विश्व की समाचार कथा

ब्रिटेन के उच्चस्तरीय हेल्थकेयर शिष्टमंडल का भारत दौरा

5 सितंबर को चेन्नई से ‘हेल्थकेयर यूके’ की भारत में शुरुआत

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Lord Kakkar

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के सर्जरी प्रोफेसर लॉर्ड कक्कर की अगुआई में हेल्थकेयर यूके का एक शिष्टमंडल इस सप्ताह भारत का दौरा करेगा

लॉर्ड कक्कर के शब्दों में:

भारत में ऐसे प्रभावशाली डेलिगेशन का नेतृत्व करना बड़े गर्व की बात है। हमारे दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संबंध कई दशक पुराना है। नई दिल्ली में चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और भारत में सभी नागरिकों के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु मानव संसाधन के विकास में भारत की सहायता के हमारे लक्ष्य पर चर्चा की जाएगी। चेन्नई में आयोजित प्रथम ब्रिटेन-भारत कैंसर विज्ञान सम्मेलन सभी कैंसर रोगियों के लिए क्लिनिकल व्यवहार, शोध और शिक्षा जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को मजबूती प्रदान करने का अवसर मुहैया करेगा। हमारे दोनों स्वास्थ्य समुदायों के लिए महत्वपूर्ण परिणाम दिलाने हेतु ऐसे कार्यक्रम के ठीक समय पर आयोजन के लिए इंडो-ब्रिटिश हेल्थ इनीशिएटिव (आईबीएचआई) को अवश्य ही बधाई दी जानी चाहिए। ब्रिटेन के संगठनों और भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच स्वास्थ्य सेवा सहभागिता के केन्द्र बिन्दु के रूप में हेल्थकेयर यूके की भारत में शुरुआत एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

चेन्नई में, 5 सितंबर को हेल्थकेयर यूके की शुरुआत के अवसर पर लॉर्ड कक्कर का व्याख्यान होगा। हेल्थकेयर यूके ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग और यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट का एक संयुक्त उपक्रम है और यह दुनिया भर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को एनएचएस और व्यावसायिक क्षेत्र दोनों में विस्तृत ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञता से लाभान्वित कराने का एक रणनीतिक प्रयास है।

6 सितंबर को चेन्नई में लॉर्ड कक्कर ब्रिटेन-भारत कैंसर विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित करेंगे। सम्मेलन तीन मुख्य मुद्दों पर केन्द्रित होगा a) नवीनतम उपचार, प्रोटोकोल, तकनीकी विकास और नवीकरण पर वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रस्तुतिकरण; b) कैंसर की देखभाल, शिक्षा और प्रशिक्षण के सभी क्षेत्रों में समुन्नत भागीदारी के अवसर और c) दवाखानों, अस्पताल संचालकों और नीति-निर्मातओं की व्यापक श्रृंखला तक भागीदारों को उपलब्ध कराते हुए उत्पादों और सेवाओं को प्रोत्साहन।

यूनिवर्सिटीज, कंपनियों और कैंसर क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा यूके मेडिकल रॉयल कॉलेज के अनेक वरिष्ठ प्रतिनिधि वाले 50 सदस्यीय ब्रिटिश डेलिगेशन का लक्ष्य है कैंसर के रोकथाम/उपचार, चिकित्सा उपकरणों शिक्षण शोध एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में समुन्नत सहभागिता के लिए अवसरों की तलाश करना।

चेन्नई के कैंसर सम्मेलन में भाग लेने वाले महत्वपूर्ण भारतीय वक्ता होंगे टाटा मेमोरियल सेंटर और अस्पताल, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली, किदवई मेमोरियल कैंसर संस्थान, बैंगलोर, इंडो-अमेरिकन कैंसर सेंटर और उषा लक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिजीजेज, हैदराबाद, कैंसर संस्थान, एमआईओटी अंतर्राष्ट्रीय एवं अपोलो अस्पताल, चेन्नई और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर के प्रतिनिधि। अन्य वक्ताओं में शामिल होंगे फोर्टिस मेमोरियल शोध संस्थान, हरियाणा, मजूमदार-शॉ कैंसर सेंटर, बैंगलोर, जीईएम हॉस्पिटल, कोयंबटूर, मणिपाल अस्पताल, बंगलोर, मद्रास कैंसर केयर फाउंडेशन, कुमारन हॉस्पिटल्स, चेन्नई, एचसीजी इंस्ट्यूट ऑफ ओंकोलॉजी स्पेशियलिटी सेंटर, बैंगलोर, राजीव गांधी मेमोरियल जेनरल हॉस्पिटल एवं गवर्नमेंट रोयापेट्टा हॉस्पिटल, चेन्नई के प्रतिनिधि।

चेन्नई के यूके डेलिगेशन के सदस्यों में शामिल हैं क्रिस्टी एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट एंड क्लीनिक, द नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, कैरो, किंग्स कॉलेज एंड किंग्स हेल्थ पार्टनर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर पॉलिसी एंड ग्लोबल हेल्थ, लंदन, रॉयल मार्सडेन हॉस्पिटल, इम्पीरियल कॉलेज, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल्स, नॉर्थ मैनचेस्टर जेनरल हॉस्पिटल, विदेनशॉ हॉस्पिटल, लिवरपूल यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिला, यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, मिड्लसेक्स यूनिवर्सिटी, स्किल्स फॉर हेल्थ एंड ब्रिट हेल्थकेयर के प्रतिनिधि।

श्री माइक निथाव्रिआनाकिस, ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त, चेन्नई के शब्दों में:

एशिया के हेल्थ केयर हब के रूप में विख्यात चेन्नई में लॉर्ड कक्कर का स्वागत करते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है। एक बड़े स्वास्थ्य सेवा डेलिकेशन की अगुवाई करने वाले लॉर्ड कक्कर इस साल चेन्नई आने वाले तीसरे हाई प्रोफाइल विजिटर हैं। हमें आशा है कि इस सप्ताह भारत के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अग्रणी स्वास्थ्य सेवा संस्थानों को ब्रिटिश डेलिगेशन से मिलने और एक अधिक मजबूत, व्यापक और गहरी भागीदारी के अवसरों की तलाश का अवसर मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए

कैंसर सम्मेलन की पूर्वपीठिका के रूप में और रचनात्मक अंतर्क्रिया शुरू करने हेतु नए विचारों और अभिनव चिंतनों के साथ युवा पेशेवरों की भूमिका को प्रोत्साहित करने के लिए आईबीएचआई द्वारा आईबीएचआई ग्रांड ओंकोलॉजी क्विज एवं आईबीएचआई यंग इनोवेटर अवॉर्ड का भी आयोजन किया जाएगा।

मीडिया संबंधी जानकारियों के लिए: ब्रिटिश उच्चायोग, चेन्नई के प्रेस एवं जनसंपर्क मामलों की अधिकारी अनिता मॉड्सले से इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें: +91-9600199956

आप हमसे Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare पर भी संपर्क कर सकते हैं।

प्रकाशित 3 September 2013