विश्व की समाचार कथा

साजिद जाविद का भारत दौरा: भारत तथा ब्रिटेन के मध्य सुद्रढ़ सांस्कृतिक बंधन का उत्सव

ब्रिटिश सांसद तथा संस्कृति, मीडिया तथा खेल मामलों के मंत्री माननीय साजिद जाविद महोदय 13 से 16 अक्टूबर तक भारत में थे।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था

ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा भारत के साथ ब्रिटेन की अपेक्षाकृत सुदृढ, विस्तृत और गहन सहभागिता की इच्छा पर बल देने के उद्देश्य से किए जानेवाले दौरों की श्रेणी में यह नवीनतम दौरा था। राज्यमंत्री महोदय ने कोलकाता तथा नई दिल्ली का दौरा किया।

कोलकाता में, साजिद जाविद महोदय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से द्विपक्षीय वार्ताओं के सिलसिले में मुलाकात की। उन्होंने ब्रिटेन तथा भारत के संग्रहालय सहयोग पर एक गोलमेज बैठक की मेजबानी भी की। उन्होंने प्रीमियर लीग के साथ ब्रिटिश काउंसिल के कार्यक्रम के एक भाग के रूप में पहली पूर्णतः बालिका फुटबॉल टीम की शुरुआत भी की। संस्कृति तथा पर्यटन को बढ़ावा देनेवाले विभिन्न आयोजनों के साथ, साजिद जाविद ने प्रथम विश्वयुद्ध की शताब्दी तथा इसमें लड़नेवाले दस लाख भारतीयों की शताब्दी स्मृति के अवसर पर आयोजित समारोह में भी भाग लिया।

नई दिल्ली में, साजिद जाविद ने ब्रिटेन द्वारा वित्त-पोषित साइबर गवर्नेंस सिक्यूरिटी कांफ्रेंस (साइबर प्रबंध सुरक्षा सम्मेलन), जहां उन्होंने अपना मुख्य सैद्धांतिक अभिभाषण दिया; के बाद अलग से भारत के कानून, संचार तथा सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। वे भारत के संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री श्रीपाद यस्सो नाइक से भी मिले। साजिद जाविद, जो ब्रिटिश संसद के सामने गांधीजी की प्रतिमा के अनावरण को समर्थन प्रदान करनेवाले एक परामर्शदाता समूह की अगुवाई करते हैं, ने राजघाट तथा गांधी स्मृति का भ्रमण भी किया। ब्रिटिश काउंसिल के अपने भ्रमण के दौरान वे युवा भारतीय रचनात्मक उद्यमियों तथा ब्रिटेन में पढ़ाई करनेवाले भारतीयों के साथ व्यस्त रहे। उन्होंने इंग्लैंड तथा भारत के लोगों के बीच रचनात्मक संपर्क विकसित करने के लिए 15 लाख पौंड के एक नए लॉटरी फंड की घोषणा भी की। इस निवेश के अलावा, ब्रिटिश काउंसिल 2013 से 2017 तक चलनेवाले कला कार्यक्रमों के पुनर्गठन हेतु 50 लाख पौंड की सहायता के लिए भी प्रतिबद्ध है।

भारत के अपने चारदिवसीय दौरे के समापन के अवसर पर राज्यमंत्री महोदय ने कहा:

भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं। परस्पर एक दूसरे की समृद्ध विरासतों के समर्थन से लेकर रचनात्मक उद्योगों में सहयोग तक, हमारी जनता से जनता के बीच संबंधों को ब्रिटेन के आप्रवासी भारतीयों द्वारा एक गहरा आधार प्रदान किया गया है। यह सफलता विश्वभर की प्रतिभाओं के लिए ब्रिटिश समाज के खुलेपन का एक प्रमाण है।

आगे की जानकारियां

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: Sakthy.edamaruku

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube

प्रकाशित 17 October 2014