लॉर्ड स्पीकर, ब्रिटिश सीपीए प्रतिनिधिमंडल का कोलकाता और गुवाहाटी का दौरा
कोलकाता और गुवाहाटी में प्रतिनिधिमंडल प. बंगाल एवं असम की विधान सभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

भारतीय एवं ब्रिटिश सांसदों के बीच सहयोग की कड़ी को मजबूत करने के लिए कोलकाता और गुवाहाटी में हाउस ऑफ लॉर्ड्स तथा हाउस ऑफ कॉमंस के सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल का माननीया बैरोनेस डी’सूजा सीएमजी, हाउस ऑफ लॉर्ड के लॉर्ड वक्ता द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में बैठकों की एक श्रृंखला के आयोजन के बाद मंगलवार 17 फरवरी को वे अपने कोलकाता कार्यक्रम आरंभ करेंगे।
कोलकाता और गुवाहाटी में 10-सदस्यीय ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल का प. बंगाल एवं असम की विधान सभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ संवाद सत्र होंगे। अतिथि सांसद निम्नलिखित सहित कई मुद्दों पर अपने भारतीय सहयोगियों द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों की बेहतर समझ हासिल करने को उत्सुक हैं:
- व्यवसाय, सिविल सोसाइटी और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच संबंध
- राजनैतिक जीवन एमं महिलाओं का प्रतिनिधित्व और राजनीति में लैंगिक समानता हासिल करने की दिशा में प्रगति
- केन्द्रीय और राज्य विधायिकाओं के बीच संबंध।
अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल प. बंगाल एवं असम के माननीय मुख्यमंत्रियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
विधायिका के सदस्यों के साथ मुलाकात के अतिरिक्त, सिविल सोसाइटी को काम करते देखने का प्राथमिक अनुभव लेने और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने और पर्यावरण के मुद्दे पर भारत-ब्रिटेन द्वारा किए जाने वाले काम के बारे में जानने हेतु अतिथि प्रतिनिधिमंडल वाणिज्य एवं उद्योग जगत के नेताओं से भेंट करेंगे।
दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल की प्राथमिकता यह जानने की है कि भारत निम्नलिखित सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से कैसे निबटता है:
- जलवायु परिवर्तन से निबटना और जलवायु के लिहाज से स्मार्ट शहरों की विकास तथा नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन
- महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों का सशक्तीकरण, तथा
- खाद्य सुरक्षा की दिशा में काम।
इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अतिथि सांसद पूर्व-संवृद्धि और किए जा रहे धारणीय प्रयासों को जानने को उत्सुक हैं। साथ ही, आपसी संवृद्धि और समृद्धि के लिए ब्रिटेन और भारत के एक दूसरे के साथ सहभागिता की मौजूदा चुनौतियों और अवसरों को समझने के लिए ब्रिटिश सांसदों का व्यवसाय और उद्योग जगत के नेताओं के साथ विस्तृत वार्ता होगी।
गुवाहाटी में प्रतिनिधिमंडल भारत बर्मा युवा लीडर्स संवाद पर ब्रिटेन समर्थित सेमिनार में भाग लेंगे और सीडब्ल्यूजीसी गुवाहाटी वार सिमेट्री में विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
आगे की जानकारी:
- कोलकाता 17-18 फरवरी 2015:
- स्कूलों और युवा लोगों के बीच ब्रिटिश काउंसिल के काम-काज का प्रत्यक्ष अनुभव पाने के लिए प्रतिनिधिमंडल द्वारा आईएसए स्कूल श्री श्री एकैडमी का दौरा किया जाएगा।
- प. बंगाल विधान सभा के सदस्यों के साथ एक संवाद सत्र के लिए प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी प. बंगाल विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बिमान बनर्जी ने की।
- प्रतिनिधिमंडल प. बंगाल के राज्यपाल महामहिम केशरीनाथ त्रिपाठी से भेंट करेंगे।
- माननीय बैरोनेस डीसूजा और कोलकाता के माननीय मेयर सोवन चटर्जी केएमसी के पार्षदों के लिए जलवायु स्मार्ट कोलकाता पर अपने-आप में प्रथम जागरुकता टूलकिट की शुरुआत करेंगे।
- प्रतिनिधिमंडल प. बंगाल के मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेगा।
- अनुभवों, संस्कृतियों, चुनौतियों और प्रगतियों पर चर्चा करते हुए अनंत ऐस्पेन केन्द्र द्वारा सहप्रायोजित ‘राजनीति में लिंग समानता के लिए प्रयास’ पर पैनल परिचर्चा
- प्रतिनिधिमंडल खेलो रग्बी से बच्चों से मिलने के लिए भी समय निकालेगा और उन्हें अभ्यास करते हुए देखेगा।
- प. बंगाल में उद्योग जगत के नेताओं के साथ व्यवसाय के अवसरों के बारे में ब्रिटिश व्यवसाय समूह द्वारा आयोजित प्रतिनिधिमंडल का एक संवाद सत्र होगा।
- प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक डीएफआईडी-समर्थित माइक्रोफाइनांस कार्यक्रम आरोहण वित्तीय सेवाओं की शाखा का दौरा किया जाएगा।
- प्रतिनिशिमंडल द्वारा यौन कर्मियों की बच्चियों को कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने वाले वूमन इंटरलिंक फाउंडेशन नामक एनजीओ के काम-काज का प्रत्यक्ष अनुभव लिया जाएगा कि किस प्रकार यह संगठन अपने लाभार्थियों का कौशल विकास करता है और उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाता है।
- गुवाहाटी 19-20 फरवरी 2015:
- प्रतिनिधिमंडल द्वारा सीडब्ल्यूजीसी गुवाहाटी वार सिमेट्री में विश्व युद्ध में जान गंवाने वालों लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस सिमेट्री (अंत्येष्टि भूमि) में द्वितीय विश्वयुद्ध के 486 राष्ट्रमंडल सैनिक चिर निद्रा में लीन हैं।
- भारत-बर्मा के विकसित होते संबंध पर निर्माणकारी संवाद को बढ़ावा देने हेतु विदेश नीति के लिए यूथ फोरम द्वारा आयोजित सेमिनार, भारत बर्मा युवा नेताओं की वार्ता में भाग लेना।
- नगांव जिले के चाय बगान का दौरा और असम में चाय के सामाजिक-आर्थिक महत्व को समझने के लिए विशेषज्ञों के साथ संवाद।
- असम के वन्यजीवन और संरक्षण की मौजूदा चुनौतियों पर पर्यावरण कार्यों से जुड़े एनजीओ, सरकारी अधिकारियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा आयोजित प्रस्तुतिकरण में भाग लेना।
- ‘उत्तर पूर्व में आर्थिक चुनौतियां और अवसर’ विषय पर भारतीय वाणिज्य उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन।
- असम विधान सभा के सदस्यों के साथ एक संवाद सत्र के लिए प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी असम विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री प्रणब गोगोई द्वारा की जाएगी।
- प्रतिनिधिमंडल असम के माननीय मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से मुलाकात करेगा।
- प्रतिनिधिमंडल का प्रोफाइल
स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411
मेल करें: मैनाक डे
हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare