विश्व की समाचार कथा

भारत में 'पासपोर्ट पासबैक' सेवा

ब्रिटेन द्वारा भारत में सभी 12 वीज़ा आवेदन केन्द्रों के लिए अपने “पासपोर्ट पासबैक” सेवा का विस्तार किया जाएगा जो 31 मार्च 2014 से प्रभावी होगा।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
UKVI

इस सेवा से आवेदक उस दौरान अपने पासपोर्ट को रख सकते हैं जिस दौरान वीज़ा निर्णय लिए जा रहे हों। यह खासकर उन लोगों के लिए लाभकारी होगा जिन्हें अंतिम समय में यात्रा करनी होती है अथवा अन्य वीज़ा के लिए आवेदन करना है। इस सेवा को भारत के प्रत्येक वीज़ा आवेदन केंन्द्रों (VAC) के लिए प्रतिदिन 75 स्लॉट में निर्धारित किया जाएगा।

ब्रिटेन ने वीज़ा, इमिग्रेशन राष्ट्रीयता आवेदनों के शुल्क और व्यापक प्रीमियम सेवाओं में अनेक बदलाव की भी घोषणा की है। हम शुल्क में होने वाले इन परिवर्तनों को इसलिए लागू कर रहे हैं ताकि दुनिया भर में हमारी प्रीमियम सेवाओं का मूल्य निर्धारण एक समान हो।

प्रीमियम सेवाओं के लिए शुल्क में होने वाले परिवर्तन निम्नलिखित हैं जिन्हें 31 मार्च 2014 से लागू किया जाएगा:

  • पासपोर्ट पास-बैक सेवा के लिए शुल्क होगा रु. 4,200 प्रति आवेदक।
  • प्रायरिटी वीज़ा (जिसे पहले “फास्ट ट्रैक” के नाम से जाना जाता था) जिसे 2-3 दिनों के अन्दर प्रोसेस किया जाता है, के लिए शुल्क होगा रु. 10,500
  • VAC पर प्रीमियम टाइम अप्वॉइंटमेंट के लिए शुल्क होगा रु. 5,250
  • गोवा में VAC के लिए यूजर पे सर्विस का शुल्क होगा रु. 6,195
  • सुपर प्रायरिटी वीज़ा सर्विस के लिए शुल्क रु. 63,000 ही रहेगा।
प्रकाशित 26 March 2014