विश्व की समाचार कथा

पहला ‘ग्रेट ब्रिटिश फेस्टिवल’ इस हफ्ते केरल में

लगभग 35 ब्रिटिश कंपनियां भाग लेंगी और केरल के साथ सहयोग स्थापित करेंगी।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Business is GREAT

माननीय प्रिंस ऑफ वेल्स की गत नवम्बर 2013 में कोच्ची यात्रा के बाद आगामी 12 मार्च, बुधवार को तिरुवनंतपुरम और 14 मार्च, शुक्रवार को कोच्ची में पहला ‘ग्रेट ब्रिटिश फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन चेन्नई स्थित ब्रिटिश उप-उच्चायोग द्वारा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ब्रिटेन अपनी नवीनता तथा बुनियादी ढांचे, क्रिएटिव तथा डिजिटल मीडिया/आइसीटी, विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, वित्तीय सेवाएं तथा रिटेल क्षेत्र की अपनी विशेषज्ञता के जरिए केरल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगा।

ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री भरत जोशी ने चेन्नई में कहा, ‘यह शाही यात्रा इस बात का प्रमाण है कि यूके अपने सहयोगी देश के साथ के संबंध को कितना महत्व देता है। 12 मार्च तो तिरुवनंतपुरम तथा 14 मार्च को कोच्ची की यात्रा से हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और अधिक प्रगाढ़ संबंध स्थापित होंगे। और उन्होंने मुझे भारत के इस खूबसूरत हिस्से की यात्रा का एक अन्य मौका दिया है।’

आगे की जानकारी

  • यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआइ) द्वारा आयोजित “ग्रेट ब्रिटिश फेस्टिवल इन कोच्ची” कार्यक्रम में ब्रिटेन के आविष्कारी कार्यों तथा बुनियादी ढांचे, क्रिएटिव तथा डिजिटल मीडिया/आइसीटी, विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, वित्तीय सेवाएं तथा रिटेल क्षेत्र की अपनी विशेषज्ञता को प्रदर्शित करेगा। यह कार्यक्रम आगामी 14 मार्च को ग्रांड बॉलरूम, क्राउन प्लाजा होटल, कोच्ची में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने की इच्छुक भारतीय कंपनियां इस ई-मेल पर संपर्क करे।
  • मीडिया पूछताछ: संपर्क करें- अनिता मॉड्सले, प्रेस तथा जन संपर्क अधिकारी, ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चेन्नई। मोबाइल: +91-96001-99956,
प्रकाशित 11 March 2014