समाचार कथा

साजिद जाविद द्वारा इंडियन फुटबॉल प्रॉजेक्ट का शुभारंभ

संस्कृति मंत्री (कल्चर सेक्रेटरी) ने अपने भारत दौरे के एक भाग के रूप में ओरिएंट गर्ल्स शिक्षा केंद्र, कोलकाता के गोल्ज प्रोग्राम का शुभारंभ किया।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Sajid Javid launching a Kolkata Goalz programme

Sajid Javid with some of the youngsters who have already benefited from the Kolkata Goalz programme.

इस प्रोग्राम में 200 से ज्यादा बालिकाओं के भाग लेने की संभावना है, तथा वे पिछले तीन वर्षों से प्रीमियर लीग के कोलकाता गोल्ज प्रोग्राम में भाग ले रहे हजारों युवाओं के साथ शामिल होंगी।

यह प्रोग्राम अत्यंत अभावग्रस्त क्षेत्रों के युवाओं के साथ काम करता है और उन्हें त्रि-साप्ताहिक फुटबॉल प्रशिक्षण सत्र, अंग्रेजी पाठ्यक्रम तथा टूर्नामेंटों, एथलीट स्पर्धाओं तथा सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के अवसर उपलब्ध कराता है।

इस अवसर पर श्री साजिद जाविद ने कहा:

प्रीमियर लीग खेल की दुनिया में अद्भुत काम कर रहा है, और कोलकाता में उनके बालिका प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए उनके गोल्ज प्रॉजेक्ट को क्रियान्वित होते देखना एक बेहतर अनुभव था।

यह केवल एक खेल प्रतिभागिता को प्रोत्साहन मात्र नहीं, बल्कि यह अभावग्रस्त समुदायों के युवाओं को रोजगार हासिल करने की राह तलाशने में भी सहायक है।

यह योजना, कोलकाता पुलिस, कोलकाता नगर निगम, अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन तथा कोलकाता में स्थित नौ प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल क्लबों के साथ चलाई गई है।

कोलकाता गोल्ज योजना प्रीमियर स्किल्स का एक भाग है, जो ब्रिटिश काउंसिल तथा प्रीमियर लीग के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता के एक भाग के रूप में एशिया, अफ्रीका तथा अमेरिका के 25 देशों में संचालित किया जा रहा है।

इसमें सामुदायिक प्रॉजेक्टों को समर्थन देने तथा युवाओं को खेल में प्रवृत्त करने के साथ ही स्थानीय प्रशिक्षक तथा रेफरी तैयार करने के लिए फुटबॉल का उपयोग किया जाता है।

कोलकाता गोल्ज प्रॉजेक्ट उन युवाओं के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा है, जो पुलिस बल में रोजगार तलाश रहे हैं, कलकत्ता फुटबॉल लीग में खेल रहे हैं, ब्रिटिश काउंसिल के शिक्षण केंद्रों में अंग्रेजी भाषा कक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं, छात्रवृत्तियों के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में लगे हैं तथा पुलिस किरन केंद्रों पर व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत हुए हैं।

आप संस्कृति मंत्री के दौरे की जानकारी ट्विटर पर #SajInIndia hashtag तथा विशेष लिंक DCMS Storify के जरिए हासिल कर सकते हैं।

प्रकाशित 15 October 2014
पिछली बार अपडेट किया गया 15 October 2014 + show all updates
  1. The last line has been added.

  2. First published.