विश्व की समाचार कथा

ग्रामीण विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा पर राष्ट्रीय सेमिनार

विगत 24 जून को कोलकाता में एशडेन इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी कलेक्टिव द्वारा यह सेमिनार आयोजित किया गया।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था

कोलकाता में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त स्कॉट फर्सेन्डन-वुड ने (24 जून,2014 को) कोलकाता में नवीकरणीय ऊर्जा पर राष्ट्रीय सेमिनार में कोलकाता के लिए ग्रिड-संबद्ध छत-आधारित सौर-ऊर्जा योजना तथा एक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम को ब्रिटिश सरकार के द्वारा प्रोत्साहन प्रदान करने की घोषणा की।

इस कार्यक्रम का आयोजन एशडेन इंडिया रीन्यूएबल एनर्जी कलेक्टिव द्वारा किया गया तथा प.बंगाल सरकार के ऊर्जा तथा गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रभारी-मंत्री, मनीष गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर एशडेन, ब्रिटेन के संस्थापक निदेशक, साराह बटलर स्लोस; नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ प्रतिनिधिगण तथा भारत भर से आए एशडेन अवार्ड विजेतागण भी उपस्थित थे।

निम्न-कार्बन तथा पर्यावरण अनुकूलित कोलकाता के लिए ब्रिटेन तथा कोलकाता नगर निगम के बीच संपन्न एक समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत छत-आधारित सौर-ऊर्जा मार्गदर्शी सिद्धातों का विकास किया गया है।

प्रकाशित 24 June 2014