विश्व की समाचार कथा

चंडीगढ़ में ब्रिटिश वीक: प्रगति तथा समृद्धि के लिए सहयोग

ब्रिटिश वीक का आयोजन शनिवार 21 नवम्बर से लेकर रविवार 29 नवम्बर तक मनाया जा रहा है।

ब्रिटिश उप-उच्चायोग चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ स्थित ब्रिटिश काउंसिल तथा यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट तथा विजिट ब्रिटेन के सहयोग से एक हफ्ते का आयोजन कर रहा है, जो अपने कार्यक्रमों क जरिए यूके की विशेषज्ञता को दर्शाएगा तथा उत्तर भारत के साथ यूके के सहयोग को और आगे ले जाएगा, खासकर भोजन तथा संस्कृति,म शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा, कृषि-तकनीकी तथा जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के क्षेत्र में।

ब्रिटिश वीक का उद्घाटन चंडीगढ़ की सांसद (एमपी) माननीया किरन खेर द्वारा किया जाएगा।

चंडीगढ़ में ब्रिटिश वीक के बारे में बोलते हे किरन खेर ने कहा:

मुझे ‘टेस्ट ऑफ ब्रिटेन करी फेस्टिवल’का उद्घाटन करते हुए चंडीगढ़ में ब्रिटिशन वीक का हिस्सा बनकर हर्ष अनुभव हो रहा है। यह बड़ी की अच्छी बात है कि चंडीगढ़ ब्रिटिश शेफ, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों, कृषि विशेषज्ञों, कंपनियों तथा विश्वविद्यालयों के लिए होस्ट की भूमिका निभा रहा है। यह हमारे संबंधों को मजबूत बनाने का एक अच्छा तरीका है और मैं सभी कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हूं।

ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़, डेविड लेलियॉट ने कहा:

चंडीगढ़ में ब्रिटिश वीक न केवल मजबूती आ उत्सव होगा बल्कि भारत के साथ इसके संबंधों में प्रगाढ़ता भी आएगी, और जाहिर तौर से हमारे सहयोग को और विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा। इसलिए यह कार्यक्रम शिक्षा, संस्कृति, राजनीतियोंम निवेश तथा पर्यटन के क्षेत्रों को शामिल करता है। इन कार्यक्रमों में कई प्रकार की यूके उत्कृष्टता तथा विशेषज्ञता को दर्शाया जाएगा, जो उन क्षेत्रों को शामिल करेंगे जिनमें हमारे लंबे सहयोग रहे हैं और साथ ही उनमें जिनमें और और भी बहुत कुछ कर सकते हैं, जैसे कि जलवायु परिवर्तन तथा कृषि-तकनीकी। हमारी आपसी भागीदारी तथा लोगों का लोगों के साथ जुड़ाव ही है कि भारत-यूके संबंध अनोखा बन गया है। चंडीगढ़ में हमारा नया उप-उच्चायोग स्थापित करने का हमारा फैसला इसी का संकेत है तथा भारत के इस हिस्से में हमारे सहयोग को और आगे ले जाने की प्रतिबद्धता है।

इस वीक में फिल्टर थिएटर्स द्वारा शेक्सपीयर की रचना “ट्वेल्फ्थ नाइट” पेश की जाएगी, जिसका आयोजन ब्रिटिश काउंसिल चंडीगढ़ द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रमों का समय:

नीचे ब्रिटिश वीक के दौरा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है।

टेस्ट ऑफ ब्रिटेन करी फेस्टिवल

तिथि: 21-29 नवम्बर (2015)

स्थल: द ताज, चंडीगढ़

द ताज, चंडीगढ़ के सहयोग से करी लाइफ मैग्जीन द्वारा आयोजित, ‘द टेस्ट ऑफ ब्रिटेन करी फेस्टिवल’ एक शानदार कार्यक्रम है, जिसने एक दशक में ब्रिटिश करी को युरोप, मध्य पूर्व तथा दक्षिण-पूर्वी एशिया में बढ़ावा दिया है।

इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं, मिशेलिन स्टान शेफ मार्क पोयंटोन, जो बीबीसी के ग्रेट ब्रिटिश मेन्यू में आ चुके हैं। वे द ताज चंडीगढ़ में अपनी विशिष्ट पाककला पेश करेंगे, जिसने उन्हें मिशेलन स्टार तथा यूके में तीन एए रोसेट्स दिलाए।
यूके के तीन बेहतरीन करी शेफ, केंट के अब्दुल मंसूर, संडरलैंड के अली हुसैन तथा ऐबरडीन से खालिस मिया 30 व्यंजन पेश करेंगे, जिनमें ब्रिटिश चिकन टिक्का मसाला, बाल्टी तथा जल्फ्रेजी शामिल होंगे।

करी लाइफ मैग्जीन को ग्रेट ब्रिटेन में करी इंडस्ट्री की पहचान के रूप में माना जाता है। यह अकेले यूके में दस हजार रेस्त्राओं में पढ़ा जाता है तथा इसकी कुल पाठक संख्या 100,000 है। हमारी मौजूदगी कंटिनेंटल युरोप, मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशिया में भी है।

राउंडटेबल ऑन क्लाइमेट चेंज एंड सस्टेनेब्लिटी

तिथि: 23 नवम्बर

यह एक निजी कार्यक्रम है। इसमें प्रवेश केवल आमंत्रण से ही होगा।

ब्रिटिश उप-उच्चायोग चंडीगढ़ द्वारा आयोजित- द राउंडटेबल का लक्ष्य है विधि निर्माताओं, सिविल सोसाइटी के सदस्यों तथा किसान समुदाय के लोगों को साथ लाकर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को लेकर बढ़ती लोचशीलता में तथा एक पर्यावरण धारणीय विकास पथ को सुनिश्चित करने में वे क्या भूमिका निभा सकते हैं, इस पर चर्चा करना है।

इसका लक्ष्य क्लाइमेट चैम्पियंस का निर्माण, यानी विधि निर्माताओं तथा अन्य प्रतिभागियों का एक नेटवर्क बनाना भी है, जो स्थानीय विकास के लिए जलवायु प्रासंगिक सूचना का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करने में सक्षम हों।

विजिट ब्रिटेन डेस्टिनी तथा ऐक्सेस सेमिनार

तिथि: 24 नवम्बर

यह एक निजी कार्यक्रम है। इसमें प्रवेश केवल आमंत्रण से ही होगा।

विजिट ब्रिटेन द्वारा आयोजित यह सेमिनार पंजाब तथा चंडीगढ़ के ट्रेवल एजेंटों तथा टूर ऑपरेटरों के लिए पेश किया जाएगा। उन्हें यूके के डेस्टिनेशन प्रेजेंटेशन में भाग लेने का एक मौका मिलेगा, जिसके बाद उन्हें वर्जिन अटलांटिक एयरवेज से बिजनेस की नवीन जानकारी प्रदान की जाएगी और इस कार्यक्रम का समापन यूके वीजाज एंड इमिग्रेशन द्वारा एक वीजा प्रेजेंटेशन के साथ होगा।

यूके के साथ सीधा जुड़ाव के साथ पंजाब भारत से बाहरी पर्यटन के लिहाज से एक अहम बाजार बन गया है तथा यह सेमिनार ट्रेवल-व्यवसाय से जुड़े लोगों को यह बताएगा कि कैसे वे अपने क्लाइंट के सामने ब्रिटेन को एक पसंदीदा स्थान के रूप में पेश करेंगे।

“टेकिंग योर बिजनेस ग्लोबल फ्रोम द यूके” पर सत्र

तिथि: 24 नवम्बर

यह एक निजी कार्यक्रम है। इसमें प्रवेश केवल आमंत्रण से ही होगा।

किंग्स्टन स्मिथ एलएलपी एंड लंदन एंड पार्टनर्स के सहयोग से ब्रिटिश उप-उच्चायोग द्वारा आयोजित इस सत्र का लक्ष्य है इस क्षेत्र के संभावनाशील निवेशकों को यूके में अपने व्यवसाय लगाने तथा वैश्विक बाजार में उनकी पहुंच और व्यापक बनाने को लेकर शिक्षित करना।

ग्रेट डिबेट, चंडीगढ़

तिथि: 26 नवम्बर

स्थल डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़

समय: 12 PM

ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित ग्रेट डिबेट एक अनोखा अवसर है जिसमें यूके तथा भारत की साझी ऊर्जावान चर्चा तथा बहस का उत्सव मनाया जाएगा। अपनी प्रतियोगिता के तीसरे तथा सबसे बड़े संस्करण में भारत के दस शहरों में चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। भुवनेश्वर, बेंगलूरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, चंडीगढ़ तथा जयपुर के विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों में जनवरी 2016 में ग्रेट डिबेट शिड्यूल के ग्रांड फिनाले का मुकाबला आयोजित किया जाएगा।

विजेता टीम को यूके की एक हफ्ते की यात्रा का मौका दिया जाएगा, जिसमें ऐतिहासिक स्थलों, अकादमिक संस्थाओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और साथ ही यूके के छात्रों के साथ संपर्क शामिल है।

इंडो-यूके कंफ्रेंस ऑन एमर्जेंसी एंड क्रिटिकल केयर सर्विसेज

तिथि: 27 नवम्बर

यह एक निजी कार्यक्रम है। इसमें प्रवेश केवल आमंत्रण से ही होगा।

एक विशिष्ट स्पेशलिटी के रूप में एमर्जेंसी मेडिसिन तथा क्रिटिकल केयर का विकास होने पर एमर्जेंसी सेवाओं को अब स्वास्थ्य प्रणालियों का एक सर्वाधिक अहम क्षेत्र के रूप में माना जाता है। भारत तथा यूके में लक्ष्य अब एमर्जेंसी डिपार्टमेंट को इंटीग्रेटेड, एंड-टु-एंड एक्यूट केयर सेवा आपूर्ति संगठनों के रूपांतरण है, जहां लागत प्रभावशीलता तथा सेवा की गुणवत्ता पर विशेष जोर डाला जाएगा।

ब्रिटिश उप-उच्चायोग द्वारा आयोजित इस कंफ्रेंस का लक्ष्य है यूके तथा भारत के दंगठनों को एक अवसर प्रदान करना, ताकि उन्हें प्री-हीस्पिटल केयर तथा ऐम्बुलेंस सेवाओं व एमर्जेंसी तथा क्रिटिकल केयर के क्षेत्रों में पारस्परिक लाभ मिल सके। इसमें इन क्षेत्रों में भारत तथा यूके के सर्वोत्तम को प्रदर्शित किया जाएगा तथा ज्ञान तथा लर्निंग के आदान-प्रदान की अनुमति प्रदान की जाएगी।

इंटरैक्टिव राउंड टेबल ऑन एग्री-टेक विद डॉ. साइमन डोर्थी

तिथि: 27 नवम्बर

यह एक निजी कार्यक्रम है। इसमें प्रवेश केवल आमंत्रण से ही होगा।

यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट द्वारा डॉ. साइमन डोर्थी के साथ आयोजित यह इंटरैक्टिव सेशन , एनिमल साइंस एक्सपर्ट, जंतु विज्ञान के अधीन डेयरी, पॉल्ट्री, फार्मिंग तथा ऐक्वाकल्चर के क्षेत्र में यूके के साथ सहयोग की क्षमताओं पर अध्ययन करेगा।

फिल्टर थिएटर द्वारा शेक्सपीयर की रचना “ट्वेल्फ्थ नाइट” का मंचन।

तिथि: 27 नवम्बर

स्थल: स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, सेक्टर 26, चंडीगढ़

समय: 7PM - 8.30 PM

ब्रिटिश काउंसिल की ओर से सीमित संख्या में पास बांटे जाएंगे। ये पास ब्रिटिश काउंसिल, एलेंटे ऑफिस ब्लॉक; द गोल्फ क्लब , सेक्टर 6 तथा स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में उपलब्ध कराए जाएंगे।

ब्रिटिश काउंसिल भारत में एक बेहतरीन शो पेश करेगा, जिसमें फिल्टर थिएटर का चर्चित नाटक ट्वेल्फ्थ नाइट का मंचन किया जाएगा, जो शेक्सपीयर की चर्चित रचना की एक जबर्दस्त पुनर्रचना है। ट्वेल्फ्थ नाइट एक ताजा, गैर-पारंपरिक व इंटरैक्टिव आंतरिक हास्य एहसास है। यह शेक्सपीयर के लोकप्रिय कॉमडी का एक अत्यंत संशोधित, तेज रफ्तार वाला तथा समझ में आने योग्य संस्करण है। यह नई तकनीकों व प्रबल संपरिधान विधि के वाला एक उत्कृष्ट शो है, जो शेक्सपीयर की शक्ति को 21वीं सदी के दर्शकों के हिसाब से नवनिर्माण करता है।

एजुकेशन यूके एक्जिबिशन

तिथि: 28 नवम्बर

स्थल: होटल माउंटव्यू, सेक्टर 10, चंडीगढ़

समय: 1 PM – 6 PM

एजुकेशन यूके एक्जिबिशन संभावनाशील छात्रों को यूके के संस्थानों के डेलीगेट्स के साथ मुलाकात का एक मंच है तथा यह यूके में अध्ययन करने तथा रहने के हर आयाम की समझ प्रदान करता है।

इस प्रदर्शनी में छात्र अपने अभिभाव/काउंसलर के साथ शामिल हो सकते हैं और अंतरस्नातक, स्नातकोत्तर स्तरों के यूके स्थित संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले कई सारे पाठ्यक्रमों की समझ प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रदर्शनी में छात्रों को यूके वीजाज एंड इमिग्रेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने का मौका भी मिलेगा, जहां छात्रों को स्टूडेंट वीजा आवेदन की प्रक्रिया तथा संबंधित नीतियों की जानकारी दी जाएगी।

फिल्टर थिएटर द्वारा “ट्वेल्फ्थ नाइट” का मंचन।

तिथि: 28 नवम्बर

स्थल: द गोल्फ क्लब, सेक्टर 6, चंडीगढ़

समय: 7PM - 8.30 PM

किसी कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कृपया + 91 8288009897 पर कॉल कर ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़ से संपर्क करें। हमारा कार्यालय समय 0930 - 1730 सोमवार-गुरुवार तथा 0930-1430 शुक्रवार है।

मीडिया के अवसर

“ब्रिटिश वीक इन चंडीगढ़”का प्रेस लॉन्च तथा “टेस्ट ऑफ ब्रिटेन करी फेस्टिवल” का शुभारंभ 21 नवम्बर, 2015 को 12 PM, द ताज, चंडीगढ़ में किया जाएगा। इस मौके पर माननीय एमपी किरण खेर मुख्य मेहमान होंगी। प्रेस लॉन्च में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम हैं- डेविड लीलियट, ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़, गिल कैल्डिकोट, निदेशक ऑपरेशन, ब्रिटिश काउंसिल; सुरिंडर सिंह, जेनरल मैनेजर, ताज चंडीगढ़; बिलाल अहमद, फेस्टिवल फाउंडर तथा एडिटर, करी लाइफ मैग्जीन; मिशेलन स्टार शेफ मार्क पोयंटन तथा सुमन डडवाल, एक्जेक्युटिव शेफ, ताज चंडीगढ़।

अधिक जानकारी के लिए:

मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रेस लॉन्च तथा/या अन्य कार्यक्रमों को कवर करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। कृपया संपर्क करें:

ऐलम बैंस,
मीडिया ऐडवाइजर,
ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़
मोबाइल: 9501925556

ई-मेल: ऐलम बेंस

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 19 November 2015