके की साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मैं हितधारकों से भेंट करूंगा। भारत और यूके अपने नागरिकों को सुरक्षित, सस्ती एवं दीर्घकालिक ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत हैं। साझा रूप में काम करने से हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे जो कि हमारी अर्थव्यवस्थाओं और हमारे पर्यावरण के लिए उपयुक्त है।
सर डेविड इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम सप्ताह में यूके व्यापार एवं निवेश मंच (स्टैंड) का भी उद्घाटन करेंगे जहां स्मार्ट ग्रिड क्षेत्र की छह ब्रिटिश कम्पनियां अपनी आविष्कारी कार्यों को प्रस्तुत करेंगी। स्वच्छ ऊर्जा एवं अल्प कार्बन प्रौद्योगिकी में व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा करने के लिए वे ब्रिटिश एवं भारतीय व्यापारियों से भी भेंट करेंगे।
अधिक जानकारी
भारतीय स्मार्ट ग्रिड सप्ताह के उद्घाटन सभा में सर डेविड किंग का संभाषण
दिनांक | 16 मार्च |
समय | 10:00 बजे |
स्थान | मानेकशा सेंटर, जोरावर सभागृह |
11.30 बजे वे समारोह में यूकेटीआइ स्टैंड का उद्घाटन करेंगे।
वे निम्नलिखित कार्यक्रमों पर भी संभाषण करेंगे:
कार्यक्रम | दिनांक | समय | स्थान |
नौंवी फिक्की भारतीय जलवायु नीति एवं व्यापार सभा-“जलवायु संबंधित वित्त को गतिशील बनाने हेतु अभिनव उपकरण” | 15 मार्च | 13:30 बजे | सिल्वर ओक, हैबिटैट सेंटर |
सोलर रूफटॉप गठबंधन नीति रिपोर्ट का लोकार्पण समारोह-“भारत में रूफटॉप सोलर क्षेत्र में निजी निवेश को उन्मुक्त करना” | 17 मार्च | 15:00 बजे | क्लैड्रिग्स होटल |
मीडिया जानकारी के लिए संपर्क करें:
स्टुअर्ट ऐडम, अध्यक्ष
प्रेस एवं संचार
ब्रिटीश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली, 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411
मेल करें: काजिम रिज्वी
हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia