ग्लासगो 2014: स्कॉटलैंड में भारत का स्वागत है
224 एथलीटों (खिलाड़ियों) और बड़ी संख्या में भारतीय मेहमानों के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भाग लेने की संभावना है।

स्कॉटलैंड सरकार की अंतर्राष्ट्रीय निवेश प्रोत्साहन शाखा स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल (एसडीआई) ने आज कहा कि उसे बड़ी संख्या में भारतीय मेहमानों के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भाग लेने हेतु आने की उम्मीद है जिसका आयोजन 23 जुलाई से 3 अगस्त 2014 तक किया जा रहा है। यह घोषणा भारतीय खेल मंत्री के उस फैसले के बाद की गई है जिसमें उन्होंने ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भाग लेने हेतु भारतीय ध्वज के तहत 224 खिलाड़ियों का दल भेजने की बात कही।
नई दिल्ली में भारतीय दल के लिए एसडीआई द्वारा आयोजित एक समारोह में स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल (एसडीआई) के कंट्री मैनेजर रूमा कुमार बस्सी ने कहा:
स्कॉटलैंड भारतीयों के लिए पसंदीदा व्यावसायिक और पर्यटन गंतव्य रहा है। भारत और स्कॉटलैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय निवेश में पिछले कुछ वर्षों में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है और हमें उम्मीद है कि राष्ट्रमंडल खेल तथा राष्ट्रमंडल बिजनस कॉन्फ्रेस हम दोनों देशों के बीच व्यावसायिक संबंधों को मजबूती प्रदान करेंगे। हम इसे राष्ट्रमंडल खेलों के एक महत्वपूर्ण विरासत के रूप में देखते हैं।
ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014
- 17 खेल, 261 मेडल समारोह
- एक्वैटिक्स, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, जिम्नास्टिक्स, जूडो, लॉन बॉल्स, नेटबॉल, रग्बी सेवेंस, निशानेबाजी, स्क्वैश, टेबल टेनिस, ट्राइथलॉन, भारोत्तोलन और कुश्ती।
- 71 देशों से 6500 एथलीट (खिलाड़ी)।
- 14 खेलों के लिए 224 भारतीय खिलाड़ी, सात भारतीय पैरा-एथलीट।
- 14 ऐतिहासिक स्थल।
- 1,000 लोग नियुक्त।
- 3.2 करोड़ से अधिक टर्नओवर, 10 लाख टिकटें।
- 10 लाख सपोर्टेड बिजनस कॉन्ट्रैक्ट – शारीरिक अक्षमता वाले लोगों के लिए रोजगार।
स्कॉटलैंड सरकार के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री हमजा युसफ, जिन्होंने पिछले साल भारत का दौरा किया था, ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भाग लेने हेतु आने वाले भारतीयों का हार्दिक स्वागत करते हैं।
अपने बयान में उन्होंने कहा:
खेल के दौरान स्कॉटलैंड आने वाले हम अपने सभी भारतीय मित्रों का स्वागत करते हैं। हमारे देश में आप सबकी मेजबानी करना हमारे लिए गौरव की बात है और हम इस ओर बड़ी उम्मीद के साथ देखते हैं।
इस अवसर पर एक प्रमुख वक्ता भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता खेलों में भाग लेने स्कॉटलैंड आने वाले भारतीय दल के साथ होंगे। भारतीय जूडो, आइस स्केटिंग और जिम्नास्टिक्स टीम के सदस्यों के साथ-साथ भारतीय सीडब्ल्यू प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में कर्णम मल्लेश्वरी (भारोत्तोलन), जफर इकबाल (हॉकी) तथा समारोह में भाग लेने वाले प्रमुख भारतीय खेल संघों के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
200 से अधिक ग्लोबल बिजनस सीईओ और राजनेता 23 जुलाई 2014 को ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेल के शुभारंभ समारोह के अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो में मौजूद रहेंगे। व्यवसाय जगत के मेहमान भी राष्ट्रमंडल खेल बिजनस कॉन्फ्रेस में भाग लेंगे और 11 व्यवसाय कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें खाद्य एवं पेय, नवीकरणीय ऊर्जा, तेल एवं गैस, वित्तीय सेवाओं, रचनात्मक उद्योगों को प्रदर्शित किया जाएगा जो खेल और व्यवसाय के बीच एक अत्यंत सहयोगात्मक साझेदारी होगी। खेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों पर अधिक जानकारी के लिए कृपया ग्लासगो वेबसाइट देखें।
आगे की जानकारी:
ग्लासगो सीडब्ल्यूसी 2014 में भारतीय दल
23 जुलाई से 3 अगस्त के बीच होने वाले ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ओर से 224 खिलाड़ियों के एक मजबूत दल को उतारा जाएगा, जिनमें ट्रैक एवं फील्ड एथलीट होंगे जिनका 41 का सबसे बड़ा स्क्वैड होगा जिसके बाद 32 खिलाड़ियों का हॉकी दल (16 पुरुष, 16 महिला) और निशानेबाज (30 मार्क्समेन) होंगे। पैरा एथलीट पांच खेलों (एथलेटिक्स, साइक्लिंग, लॉन बॉल, तैराकी और भारोत्तोलन) के 22 कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
भारतीय-स्कॉटिश व्यापार और वाणिज्य
- स्कॉटलैंड में भारतीय स्वामित्व वाली 10 कंपनियां कार्यरत हैं, जिनमें 3000 लोग काम करते हैं और 25.6 करोड़ पौंड की बिक्री होती है (स्रोत: ओएनएस)
- भारत को स्कॉटिश निर्यात 2013 में 24.3 करोड़ पौंड रहा (एचएमआरसी: केवल वाणिज्य योग्य वस्तुएं, सेवा नहीं), 5 सालों में 30% इजाफा।
- स्कॉटलैंड को भारतीय आयात 2013 में 14.3 करोड़ पौंड (एचएमआरसी), 5 साल में 60% की इजाफा।
- भारत में व्यवसाय की स्थापना और विकास करने वाली एसडीआई समर्थित स्कॉटिश कंपनियों की संख्या में 30% की वृद्धि।
पिछले राष्ट्रमंडल खेलों के अवसर पर आने वाले मेहमान/पर्यटक
- मेलबोर्न के राष्ट्रमंडल केपीएमजी अध्ययन में बताया गया कि इससे पर्यटन को 15 करोड़ पौंड का योगदान मिला।
- 2002 में मैनचेस्टर में 10 दिनों के दौरान दस लाख मेहमान आए और 1.8 करोड़ पौंड का विशुद्ध व्यय हुआ।
- आने वाले लोगों द्वारा क्षेत्र में खेलों के दौरान और खेलों के शुरू होने के समय से 4.6 करोड़ पौंड की अतिरिक्त राशि व्यय की गई और खेलों के बाद हर साल 3,00,000 पर्यटक मैनचैस्टर में अधिक आने लगे।
स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल के बारे में
स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल स्कॉटिश सरकार और इसके आर्थिक विकास एजेंसियों- स्कॉटिश एंटरप्राइज तथा हाइलैंड्स और आईलैंड्स एंटरप्राइज के बीच का एक संयुक्त उपक्रम है। एसडीआई ओवरसीज बिजनस में ज्ञान, उच्च-स्तरीय दक्षताओं, तकनीक और आविष्कार के क्षेत्र में स्कॉटलैंड की क्षमताओं का उपयोग करने में सहायता करता है। एसडीआई स्कॉटिश कंपनियों को विदेशों के साथ अधिक व्यापार करने और स्कॉटलैंड को रहने और काम करने की एक बेहतरीन जगह के रूप में स्थापित करने में भी सहायता करता है। इसके काम स्कॉटलैंड में आर्थिक विकास के लिए स्कॉटिश सरकार की रणनीतियों द्वारा निर्देशित होता है। एशिया में, एसडीआई के कार्यालय बीजिंग, शंघाई, हौंगकौंग, नई दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, टोक्यो, सियोल, ताईपेई, सिंगापुर और सिडनी में हैं।
आगे की जानकारी के लिए मिशा बजाज, स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल से+91 98101 54457 नंबर पर या अमृत सिंह देव, एफटीआई कंसल्टिंग से + 91 9167428242 नंबर पर संपर्क करें।