विश्व की समाचार कथा

भारत: 6 महीने से अधिक समय के लिए ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाले वीजा आवेदकों के लिए वीजा प्रक्रिया में परिवर्तन

भारत में बायोमेट्रिक रेजिडेंस परमिट की शुरुआत।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Passport

आज (15 अप्रैल 2015) से बायोमेट्रिक रेजिडेंस परमिट (बीआरपी) भारत में उन वीजा आवेदकों के लिए जारी किया जाएगा जो 6 महीने से अधिक की अवधि के लिए ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाले गैर-ईईए नागरिक होंगे। ये परिवर्तन लंबी अवधि तक रहने के लिए आवेदन देने वाले वीजा आवेदकों को प्रभावित करेंगे जिनमें ब्रिटेन में रहने वाले परिजन से मिलने आने वाले लोग, छात्र और कामगार शमिल होंगे।

इस तारीख से आवेदकों के पासपोर्ट पर फुल ग्रांट ऑफ लीव’ के साथ ‘विन्येट’ की बजाए ‘30 दिन वाला स्टिकर दिया जाएगा। 30 दिन का विन्येट की तारीख आवेदक की संभावित यात्रा तारीख से आरंभ होगी।

आवेदक को अपना बीआरपी ब्रिटेन आने के दस दिनों के भीतर एक निर्धारित पोस्ट ऑफिस से लेना होगा। बीआरपी कार्ड का इस्तेमाल ब्रिटेन में काम, अध्ययन और लोक सेवाओं तक पहुंच के अधिकार के साक्ष्य के रूप में किया जा सकता है। ब्रिटेन से आने-जाने के समय यात्री को अपने वैध यात्रा दस्तावेज के साथ यह कार्ड दिखाना होगा।

यूरोपीय संघ के नियमों के अनुरूप बीआरपी को साल 2015 के दौरान वैश्विक स्तर पर जारी किया जाएगा।

आवेदक को वीजा मिलने के समय ही एक पत्र प्राप्त होगा जिसमें विस्तार से यह बताया गया होगा कि अपने आगमन पर यात्री को अपना बीआरपी कैसे प्राप्त करना है। ओवरसीज वीजा आवेदकों के लिए आगे की जानकारी यहां देखें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या इससे मैं प्रभावित होऊंगा/होऊंगी?

यह बदलाव केवल गैर-ईईए नागरिकों के लिए प्रभावी होगा जो छह महीने से अधिक समय के लिए ब्रिटेन रहने के लिए आएंगे, जैसे कि वे लोग जो टायर 4 छात्र वीजा, रोजगार वीजा या ब्रिटेन में रहने वाले अपने परिजन से मिलने हेतु आने के लिए वीजा आवेदन करते हैं। यदि आप यात्रा वीजा लेकर छुट्टियां मनाने के लिए या अल्पावधि व्यावसायिक यात्रा अथवा अध्ययन यात्रा पर आ रहे हों तो आपके लिए बीआरपी की जरूरत नहीं होगी।

15 अप्रैल के बाद मैं वीजा हेतु आवेदन कैसे करूं?

आवेदन की प्रक्रिया मोटे तौर पर वही है। यदि आप छह माह से अधिक समय के लिए ब्रिटेन में रहने वाले हैं तो जब आप अपनी ऑनलाइन वीजा आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर रहे होंगे उस वक्त आपसे अतिरिक्त जानकारी मांगी जाएगी जिसमें शामिल होगा ब्रिटेन में आपके नए पते का पोस्टकोड। मुख्य अंतर इस प्रकार हैं:

  • आपका वीजा पहली बार आपको आपकी यात्रा की संभावित तिथि के केवल 30 दिनों के दौरान ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति देता है।
  • इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस जाकर अपना रेजिडेंस परमिट (निवास अनुमति-पत्र) प्राप्त करना होगा।

इसके लिए कितना व्यय करना होगा?

इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है और वीजा आवेदन शुल्क भी वही रहेगा।

मैं इस बारे में सुनिश्चित नहीं हूं कि मैं किस तारीख को ब्रिटेन की यात्रा पर जाऊंगा, मुझे क्या करना चाहिए?

आवेदन करने से पहले वह तारीख तय कर लें जिसपर आप ब्रिटेन की यात्रा करेंगे। आपका अस्थायी वीजा इसके जारी होने के दिन से केवल 30 दिनों के लिए वैध होता है और आपको इसी अवधि में अपनी यात्रा करनी होगी। यदि आपको आपका स्थायी स्टिकर मिल जाता है और आप 30 दिनों के अंदर यात्रा नहीं कर पाते तो आपको रिप्लेसमेंट के लिए आवेदन करना होगा।

क्या होगा यदि 30 दिनों के पासपोर्ट स्टिकर मिलने के बाद मैं अपनी यात्रा की तारीख को बदलना चाहूं?

यदि शॉर्ट टर्म विन्येट की तिथि समाप्त हो चुकी हो या आपकी यात्रा के पहले समाप्त होने वाली हो तो आपको नए शॉर्ट टर्म विन्येट के लिए आवेदन करना होगा। मुझे कैसे पता चलेगा को मुझे अपना बीआरपी कहां से प्राप्त करना है?

जब आप अपने वीजा के लिए आवेदन करेंगे तो आपसे आपके नए पते के पोस्ट कोड का पहला हिस्सा पूछा जाएगा। आपको उस पोस्ट ऑफिस का विवरण बताया जाएगा, जहां से आप अपना डिसीजन लेटर (अनुमति पत्र) हासिल करेंगे।

बीआरपी का इस्तेमाल मुझे किस लिए करना होगा?

बीआरपी का उद्देश्य है आपके अप्रवास की स्थिति का साक्ष्य प्रस्तुत करना। ब्रिटेन में काम करने या लाभ हासिल करने या जन सेवाओं तक पहुंच पाने के अपने अधिकार को दर्शाने के लिए आपको यह (बीपीआर) दिखाना होगा।

अधिक जानकारी पाने के लिए मुझे क्या करना होगा?

अधिक जानकारी तथा पूर्ण मार्गदर्शन पाने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रकाशित 15 April 2015