विश्व की समाचार कथा

भारत-यूके कैंसर विज्ञान मिशन

इंडो-ब्रिटिश हेल्थ इनिशिएटिव’ ‘तथा ब्रिटिश उप-उच्चायोग द्वारा एक मिशन के तहत चेन्नई में 6-7 सितम्बर 2013 से भारत-यूके कैंसर विज्ञान शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Oncology Mission

कैंसर विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत यूके की कंपनियों के लिए यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआइ) भारत में एक व्यापार शिष्टमंडल का आयोजन कर रहा है।

यह प्रतिनिधि मंडल बाजार को समझने तथा उसकी खोज करने व भारत के साथ सहयोगियों को जोड़ने और उसके तरीकों की पहचान करने में आपकी मदद करेगा। यह मिशन 1-7 सितम्बर 2013 से मुम्बई, बेंगलूरु तथा चेन्नई का दौरा करेगा। मुम्बई, बेंगलूरु तथा चेन्नई स्थित ब्रिटिश उप-उच्चायोग ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिनमें सेमिनार, नेटवर्क अभिग्रहण, आमने-सामने की बैठक तथा सभी शहरों में कंपनी का दौरा व चेन्नई के ‘इंडो-ब्रिटिश हेल्थ इनिशिएटिव’ (आइबीएचआइ) शामिल रहेंगे। इस अभियान के तहत ‘इंडो-ब्रिटिश हेल्थ इनिशिएटिव’ (आइबीएचआइ) तथा ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चेन्नई मिलकर चेन्नई के हिल्टन होटल में 6-7 सितम्बर 1013 से भारत-यूके कैंसर विज्ञान शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे। यह सम्मेलन कैंसर विज्ञान तथा कैंसर उपचार के सभी मुख्य क्षेत्रों से जुड़े यूके तथा भारत के प्रमुख प्रतिनिधियों को आकर्षित करेगा। इसमें विशिष्टता प्राप्त एनएचएस केंद्र, कंपनियां, यूके के स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ अधिकारी, एनआइसीई व मेडिकल रॉयल कॉलेज शामिल होंगे।

इस सम्मेलन में संबद्ध कैंसर वैज्ञानिक संघों, कैंसर प्रशिक्षण में विशेषज्ञता प्राप्त यूके के विश्वविद्यालयों, साथ ही कैंसर नर्स के विशेषज्ञों, व्यापारिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, मेडिकल तकनीकी फर्मों तथा बायोमेडिकल/लाइफ साइंस के क्षेत्र में कार्य करने वाले उपक्रमों को शामिल किया जाएगा। सम्मेलन में देश भर से लगभग 400 भारतीय प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

शिखर सम्मेलन से जुड़ी अधिक जानकारी।

प्रकाशित 11 July 2013