विश्व की समाचार कथा

गांधी प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम – भारत की भागीदारी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु हम विद्यालयों को आमंत्रित कर रहे हैं।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Mahatma Gandhi statue

ब्रिटेन के पार्लियामेंट स्क्वायर, लंदन में 14 मार्च 2015 को महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा के अनावरण के उपलक्ष्य में इस ऐतिहासिक अवसर पर भाग लेने और इसका हिस्सा बनने हेतु ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली के साथ मिलकर ब्रिटिश काउंसिल इंडिया स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं।

इसमें चार श्रेणियां हैं और स्कूलों द्वारा इनमें से किसी भी एक श्रेणी या सभी श्रेणियों में अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।

श्रेणी 1: कक्षा 1-5 तक के छात्रों के लिए

कक्षा 1-5 के छात्र ‘महात्मा गांधी का जीवन’ विषय पर अपनी पेंटिंग जमा करने हेतु आमंत्रित हैं। पेंटिंग मानक ए3 साइज (11.5” x 16.5”) के कागज पर तेल, क्रेयॉन, पेंसिल, चार्ककोल आदि किसी भी रंग माध्यम बने होने चाहिए। पेंटिंग को कलर स्कैन किया हुआ अथवा फोटोग्राफ के रूप में उच्चतम संभावित फाइल साइज में होना चाहिए। फाइल को किसी फाइल ट्रांसफर साइट (सेंड स्पेस, ड्रॉप बॉक्स, वी ट्रांसफर आदि) पर अपलोड करना होगा और लिंक को fcoindia@gmail.com तथा isa.india@britishcouncil.org पर मेल करना होगा।

छात्रों को ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में ‘पेंटिंग: महात्मा गांधी का जीवन’ उल्लेख करना होगा। अटैचमेंट के रूप में फाइल न भेजें।

श्रेणी 2: कक्षा 6-8 तक के छात्रों के लिए

कक्षा 6-8 के छात्र ‘भारत की आजादी और महात्मा गांधी’ विषय पर अपना कोलाज जमा करने हेतु आमंत्रित हैं। कोलाज मानक ए3 साइज (11.5” x 16.5”) के कागज पर तेल, क्रेयॉन, पेंसिल, चार्ककोल आदि किसी भी रंग माध्यम बने होने चाहिए। कोलाज को कलर स्कैन किया हुआ अथवा फोटोग्राफ के रूप में उच्चतम संभावित फाइल साइज में होना चाहिए। फाइल को किसी फाइल ट्रांसफर साइट (सेंड स्पेस, ड्रॉप बॉक्स, वी ट्रांसफर आदि) पर अपलोड करना होगा और लिंक को fcoindia@gmail.com तथा isa.india@britishcouncil.org पर मेल करना होगा।

छात्रों को ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में ‘कोलाज: भारत की आजादी और महात्मा गांधी’ उल्लेख करना होगा। अटैचमेंट के रूप में फाइल न भेजें।

श्रेणी 3: कक्षा 9-12 तक के छात्रों के लिए

कक्षा 9-12 के छात्र ‘अगर आज गांधीजी जीवित होते तो वह हमारे देश को क्या संदेश देते?’ विषय पर 30-सेकेंड का वीडियो संदेश प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित हैं। वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड करें और लिंक को fcoindia@gmail.com तथा isa.india@britishcouncil.org पर मेल करें।

छात्र ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में ‘वीडियो संदेश’ उल्लेख करें। अटैचमेंट के रूप में फाइल न भेजें।

श्रेणी 4: स्कूल के किसी पिछले कार्यक्रम को दर्शाते हुए

स्कूलों को एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (परिचय स्लाइड सहित अधिकतम 10 स्लाइडों में) जमा करने के लिए भी आमंत्रित किया जाता है जो वर्ष 2014 में स्कूल में महात्मा गांधी पर आयोजित किसी कार्यक्रम को प्रदर्शित करे। इसी विषय पर स्कूल 10 स्लाइडों में एक फोटो स्टोरी (चित्र कथा) भी प्रस्तुत कर सकते हैं। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन या फोटो स्टोरी किसी फाइल ट्रांसफर साइट (सेंड स्पेस, ड्रॉप बॉक्स, वी ट्रांसफर आदि) पर अपलोड करना होगा और लिंक को fcoindia@gmail.com तथा isa.india@britishcouncil.org पर मेल करना होगा।

छात्रों को ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रेजेंटेशन’ उल्लेख करना होगा। अटैचमेंट के रूप में फाइल न भेजें।

स्कूल इनमें से किसी भी एक श्रेणी या सभी श्रेणियों में अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। स्कूलों से चाहे कितनी भी संख्या में छात्र भाग ले सकते हैं। सभी प्रविष्टियों के लिए प्रतिभागियों के नाम, स्कूल का नाम और पता ईमेल में लिखा होना चाहिए।

प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि शनिवार, 7 मार्च 2015 है।

पुरस्कार और सम्मान:

  • सभी प्रतिभागियों ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश काउंसिल की ओर से सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
  • प्रत्येक श्रेणी में सर्वोच्च तीन प्रविष्टियों को पुरस्कार के रूप में ‘बुक वाउचर्स’ दिए जाएंगे।
  • चयनित प्रविष्टियों को डिजिटल दर्शकों की समीक्षा हेतु ऑनलाइन स्पेस में प्रदर्शित किया जाएगा।
  • चयनित प्रविष्टियां (पेंटिंग और कोलाज) ब्रिटिश काउंसिल डिजिटल रूप में प्रकाशित की जाएंगी और डिजिटल दर्शकों के साथ साझा की जाएंगी।

अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: Asad Mirza

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube

प्रकाशित 2 March 2015