विश्व की समाचार कथा

साजिद जाविद द्वारा लीडरशिप और एक्सीलेंस के लिए शेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप के 20वें वर्ष का शुभारंभ

2016 ब्रिटेन-भारत शिक्षा, शोध और नवप्रवर्तन वर्ष के उद्घाटन के अवसर पर ब्रिटिश काउंसिल, नई दिल्ली में इस आशय की घोषणा की गई।

व्यापार, नवप्रवर्तन और कौशल मंत्री साजिद जाविद एमपी ने आज ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल विभाग द्वारा प्रदत्त भारत में लीडरशिप और एक्सीलेंस हेतु शेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप के 20वें वर्ष का शुभारंभ किया।

साजिद जाविद ने कहा,

गुरुकुल के छात्रों का राजनीति, व्यवसाय, मीडिया, सिविल सोसाइटी, विज्ञान और तकनीक तथा शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने का शानदार इतिहास रहा है। ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध को और गहरा व मजबूत बनाकर ठीक यही उपलब्धि हम भविष्य में पाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

शेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप के जरिए विभिन्न लीडरशिप (नेतृत्व) की सशक्त और उल्लेखनीय खूबियों वाले पृष्ठभूमियों के 12 मिड-करियर पेशेवरों को ब्रिटेन लाया जाता है ताकि वे पूर्ण वित्तीय सहायता वाले त्रैमासिक फेलोशिप कार्यक्रम पूरा कर सकें। चयनित अभ्यर्थियों को सर्वोत्तम ब्रिटिश शिक्षाविदों, पेशेवरों और लीडर्स के साथ काम करने का अवसर दिया जाता है।

ऑनलाइन आवेदन विंडो 21 दिसंबर 2015 से 7 मार्च 2016 तक खुला रहेगा और कार्यक्रम की शुरुआत सितंबर 2016 में होगी।

2014 से यह कार्यक्रम ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज में आयोजित किया जाता है। किंग्स इंडिया इंस्टीट्यूट एक अनोखा कार्यक्रम चलाता है जिसमें सेमिनारों, भूमिका निर्वहन परिदृश्यों, शैडोइंग और साइट भ्रमण आदि के जरिए भारत के भावी लीडरों को प्रशासन, नवप्रवर्तन, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्रों में ब्रिटेन में लीडरशिप के सर्वोत्तम कार्यव्यवहार वाले केस-अध्ययनों से रू-ब-रू कराया जाता है।

भारत में संचालित शेवनिंग कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा शेवनिंग कार्यक्रम है जिसमें 130 भारतीय छात्रों को पूर्ण वित्तीय सहायता वाली ब्रिटिश शिक्षा प्रदान की जाती है।

आगे की जानकारी:

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकु

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 9 December 2015