विश्व की समाचार कथा

ग्रेट डिबेट के विजेता एनयूजेएस एवं अशोका यूनिवर्सिटी

भारत भर की दस टीमों से मुकाबला करने के बाद आज ग्रेट डिबेट के फाइनल में नेशनल यूनिर्वर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंस (एनयूजेएस) कोलकाता और अशोका यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने बाजी मारी।

GREAT Dbate finals

चार छात्रों अर्चित कृष्णा, यश्वी गनेरीवाल, आदित्य खेमका और इशरजीत सिंह ने ब्रिटेन के एक सप्ताह लंबे अध्ययन भ्रमण का ग्रेट पुरस्कार अपने नाम किया जिसमें शामिल है - ऐतिहासिक स्थलों, अकादमिक संस्थानों का अवलोकन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना और ब्रिटेन के छात्रों के साथ संवाद करना।

ग्रेट डिबेट प्रतियोगिता जीवंत वाद-विवाद तथा परिचर्चा की ब्रिटेन और भारत की साझी संस्कृति के उत्सव मनाने का एक अनोखा अवसर है। ब्रिटिश उच्चायोग तथा ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता इस बार पहले की तुलना में अधिक बड़ी और बेहतरीन है जिसमें भारत भर से दस शहरों की सहभागिता हो रही है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के 600 से अधिक छात्रों ने इसके क्षेत्रीय संस्करणों में भाग लिया।

भारत में ब्रिटिश कार्यकारी उच्चायुक्त डॉ. अलेक्जैंडर ईवांस ने कहा:

ब्रिटिश उच्चायोग को ग्रेट डिबेट का आयोजन करने पर अतीव प्रसन्नता हो रही है। यह हमें जीवंत वाद-विवाद तथा तार्किक परिचर्चा की ब्रिटेन और भारत की साझी संस्कृति तथा हमारे घनिष्ठ शिक्षण संबंधों का उत्सव मनाने का अवसर देता है। यह हमें संपूर्ण भारत के विश्वविद्यालयों/कॉलेजों के साथ अपने संबंध मजबूत करने का अवसर देता है। अपने तीसरे साल में और अपने सबसे बड़े संस्करण में इस प्रतियोगिता को हमने भारत भर के दस शहरों में आयोजित किया।

भारत में ब्रिटिश काउंसिल के डायरेक्टर, ऑपरेशंस गिल कैल्डिकॉट ने कहा,

ग्रेट डिबेट 2015-16 के आयोजन पर ब्रिटिश उच्चयोग को प्रसन्नता हो रही है। इसका लक्ष्य था जीवंत वाद-विवाद की भारत की समृद्ध विरासत का उत्सव मनाना तथा छात्रों को पिछले कुछ महीनों के दौरान अनेक संसूचित बहसों से जोड़ना। इस साल का थीम हमें महान नाटककार और कवि विलियम शेक्सपीयर की 400वीं बरसी का स्मरण कराता है जिसे इस साल पूरी दुनिया में मनाई जा रही है। हम ग्रेट डिबेट के विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि हर किसी के लिए यह एक सुंदर ज्ञानमय अनुभव रहा होगा।

ग्रेट डिबेट फाइनल के दौरान एक विशेष कठपुतली शो हुआ – ‘सारी दुनिया एक रंगमंच है’, जो कि शेक्सपीयर के जीवन और उनके समय पर आधारित था और इसे श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एनैक्टस विंग द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह नाटक शेक्सपीयर लाइव्स कार्यक्रम का हिस्सा था, जो इस साल उनके 400वीं बरसी पर उनके जीवन और कार्य का स्मरण करने हेतु आयोजित है।

ग्रेट डिबेट 2015 के आयोजन के लिए ब्रिटिश काउंसिल, शेवनिंग छात्रवृत्ति कार्यक्रम, वर्जिन अटलांटिक, प्रीमियर एक्सप्लोर और लग्ज़री होटल समूह ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ सहभागिता की।

आगे की जानकारी:

हमारे साझेदार हैं:

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकु

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 24 February 2016