ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली ने होमोफोबिया एवं ट्रांसफोबिया विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया
इस अवसर पर विश्वभर में एलजीबीटी अधिकारों के प्रति ब्रिटेन के समर्थन को रेखांकित किया गया।

ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली ने शनिवार, 17 मई, 2014 को होमोफोबिया तथा ट्रांसफोबिया के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आइडीएएचओ) के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में स्त्री तथा पुरुष समलैंगिकों, उभयलिंगियों तथा लिंगपरिवर्तित व्यक्तियों (एलजीबीटी) तथा एचआइवी/ एड्स कार्यकर्ताओं, अभियानकर्मियों तथा स्वयंसेवी संगठनों के साथ एक अनौपचारिक गोलमेज गोष्ठी की मेजबानी की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वभर में एलजीबीटी अधिकारों के प्रति ब्रिटेन के समर्थन को रेखांकित करना था । इस कार्यक्रम में श्री आनंद ग्रोवर तथा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि तथा अन्य राजनयिक उपस्थित थे। श्री आनंद ग्रोवर, एचआइवी पर यूएनएआइडीएस संदर्भ समूह के सदस्य तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार परिषद के एक विशिष्ट प्रतिवेदक हैं।
विदेश मंत्री , विलियम हेग ने भी इस कार्यक्रम के महत्व पर एक वक्तव्य दिया।