इंडिया यूके फ्यूचरटेक फेस्टिवल के लिए प्रायोजकों और भागीदारों को निमंत्रण
भारत में 11 से 12 दिसंबर 2018 को दिल्ली में होने वाले इंडिया-यूके फ्यूचरटेक फेस्टिवल को डिलीवर करने में मदद करने के लिए यूके को प्रायोजकों और भागीदारों की जरूरत है।

फ्यूचरटेक फेस्ट दिसंबर 2018 में दिल्ली सहित पूरे भारत में आयोजित होने वाला थॉट-लीडरशिप सम्मेलन है, जो व्यापार, नीति निर्माताओं, उद्यम पूंजी, वैज्ञानिकों और उद्यमियों को साथ लाता है।
प्रधान मंत्री मोदी और थेरेसा मे द्वारा अप्रैल 2018 में इसे महत्वाकांक्षी भारत-ब्रिटेन टेक पार्टनरशिप के प्रमुख वितरण उत्पाद के तौर पर घोषित किया गया था, इसके अंतर्गत निम्नलिखित पर फोकस किया जाएगा:
- भारत-यूके टेक पार्टनरशिप
- एआई / डेटा
- फ्यूचर हेल्थकेयर
- फ्यूचर मोबिलिटी
- फिनटेक
- साइबर सुरक्षा
- व्यापार करने में आसानी
- रीजनल क्लस्टर्स
जैसे कि सबसे अच्छे और प्रखर लीडर्स, वक्ता, तकनीकी कंपनियों और उद्यमियों को आकर्षित करना। यह प्रमुख क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और साझेदारी को आगे बढ़ाएगा और ब्रिटेन व भारत को प्रमुख टेक्नोलॉजी पार्टनर्स और ट्रेडिंग पार्टनर्स के तौर पर बढ़ावा देगा और इसको मनाएगा।
प्रधान मंत्री मे और मोदी द्वारा 2016 में इंडिया-यूके टेक समिट का उद्घाटन करने के 2 साल बाद इसका आयोजन हो रहा है।
प्रायोजन के लाभ
इसमें भाग लेने वाली कंपनियों को इंफ्रास्ट्रक्चर व फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, हेल्थकेयर, एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप जैसे क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के लीडिंग टेलेंट और थॉट लीडर्स तक पहुँचने का अवसर मिलेगा मिलेगा।
स्पॉन्सरशिप से कंपनियों को निम्नलिखित कार्यों के लिए बेहतरीन और यूनिक प्लेटफॉर्म मिलेगा:
*अच्छे से स्थापित और तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन के माध्यम से कमर्शियल एक्सपोज़र पाने का अवसर
-
फेस्टिवल के दौरान प्रमुख मीडिया और कम्युनिकेशन प्रोग्राम के माध्यम से प्रभावशाली भारतीय दर्शकों के समक्ष सबसे अच्छे विचार, उत्पाद, विशेषज्ञता और सेवाओं को प्रदर्शित करने का मौका
-
विश्व प्रसिद्ध ग्रेट कैंपेन के माध्यम से यूके के ब्रांड और वैल्यू से जुड़ने का अवसर
-
थॉट लीडरशिप चर्चा में भाग लेने और एक ही स्थान पर दुनिया के कुछ लीडिंग इनोवेटर्स से मिलने का अवसर
-
भारत में यूके के साथ मिलकर डिजिटल कंटेंट बनाने और डिस्ट्रिब्यूट करने के साथ पूरे भारत और ब्रिटेन में अपने ऑडियंस रीच को बढ़ाने का मौका
-
फेस्टिवल में भाग लेने वाले सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे चर्चा करने का अवसर
-
अपने नवोन्मेष को पूरे भारत के प्रभावशाली दर्शकों को दिखाने का मौका
हमारे सभी स्पॉन्सरशिप और पार्टनरशिप अवसरों को व्यक्तिगत व्यवसायों द्वारा फेस्टिवल और उससे जुड़े कैंपेन से मिलने वाले मौको के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में मदद करने के लिए बनाया जा सकता है।
पार्टनरशिप पैकेज
व्यापार के लिए पहले से निर्धारित पार्टनर राइट पैकेज को विकसित किया जा सकता है - और उन्हें मुफ्त उत्पाद या सेवा के तौर पर अथवा प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है।
निम्नलिखित उपयोगिता में सहयोग के लिए पसंद की अभिव्यक्ति आमंत्रित है:
- क्रिएटिव सर्विसेज औऱ प्रोडक्शन
- बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज
- एवी इक्विपमेंट और सपोर्ट
- मार्केटिंग, पीआर और मीडिया व कम्युनिकेशन सर्विसेज
- कैटरिंग और बेवरेज प्रोडक्ट्स
स्पॉन्सरशिप पैकेज के लिए संपर्क करें
कोई भी कंपनी जो कैश या वैल्यू-इन-काइंड स्पॉन्सरशिप में पसंद की अभिव्यक्ति के लिए पंजीकृत कराना चाहती है वो भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, सर डोमिनिक एस्किथ के कार्यकारी सहायक ल्यूक इवेंस ,को ईमेल कर सकती है या +91 (11) 24192687 पर कॉल कर सकती है।
इंडिया-यूके टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप
यूके और भारत की सरकार दोनों दिशाओं में व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देते हुए उद्योग, सरकार, विज्ञान और अनुसंधान के माध्यम से तकनीक के क्षेत्र में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अप्रैल 2018 में प्रधान मंत्री मोदी और मे ने इंडिया यूके टेक पार्टनरशिप के औपचारिक निर्माण की घोषणा की थी।