विश्व की समाचार कथा

भारत में चेवेनिंग के लिए आवेदन खुले

चेवेनिंग स्कॉलरशिप और चेवेनिंग फेलोशिप 2017-18 के लिए आवेदन खुले।

Chevening application window opens

Applications open for the Chevening Scholarship and Fellowship programmes for 2017-18.

अब तैयार हो जाइए यूके सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रतिष्ठित और सहायता प्राप्त कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए। वे विश्व भर से भविष्य के नेताओं, प्रभावशाली व्यक्तियों और निर्णयकर्ताओं को पेशेवर और अकादमिक स्तर पर विकास करने, व्यापक स्तर पर नेटवर्क बनाने, यूके की संस्कृति का अनुभव करने और यूके के साथ लंबे समय तक के लिए संबंध बनाने का अनूठा अवसर प्रदान करते हैं।

चेवेनिंग यूके सरकार की अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार योजना है, जिस की शुरुआत 1983 में हुई और जिसका लक्ष्य है विश्व स्तर के नेताओं को तैयार करना। विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) और सहायक संगठनों द्वारा वित्त पोषित चेवेनिंग दो प्रकार के पुरस्कार वितरित करता है-चेवेनिंग स्कॉलरशिप और चेवेनिंग फेलोशिप,-जिनके प्राप्तकर्ताओं को स्वयं दुनिया भर के ब्रिटिश दूतावासों और उच्चायोगों द्वारा कड़ी चयन प्रक्रिया द्वारा चुना जाता है।

चेवेनिंग इंडिया कार्यक्रम विश्व में सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसके तहत प्रति वर्ष 65 सम्पूर्ण छात्रवृत्ति और 65 सम्पूर्ण फेलोशिप प्रदान की जाती हैं । कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त सर्वोत्कृष्ट भारतीय स्नातक को यूके के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में अपने पसंद के किसी भी विषय का अध्ययन करने के लिए एक वर्ष की मास्टर्स छात्रवृत्ति दी जाती है। एचएसबीसी भारत से प्रति वर्ष तीन मेधावी छात्रों को पर्यावरण और संवहनीयता से संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन करने के लिए चुनता है।

चेवेनिंग इंडिया कार्यक्रम के विषय में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डॉमिनिक एस्क्विथ, ने कहा:

भारत में यूके विश्व के सबसे बड़े चेवेनिंग राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन करता है, जिसके 2.6 मिलियन पाउंड के बजट से भारत के भविष्य के नेताओं के लिए 130 पूर्ण स्कॉलरशिप का प्रबंध किया जाता है। एक बार चेवेनिंग द्वारा चुने जाने के बाद आपका यूके के साथ विशेष संबंध स्थापित हो जाता है। भारत में 2,300 समेत विश्व भर में 46,000 से ज्यादा चेवेनिंग के पूर्व छात्र हैं । विश्व के कुछ सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों से चेवेनिंग कार्यक्रमों के द्वारा बेहतरीन अध्ययन के अवसरों के अलावा आप यूके-भारत के संबंधों का अभिन्न अंग बन जाते हैं। यह भारत की अगली पीढ़ी के लिए दोनों देशों के बीच विशेष संबंध को पोषित करने का सर्वोत्तम मार्ग है।

चेवेनिंग स्कॉलरशिप

चेवेनिंग स्कॉलरशिप में सर्वोत्कृष्ट उभरते नेता को यूके के किसी भी विश्वविद्यालय से एक वर्ष के मास्टर्स का अध्ययन करने के लिए पुरस्कृत किया जाता है। यह वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ अत्यंत सम्मानित और प्रभावशाली चेवेनिंग के वैश्विक तंत्रजाल का हिस्सा बनने का अवसर देता है। भारत के आवेदक अध्ययन के किसी भी पाठ्यक्रम को चुन सकते हैं लेकिन हम विशेषत: ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, शहरी विकास, रक्षा, सुरक्षा, विदेश नीति, व्यापार एवं निवेश, आर्थिक सुधार के साथ-साथ शोध एवं नवोन्मेष के क्षेत्र से जुड़े आवेदकों का स्वागत करते हैं।

आवेदन की तारीख: 8 अगस्त 2016- 8 नवम्बर 2016

कार्यक्रम की तारीख: सितम्बर 2017-अगस्त 2018

चेवेनिंग फेलोशिप

चेवेनिंग फेलोशिप ऐसे मध्य से वरिष्ठ स्तर के पेशेवरों के लिए अनुकूल पाठ्यक्रम है जो अपने विशिष्ट कार्यक्षेत्र में अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को विस्तार देने का अवसर तलाशते हैं। इसी के अनुरूप, छोटे समय के लिए बनाए गए ये कार्यक्रम यूके के निर्दिष्ट विश्वविद्यालयों में 8-12 हफ्तों के लिए चलाए जाते हैं।

चेवेनिंग साइबर सुरक्षा फेलोशिप

चेवेनिंग की साइबर सुरक्षा फेलोशिप अपने करियर के मध्यकाल तक पहुंच चुके, उन भारतीय पेशेवरों की ओर लक्षित है जिनमें साइबर सुरक्षा और भारतीय साइबर नीति के क्षेत्र में प्रत्यक्ष नेतृत्व की क्षमता है। यह कार्यक्रम वर्ष 2014 से चल रहा है। छह पेशेवरों को प्रति वर्ष यूके के डिफेंस अकैडमी स्थित क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 12 हफ्तों के आवासीय कार्यक्रम के लिए भेजा जाता है।

हम भारतीय सरकार, भारतीय पुलिस सेवा, शिक्षा, कानूनी पेशे, उद्यम और उद्योगों से जुड़े पेशेवरों को चुनते हैं। यह पाठ्यक्रम छोटे लेकिन विशिष्ट भारतीय साइबर विशेषज्ञों को ऐसे विषयों में पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करता है जिनसे वे सर्वोत्तम ब्रिटिश पूर्वानुभवों के साथ तेजी से सक्रिय होने में सक्षम हो सकें। इससे दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा के खतरे को कम करने और रक्षा सहयोग के क्षेत्र में दीर्घकालिक आपसी समझ विकसित करने में सहायता मिलती है।

आवेदन की तारीख: 15 अगस्त 2016-30 सितम्बर 2016

कार्यक्रम की शुरुआत: मार्च 2017

चेवेनिंग रोल्स-रॉयस विज्ञान एवं नवोन्मेष नेतृत्व फेलोशिप (सीआरआइएसपी)

चेवेनिंग रोल्स-रॉयस विज्ञान एवं नवोन्मेष नेतृत्व फेलोशिप (सीआरआइएसपी) की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी और तब से यह रोल्स रॉयस की साझेदारी के साथ कार्यान्वित है। 11 हफ्तों के इस कार्यक्रम को करियर के मध्याह्न में पहुंचे उच्च दर्जे के पेशेवरों के अनुकूल बनाया गया है जिसका आयोजन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेड बिजनेस स्कूल में होता है। 12 भारतीय और दो श्रीलंकाई पेशेवरों को प्रति वर्ष बड़ी सावधानी से इस दल के लिए चुना जाता है। वे विज्ञान, नवोन्मेष, उत्पादन, प्रौद्योगिकी, व्यापार और संबंधित लोक प्रशासन के क्षेत्र में कार्य करते हैं जिनका जुड़ाव लोक नीति और विभिन्न विभागों से होता है और उनमें से अधिकतर कॉर्पोरेट अधिकारी, उद्यमी, शोध वैज्ञानिक, शिक्षाविद और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी होते हैं।

आवेदन की तारीख: 29 अगस्त - 16 अक्टूबर 2016

कार्यक्रम की शुरुआत: अप्रैल 2017

रोल्स-रॉयस के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष किशोर जयरामन ने कहा:

भारत की सबसे बड़ी संपत्ति है उसके युवाओं का आशावाद, ऊर्जा और उद्यम। चेवेनिंग रोल्स-रॉयस विज्ञान एवं नवोन्मेष नेतृत्व फेलोशिप (सीआरआइएसपी) के जरिए अगली पीढ़ी के नेतृत्वकर्ताओं को पोषित करना चाहते हैं जो व्यापार, लोक प्रशासन, लोक नीति और शिक्षा के जरिए विज्ञान और नवोन्मेष को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि किस तरह पूर्व सीआरआइएसपी विद्वान अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में अपने बहमूल्य अनुभवों और अध्ययन को कार्यान्वित कर रहे हैं और भारत के आर्थिक और सामाजिक भविष्य में योगदान दे रहे हैं। रोल्स-रॉयस में हमारा उद्देश्य है इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक क्षेत्र की प्रतिभाओं का एक समूह तैयार करना जो भारत के प्रतिस्पर्धात्मक विकास को नवोन्मेष के जरिए मजबूत कर सकते हैं।

चेवेनिंग दक्षिण एशिया पत्रकारिता फेलोशिप कार्यक्रम

चेवेनिंग दक्षिण एशिया पत्रकारिता फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी और इसे विशेषत: भारत से सात पत्रकारों समेत दक्षिण एशिया के योग्य पत्रकारों के अनुकूल बनाया गया है। यह प्रमुख नीतिगत बहस में जानकार और सबूत के आधार पर संदर्भ प्रस्तुत करने के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय पदों की आपसी समझ (ब्रिटेन के दृष्टिकोण की सराहना सहित), व्यावहारिक अनुभवों की आपूर्ति और महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत को प्रोत्साहन प्रदान करता है।

वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस आठ हफ्तों के कार्यक्रम को भविष्य के मीडिया नेतृत्वकर्ताओं और भारत में राजनीतिक, आर्थिक और व्यावसायिक पत्रकारिता के क्षेत्र में विचारवान लोगों के अनुकूल बनाया गया है। इस कार्यक्रम का केंद्र है परिवर्तनशील समाज जैसे मीडिया, राजनीतिक और समाज में सुशासन।

आवेदन की तारीख: 20 अगस्त – 16 अक्टूबर 2016

कार्यक्रम की शुरुआत: मार्च 2017

चेवेनिंग दक्षिण एशिया पत्रकारिता फेलोशिप कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए यहाँ देखें

चेवेनिंग स्टैंडर्ड चार्टर्ड फाइनेंशियल सर्विसेज फेलोशिप

चेवेनिंग स्टैंडर्ड चार्टर्ड फाइनेंशियल सर्विसेज फेलोशिप को जोखिम प्रबंधन, बीमांकिक विज्ञान, निवेश प्रबंधन और वित्तीय विनियमन जैसे विशेषज्ञ कौशल के दक्षता निर्माण के अनुकूल बनाया गया है जो भारत में प्रतिभावान लोगों को विकसित करेगा और इससे विकास के क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।

इसका उद्देश्य है कि ऐसे लोग अपने प्रभावशाली पेशेवर स्थिति में दोबारा लौटें और यूके के साथ अपनी संलग्नता को जारी रखें जिससे दोनों देशों के बीच उनके कार्यक्षेत्रों में सहयोग को मजबूती मिलेगी। यह फेलोशिप एक उच्च दर्जे का पेशेवर विकास अवसर प्रदान करता है जिससे नवोन्मेष को बढ़ावा और भारत में औद्योगिक क्षमता को बढ़ावा देने में विशेष कुशलता को विकसित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम से संबंधित लोगों को वित्तीय नियमन की लागत-लाभ विश्लेषण क़े मूल्य की सराहना प्राप्त होगे और उनके मन में यूके के प्रति एक सकारात्मक धारणा का निर्माण होगा।

इस फेलोशिप को वितीय क्षेत्र में कार्यरत अपने करियर के मध्याह्न में पहुंचे उच्च दर्जे के आठ पेशेवरों के अनुकूल बनाया गया है जो वित्त मंत्रालय और उससे जुड़ी संस्थाओं, वित्तीय नियामकों जैसे आरबीआइ, सेबी, आइआरडीए, पीएफाआरडीए, प्रभावशाली शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, उद्यमियों खासतौर से वित्तीय प्रबंधन और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र में संभावित योगदान दे सकते हैं।

आवेदन की तारीख: 29 अगस्त - 14 नवम्बर 2016

कार्यक्रम की शुरुआत: जून 2017

स्टैन्डर्ड चार्टर्ड बैंक के सीईओ जरीन दारुवाला ने कहा:

हम भारत के लिए यूके सरकार के साथ मिलकर स्टैंडर्ड चार्टर्ड- चेवेनिंग वितीय सेवा नेतृत्व कार्यक्रम निर्मित करने से प्रसन्न है। यूके में मुख्यालय वाले इस बैंक, जिसकी भारत में प्रमुख उपस्थिति है, के नाते हम नए मार्ग निर्मित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिससे दोनों देशों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान होगा। हमने भारतीय अधिकारियों और ब्रिटिश सरकर के साथ मिलकर काम किया है, ताकि हम यूके के विश्वविद्यालयों की विश्व स्तरीय विशेषज्ञता हासिल करने में प्रतिभावान भारतीय पेशेवरों को समर्थन दे सकें और बदले में भारत की तेजी से बढ़ रहे वित्तीय सेवा उद्योग में विकास ला सकें। यह कार्यक्रम भारत और यूके (विश्व का सबसे प्रमुख वित्तीय सेवा निर्यातक) के बीच के सहयोग को मजबूती देगा और भारत के वित्तीय क्षेत्र में अपनी क्षमता को बढ़ाने के प्रयासों के चलते और दोनों देशों की औद्योगिक क्षमता को सुधारेगा।

चेवेनिंग स्टैंडर्ड चार्टर्ड फाइनेंशियल सर्विसेज फेलोशिप में आवेदन करने के लिए यहाँ देखें

अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें चेवेनिंग की वेबसाइट

मीडिया जानकारी के लिए संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस एवं संचार
ब्रिटीश उच्चायोग , चाणक्यपुरी
नई दिल्ली, 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकू

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 4 August 2016