नई सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा की घोषणा
ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने आज भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा शुरू की है। इसके तहत ठीक उसी दिन वीजा दिया जाएगा, जैसाकि कुछ समय पहले अपनी भारत-यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कैमरॉन ने घोषणा की थी।

गृह मंत्रालय की यह विश्व में अपने किस्म की पहली सेवा है। यह सेवा 15 मई 2013 से उपलब्ध होगी और इस सेवा को पाने वाले उपभोक्ता 14 मई 2013 से अपनी मुलाकात का समय ले सकते हैं।
सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा एक उच्च कोटि की वीजा सेवा है, जिसका उद्देश्य अत्यावश्यक यात्रा को सुगम बनाना है। यह ब्रिटेन की मौजूदा फास्ट ट्रैक सर्विस और हाल ही में घोषित ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन (ऑनलाइन भुगतान विकल्प) की पूरक है।
यह नई सेवा 6 महीने या 2 साल तक के बहुविध प्रवेश यात्रा वीजा (छात्र आगंतुक को छोड़ कर) के लिए आवेदन करने वाले उन उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्होंने इसके पूर्व पिछले 5 साल के भीतर ब्रिटेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा या किसी एक शेंगेन देश की यात्रा की है। यह सेवा उन कंपनियों द्वारा प्रायोजित वीजा आवेदकों को भी उपलब्ध होगी, जो हमारे बिजनेस एक्सप्रेस प्रोग्राम की सदस्य हैं।
यह सेवा आरंभ में दिल्ली एवं मुंबई में उपलब्ध होगी और निकट भविष्य में इसका चेन्नई में विस्तार किए जाने की योजना है। आवेदकों को ठीक उसी दिन अपना वीजा पाने के लिए सोमवार से शुक्रवार के बीच प्रात: 8:00-9:30 बजे के दौरान मुलाकात के लिए उपस्थित होना पड़ेगा।
भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने कहा :
किसी भी अन्य देश से पहले यह सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा भारत में लांच किए जाने पर मुझे खुशी हुई है। भारतीय यात्रियों को अब पहली बार ठीक उसी दिन वीजा पाने का विकल्प उपलब्ध होगा। यह कदम पहले से ही उत्कृष्ट वीजा सेवा को बेहतर बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को रेखांकित करता है। हमें आशा है कि यह नई सेवा कारोबारी यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी। हम चाहते हैं कि भारतीय उद्यमी और व्यवसायी लोग इस सुविधा का लाभ उठाएं। ब्रिटेन और भारत अपने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ा कर 2015 तक दुगुना करने की ओर अग्रसर हैं। नई सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा से यह लक्ष्य पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा के बारे में पूरा विवरण।
अधिक जानकारी के लिए :
सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा एक वैकल्पिक सेवा है और इस पर अतिरिक्त फीस होती है। सर्वोच्च वरीयता वीजा सेवा की फीस 600 पाउंड है और इसके अलावा जिस वीजा के लिए आवेदन किया गया है, उसके प्रकार के अनुसार मानक फीस होती है। आवेदकों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म पूरी तरह भरा जाना आवश्यक है और उन्हें प्रात: 9:30 बजे से पहले मुलाकात का समय लेकर उसे जमा कराना होगा। यदि आवेदक सफल रहता है तो उसका वीजा नई दिल्ली में सायं 5:30 और मुंबई में सायं 6:30 बजे पर तैयार मिलेगा। फीस, पात्रता संबंधी मापदंड और किस प्रकार मुलाकात का समय निर्धारित करें, इनके बारे में विस्तृत जानकारी VFS website (अतिरिक्त सेवाएं) पर पाएं।
यह सेवा गृह मंत्रालय द्वारा ब्रिटिश वीजा के आवेदकों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए अतिरिक्त सेवाएं शुरू करने की पहल की एक अंग है।
वर्ष 2010 में प्रधानमंत्री मनमोहन िसंह और प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन के बीच सहमति हुई थी कि ब्रिटेन और भारत अपने व्यापार को बढ़ा कर 2015 तक दुगुना करेंगे।
गृह मंत्रालय ने वीजा (बसावट को छोड़ कर) की जांच का समय प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि 90 प्रतिशत जांच कार्य 15 कार्य दिवसों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। जांच कार्य और वीजा आवेदनों के बारे में विस्तृत जानकारी।