ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज ने माननीय महारानी का 90वीं जन्मदिन मनाया
ड्यूक एवं डचेज़ ऑफ कैंब्रिज ने आज शाम दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त के निवास पर महारानी का 90वीं जन्मदिन उत्सव मनाया।

इस स्वागत समारोह में दिल्ली में व्यापारिक, राजनीतिक, कूटनीतिक जगत के 1,500 से ज्यादा संख्या में अतिथि उपस्थित हुए, जिन्होंने महारानी की शान में जाम उठाया जो अपनी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जन्मदिन मना रही हैं।
ड्यूक ने अपने संभाषण (निम्नलिखित दिए गए) में व्यक्तिगत रूप से अपनी दादी मां के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डॉमिनिक अस्क्विथ केसीएमजी ने कहा:
मैं सम्मानित व हर्षित महसूस करता हूं कि इस शाम कैंब्रिज के ड्यूक और डचेज़ माननीय मंत्री महोदय कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और सभी महत्वपूर्ण अतिथि यहां इस विशेष जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। हम यहां दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी और गहन और आंतरिक रिश्ते का भी जश्न मना रहे हैं।
ड्यूक ऑफ कैंब्रिज का संभाषण
अपने परिचय के लिए उच्चायुक्त का धन्यवाद और साथ ही प्रतिष्ठित अतिथियों, मंत्रियों और सभी का इस रात यहां उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद।
आज की रात हम दोनों देशों के बीच के रिश्तों का जश्न मना रहा रहे हैं। कैथरीन और मैं पहली बार भारत आ रहे हैं और हम इस देश की प्रगति को देखकर अविश्वसनीय रूप से प्रभावित हैं और साथ ही यह देखकर भी प्रभावित हैं कि किस तरह भारत के विविध लोगों की आत्मीयता और स्वागत करने का गुण यहां की गतिशीलता पर खरा उतरता है।
हम इस बात से भी सम्मानित महसूस करते हैं कि हमें आज रात युनाइटेड किंग्डम के लिए एक खुशनुमा मील के पत्थर, खासतौर से हमारे परिवार के लिए, का जश्न मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है।
अगले सप्ताह महारानी, मेरी दादी मां 90 वर्ष की हो जाएंगी। मैं आप सभी का आज रात इस अवसर को मनाने के लिए आभारी हूं।
महारानी को भारत काफी प्रिय है और उन्होंने अपने शासनकाल में तीन बार भारत दौरा किया है। और नि:संदेह भारत उस राष्ट्रमंडल का सबसे बड़ा देश है जो कई देशों का एक परिवार है जिसके प्रति महारानी ने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्य समर्पित किए हैं।
अब जब मेरी दादी मां का जन्मदिन दोनों देशों के बीच की साझेदारी का जश्न मनाने का एक अवसर प्रदान करता है, मुझे उम्मीद है कि आपको इस बात से आपत्ति नहीं होगी कि मैं इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से महारानी को सम्मानित करना चाहता हूं।
मैं भाग्यशाली हूं कि अपने जीवन में मुझे अपनी दादी मां मिलीं। वे 90 वर्ष की होते हुए भी अभूतपूर्व रूप से स्फूर्ति से सराबोर हैं और हमारे परिवार की समर्पित तटस्थ मार्गदर्शक हैं।
और मैं प्रसन्न हूं कि मेरे बच्चों को महारानी को जानने का अवसर प्राप्त हुआ है। जोर्ज और शार्लेट ये जानेंगे कि वे कितने सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें इतनी बेहतरीन दादी मां मिली हैं और वे उनकी बाकी के जीवन के लिए एक आदर्श रहेंगी।
अब यह आज रात यहां उपस्थित सभी लोगों के लिए जानना जरूरी है कि मैं यहां महारानी का प्रतिनिधि बनकर आया हूं। वे भले ही मेरी दादी मां होंगी लेकिन वह बिल्कुल एक बॉस की तरह हैं। और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मुझे एक संदेश दिया है जो मैं आज रात यहां आप अभी के समक्ष पढ़ने को अभिलाषित हूं:
माननीय महारानी का संदेश
प्रिंस फिलिप और मैं इस विशेष गार्डन पार्टी में उपस्थित सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हैं।
मैं प्रसन्न हूं कि ड्यूक और डचेज़ आपके देश की यात्रा के वक्त इस दोपहर आपसे मिल पाए।
मेरी पिछली भारत यात्राओं की कई खूबसूरत यादें हैं। आज यह दोनों देशों के बीच स्थायी मित्रता, हमारी साझा संस्कृति और साथ मिलकर बनने वाले व्यावसायिक अवसरों के निर्माण के जश्न मनाने का अद्भुत अवसर है।
मैं ख़ुशी के साथ अपने परिवार की एक और पीढ़ी को इस संबंध को मजबूत बनाने और नवीनिकृत करने की जिम्मेदारी सौंपती हूं।
(महारानी का संदेश समाप्त)
अब मैं अपनी दादी मां को यह बता सकता हूं कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया है।
प्रतिष्ठित अतिथियों, देवियों और सज्जनों, यहां उपस्थित होकर महारानी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। बहुत धन्यवाद।
आगे की जानकारी:
कैंब्रिज के ड्यूक और डचेज़ की भारत और भूटान यात्रा को निम्नलिखित माध्यम से फॉलो करें:
- ट्विटर @UKinIndia #RoyalVisitIndia
- व्हाट्सप्प: अपने कॉन्टैक्ट में +91-9654141882 को सेव करें और ‘हलो’ भेजें।
स्टुअर्ट एडम, निदेशक,
प्रेस एवं संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली, 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411
हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia, Vine