विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश रक्षा मंत्री का भारत दौरा

ब्रिटिश सरकार के रक्षा मंत्री श्री फिलिप डन एमपी 18 फरवरी 2016 गुरूवार को नई दिल्ली आएंगे।

defence

पिछले साल प्रधानमंत्री श्री मोदी की लंदन यात्रा के बाद ब्रिटेन और भारत की प्रतिरक्षा और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से श्री डन भारतीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर से मुलाकात करेंगे।

श्री डन ने कहा:

पिछले नवंबर हमारे दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक अधिक रणनीतिक रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा साझेदारी का अपना दृष्टिकोण तय किया। ब्रिटेन और भारत अनेक समान रणनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं इसलिए हमें आपस में और भी अधिक एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। अपने रक्षा संबंध को अगले स्तर पर ले जाते हुए हम सैन्य प्रभाविता के प्रमुख पहलुओं में रणनीतिक क्षमताओं पर अपने सहयोग की रूपरेखा बनाने हेतु क्षमता साझेदारियों की स्थापना कर रहे हैं। मैं यहां भारतीय रक्षा मंत्री के साथ इसी प्रयास को साथ मिलकर आगे बढ़ाने तथा भारतीय रक्षा समुदाय के विभिन्न हिस्सों की प्रतिक्रिया जानने आया हूं।

श्री डन ब्रिटेन और भारत के बीच रणनीतिक रक्षा साझेदारी पर चर्चा हेतु युनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित गोलमेज बैठक में भी शामिल होंगे।

आगे की जानकारी:

रक्षा सहयोग:

नवंबर 2015 में प्रधानमंत्री श्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सैन्य क्षमता, आतंकवाद और साइबर अपराध से मुकाबले के लिए रक्षा एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा साझेदारी को और घनिष्ठ बनाने के साथ-साथ प्रतिरक्षा एवं सुरक्षा के अनेक क्षेत्रों में पहले से जारी मजबूत सहयोग को मजबूत करने हेतु ब्रिटेन और भारत सहमत हुए थे।

ब्रिटेन और भारत रणनीतिक क्षेत्रों में क्षमता साझेदारी की स्थापना कर अपनी रक्षा साझेदारी बढ़ाएंगे जिसके जरिए दोनों देश सिद्धांत, प्रशिक्षण तथा उन अन्य कारकों पर साथ मिलकर काम करेंगे जिनपर सैन्य प्रभाविता आधारित होती है। ये साझेदारियां ‘मेक इन इंडिया’ के अभियान तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक क्षमताओं के हस्तांतरण को बल प्रदान करेंगे जिनमें रक्षा प्रौद्योगिकी और आपसी हित के क्षेत्रों में विनिर्माण भी शामिल हैं।

भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी क्षमता साझेदारी के समर्थन में दोनों देश नए क्षेत्रों में अनुसंधान करने तथा अपने रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सहयोग परियोजनाओं को आगे बढ़ाने हेतु तैयार हैं।

रणनीतिक, रक्षा एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा:

ब्रिटेन हमेशा से ही दुनिया भर में स्वतंत्रता की रक्षा और स्थिरता कायम रखने हेतु कटिबद्ध रहा है। भूमध्यसागरीय इलाके में लोगों की जीवन रक्षा, ईराकी सेना और अफगान अधिकारियों के प्रशिक्षण या बाल्टिक देशों के ऊपर हवाई पेट्रोलिंग अभियान जैसे महत कार्यों में ब्रिटेन विश्वस्तर पर अग्रणी भूमिका निभाता है। साथ ही यह टाईफून, सुनामी या भूकंप अथवा ईबोला जनित आपात स्थितियों में चिकित्सा सहायता पहुंचाने के काम में भी अग्रणी रहा है।

मंत्री महोदय की सीवी

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया यहां संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: उपेन्द्र सिंह

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 17 February 2016