मीडिया, जनहित के मुद्दों और विनियमन पर सम्मेलन
भारत और ब्रिटेन के प्रमुख नीति निर्माताओं और सिविल सोसाइटी के चुनिंदा वरिष्ठ सदस्यों को एक साथ लाना इस सम्मेलन का प्रयास है।

मीडिया, जनहित के मुद्दों और विनियमन पर सम्मेलन का आयोजन 3-4 फरवरी 2014 को चेन्नई में किया जाएगा। इसका आयोजन ब्रिटिश उप-उच्चायोग चेन्नई, पीएएनओएस तथा एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म के संचालक मीडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह सम्मेलन भारतीय मीडिया में स्पष्टता (पारदर्शिता) की आवश्यकता का परिणाम है जो जनहित के मुद्दों और विनियमन या नियंत्रण की दिशा में सर्वोत्तम तरीकों की ओर लक्षित है।
लेवेसन रिपोर्ट के संदर्भ में ब्रिटेन और वहां की नीति अनुक्रिया में बदलाव के बारे में भी खास रुचि दर्शाई गई है। इस सम्मेलन में भारत और ब्रिटेन के प्रमुख नीति निर्माताओं और सिविल सोसाइटी के चुनिंदा वरिष्ठ सदस्यों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। इसका लक्ष्य है कई प्रकार के मुद्दों पर चर्चा करना, जिनमें शामिल हैं:
- स्वतंत्रता और उत्तरदायित्व के बीच सामंजस्य
- मीडिया में विनियमन या नियंत्रण के मुद्दे
- व्हिस्ल ब्लोइंग और पत्रकारिता
- इंटरनेट द्वारा प्रदत्त अवसर और चुनौतियां
- पत्रकारिता से जुड़ी नैतिकता: पूरब और पश्चिम
- पत्रकारिता का भविष्य
ब्रिटेन के वक्ताओं में होंगे फाइनांशियल टाइम्स, ऑर्गनाइजेशन ऑफ न्यूज ऑम्बड्समेन तथा रॉयटर्स इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी इन जर्नलिज्म के वरिष्ठ सदस्य। भारत की ओर से शामिल वक्ताओं में होंगे अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषाओं के प्रकाशन, प्रसारण और वेब आधारित मीडिया क्षेत्र के वरिष्ठ सदस्य।