विश्व की समाचार कथा

चेवेनिंग वित्तीय सेवा फेलोशिप की आवेदन प्रक्रिया भारत में शुरू

पूरी तरह से वित्त पोषित चेवेनिंग स्टैंडर्ड चार्टर्ड फाइनेंशियल सर्विसेज फेलोशिप के आवेदन अब 14 नवम्बर 2016 तक खुले रहेंगे।

chevening

वित्तीय क्षेत्र में अपने करियर के मध्याह्न में पहुंचे आठ प्रतिभाशाली पेशेवरों को आठ हफ्तों के फेलोशिप कार्यक्रम के लिए चुना जाएगा, जिसका संचालन लंदन के किंग्स कॉलेज में होगा।

जून 2017 में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को जोखिम प्रबंधन, जीवनांकिकी, निवेश प्रबंधन और वित्तीय विनियमन जैसे विशेषज्ञतापूर्ण कौशल में विशेषज्ञ बनाने हेतु अनुकूलित किया गया है जिससे भारतीय बाजार में कुशल लोगों की संख्या में इजाफा होगा और इस क्षेत्र में विकास के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। यूके के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से भारतीयों को यह उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हुए चेवेनिंग इंडिया बेहद प्रसन्न है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के भारत में सीईओ जरीन दारुवाला ने कहा:

हमें यूके सरकार के साथ मिलकर भारत के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड चेवेनिंग फाइनेंशियल सर्विसेज लीडरशिप कार्यक्रम शुरू करते हुए खुशी हो रही है। भारत में मजबूत उपस्थिति के साथ यूके मुख्यालय वाले हमारे बैंक का ध्यान दोनों देशों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करने की ओर केंद्रित है। हमने भारतीय अधिकारियों और ब्रिटिश सरकार के साथ मिलकर भारतीय पेशेवरों को यूके विश्वविद्यालयों की विश्व स्तरीय विशेषज्ञता हासिल करने में सहायता प्रदान करने की ओर कार्य किया है और बदले में भारत के तेजी से बढ़ते वित्तीय सेवा उद्योग के विकास की जानकारी प्रदान की है। यह कार्यक्रम भारत और यूके (विश्व का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा प्रदान करने वाला देश) के बीच के सहयोग को और बढ़ावा देगा और भारत के वित्तीय सेवा की क्षमताओं के पैमाने को बढ़ाने के प्रयास के चलते दोनों देशों की औद्योगिक क्षमता को बढ़ाने में सहायता करेगा।

इसका उद्देश्य है कि ऐसे पेशेवर अपने पेशे के प्रभावशाली पद पर लौट कर यूके के साथ अपनी संलग्नता को बनाए रखें और अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में दोनोँ देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करें। यह फेलोशिप उच्च गुणवत्ता के पेशेवर विकास अवसर प्रदान करेगा जिसके जरिए भारत में नवोन्मेष को बढ़ावा देने और औद्योगिक क्षमता को बेहतर बनाने की ओर विशेष कुशलता प्रदान की जाएगी।

यह फेलोशिप वित्तीय सेवा में अपने कार्यकाल के मध्याह्न में पहुंचे पेशेवरों के अनुकूल बनाया गया है जो नीति निर्धारण में संभावित योगदान दे सकते हैं और वित्त मंत्रालय और सहयोगी संस्थाओं और वित्तीय नियामकों जैसे आरबीआइ, सेबी, आइआरडीए, पीएफआरडीएर आदि के सदस्यों, प्रभावशाली शिक्षाविदों, थिंक टैंक, उद्यमियों, खासतौर से वित्तीय प्रौद्योगिकी और परिसंपत्ति प्रबंधन क्षेत्र के सदस्यों और सरकार, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के पेशेवरों से आवेदन को प्रोत्साहित किया गया है।

चेवेनिंग स्टैंडर्ड चार्टर्ड फाइनेंशियल सर्विसेज फेलोशिप के लिए यहां आवेदन करें।

आगे की जानकारी

अधिक जानकारी के लिए चेवेनिंग की वेबसाइट पर जाएं।

मीडिया पूछताछ के लिए संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस एवं संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली, 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: सक्ती एडमारुकु

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 17 October 2016