विश्व की समाचार कथा

एक दिन के लिए भारतीय ब्रिटिश उच्चायुक्त बनने के लिए आवेदन करें

भारतीय महिलाऐं, जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है उनसे ब्रिटिश उच्चायुक्त एक दिन के लिए कूटनीतिक अभियान की अध्यक्षता के अवसर हेतु आवेदन आमंत्रित करता है।

IDGC 2021

पैन-इंडिया प्रतिस्पर्धा को अंतर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस को मनाने हेतु आयोजित किया गया है।

‘एक दिन के लिए भारतीय ब्रिटिश उच्चायुक्त‘‘ के लिए आवेदन करने हेतु, आवेदक को ‘‘जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने में युवा लोग कैसे उत्कृष्ट सहयोग दे सकतें हैं?‘‘ विषय पर एक मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करना होगा। इस वीडियो को #DayoftheGirl हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हुए तथा #यूकेइनइंडिया से टैग करते हुए टिवट्र,फेसबुक या इंस्टाग्राम में से किसी एक पर साझा करना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर,2021 है।

एलेक्स एलिस,भारतीय उच्चायुक्त,ने कहा :

वैश्विक तौर पर कोविड-19 का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा,खासतौर से लड़कियों पर। अतः इस वर्ष के शुरु में यूके द्वारा आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में, विश्व भर के नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को स्कूल भेजने के महत्वाकांक्षी वैश्विक लक्ष्य पर हामी भरी थी। प्रधानमंत्री मोदी के केन्द्रीय अभियानों में से एक लड़कियों का सशक्तिकरण एवं शिक्षा है। मुझे यह दर्ज करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि यूके चेवनिंग अधिछात्रवृत्तियों का लगभग 60 प्रतिशत तथा भारत के लिए लगभग 52 प्रतिशत छात्रवृत्तियाँ महिलाओं को दी जा चुकी हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस यह पहचानने के संबंध में एक महत्वपूर्ण क्षण है कि प्रत्येक जगह सभी लड़कियों को शिक्षित करना ना केवल करने योग्य सही काम है, बल्कि यह उन चुनिंदा चतुर निवेशों में से एक है जो इस दुनिया को एक बेहतर,ज्यादा समान जगह बना सकती है। ‘‘एक दिन के उच्चायुक्त‘‘ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से, मैं मेधावी युवा महिलाओं तथा स्कूल में उनके युवा साथियों की उपस्थिति दिखाने पर ध्यान दिलाकर यह बतलाना चाहता हूँ, कि कुछ भी असंभव नहीं है।

‘‘एक दिन का उच्चायुक्त‘‘ प्रतिस्पर्धा को ब्रिटिश उच्चायुक्त वर्ष 2017 से ही वार्षिक तौर पर आयोजित कर रहा है। चैतन्य वेंकटेश्वरन, 18 वर्षीय लड़की ने पिछले वर्ष इस प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की थी, जिसके उच्चायुक्त के तौर पर एक दिवसीय कार्यक्रम में मीडिया में लिंग प्रस्तुतिकरण के बारे में जानना, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों से संवाद करना, तथा भारतीय महिला अध्येताओं की कहानियों का दस्तावेजीकरण करने वाले ब्रिटिश काउंसिल एसटीईएम ट्रेसर अध्ययन का लोकार्पण करना शामिल था।

अन्य जानकारी

भारत और यूके एक दूसरे से सीख रहें हैं तथा विशेषज्ञता साझा कर रहें हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विश्व भर की महिलाऐं एवं लड़कियाँ अपने पूरे सामर्थ्य को प्राप्त कर सकतीं हैं। भारत में राज्य सरकारों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों,शैक्षणिक प्राधिकरणों तथा ब्रिटिश व्यवसायों के साथ यूके कदम से कदम मिलाकर लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।

भारतीय महिलाऐं, जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष है उनके लिए ‘‘एक दिन का उच्चायुक्त‘‘ प्रतिस्पर्धा खुली है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर,2021 है।

नियम एवं शर्तें:

ब्रिटिश उच्चायुक्त (बीएचसी) की एक जूरी विजेता को चुनेगी, जिसकी घोषणा 28 सितंबर को #यूकेइनइंडिया सोशल मीडिया चैनल्स पर होगी। प्रत्येक प्रतिभागी की तरफ से केवल एक आवेदन ही स्वीकार्य होगा। एक ही व्यक्ति की तरफ से किए गए अनगिनत आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा। उच्चायोग का निर्णय अंतिम है तथा उपरोक्त के संदर्भ में कोई भी पत्र व्यवहार संभव नहीं होगा।

प्रतिस्पर्धा में आवेदन करते हुए, प्रतिभागी अपने वीडियो की कॉपीराईट स्वामित्वता बीएचसी नई दिल्ली को स्थानांतरित करतें हैं। बीएचसी, इन वीडियो का उपयोग अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर भविष्यगामी संवाद की विषय-सामग्री को प्रस्तुत करने के तौर पर कर सकता है।

प्रतिभागियों को याद दिलाया जाता है कि अपने वीडियो,पोस्ट या ट्वीट में किसी भी प्रकार की निजी जानकारी ना साझा करें। बीएचसी उन जानकारियों के लिए जिम्मेवार नहीं है जिन्हें प्रतिभागियों द्वारा इन प्लेटफॉर्म्स पर सार्वजनिक किया जाता है।

एक दिन का उच्चायुक्त कार्यक्रम दिल्ली में वैयक्तिक रूप से आयोजित किया जाएगा (बशर्ते कोविड-19 निर्देश ना बदल जायें)। इस प्रतिस्पर्धा के लिए हम किसी भी प्रकार की यात्रा या आवास सुविधा प्रदान नहीं कर सकतें हैं। अगर किसी कारणवश विजेता दिल्ली/एनसीआर से नहीं चुना जाता है, तो यह विजेता की जिम्मेवारी है कि वह दिल्ली यात्रा करने के लिए अपेक्षित सभी कोविड-19 शिष्टाचारों का पालन करना सुनिश्चित करे।

हमारा लक्ष्य वैयक्तिक रूप से बैठकों को आयोजित करना है; हालांकि, यह कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर किसी कारणवश कोविड-19 के मामले बढ़तें हैं या स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अक्टूबर में वैयक्तिक रूप से बैठकों को आयोजित ना करने की सलाह दी जाती है, तो यह कार्यक्रम वर्चुएली आयोजित किया जा सकता है।

मीडिया

मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:

डेविड रसेल, संचार प्रमुख
प्रेस और संचार, ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021. दूरभाष: 24192100

मेल करें:BHCMediaDelhi@fco.gov.uk

हमें फॉलो करें: Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Youtube and LinkedIn

प्रकाशित 8 September 2021