विश्व की समाचार कथा

मुम्बई और महाराष्ट्र के साथ व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश व्यापार एवं निवेश मंत्री का भारत दौरा।

माननीय लॉर्ड फ्रैंसिस मॉड ऑफ हॉर्शम, व्यापार एवं निवेश मंत्री भारत तथा यूके के बीच वाणिज्यिक रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए 9 सितम्बर को मुम्बई की यात्रा करेंगे।

लॉर्ड फ्रैंसिस मॉड ने कहा:

भारत तथा यूके के बीच सुस्थापित वाणिज्यिक रिश्ते हैं और मेरी यात्रा का उद्देश्य इसे और मजबूती प्रदान करना और सहयोग के एक नए स्तर पर ले जाना है। हमारी सरकार भारत के साथ अधिक सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं भारत सरकार तथा यहां के व्यावसायिक प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करूंगा कि कैसे भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी की भारतीय अर्थव्यवस्था की आकांक्षाओं को समर्थन दिया जा सकता है।

लॉर्ड मॉड आइआइटी मुम्बई के छात्रों, शिक्षकों तथा आमंत्रित उद्यमियों तथा मीडिया के समक्ष एक भाषण में फाइनेंशियल टेक्नॉलॉजी (“फिनटेक”) सेक्टर में एक नए उपक्रम की घोषणा करेंगे। फिनटेक व्यावसायिक क्षेत्र का एक तेजी से विकास करने वाला क्षेत्र है, जो वित्तीय सेवा उद्योग को आइटी समाधान प्रस्तुत करता है।

इसका उद्देश्य यूके तथा भारत के बीच ‘फिनटेक सेतु’ का निर्माण करना है। आलोक वाजपेयी तथा यूके के नवोदित उद्यम बूटकैम्प द्वारा संचालित यह प्रयास यूके तथा भारतीय फिनटेक कंपनियों में गहन सहयोग तथा निवेश को बढ़ावा देगा और उन्हें वैश्विक रूप से प्रसार करने में मदद करेगा। भले ही उनका लक्ष्य वित्तीय समावेशन या ऋण की पहुंच हो, पर फिनटेक कंपनियां वैश्विक समाधान निर्मित कर रही हैं।

पहले चरण के रूप में लॉर्ड मॉड ने घोषणा की कि सहयोग के प्रथम प्रयास के रूप में यूके के फिनटेकसिटी की भागीदारी के साथ ‘फिनटेक20 इंडिया’ का निर्माण किया जाएगा। यह भारत के बीस फिनटेक इनोवेटर्स की तलाश करेगा। उन कंपनियों का चयन भारत तथा यूके के विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा और उन्हें अगले साल पूरी दुनिया के सामने जारी करने के बाद फिनटेक50 2016 में प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह घोषणा आइआइटी मुम्बई के लगभग 200 छात्रों, शिक्षकों तथा आमंत्रित उद्यमियों तथा मीडिया के समक्ष एक भाषण दौरान की जाएगी। आइआइटी के अपने दौरे के दौरान लॉर्ड मॉड नेशनल सेंटर फॉर एरोस्पेस इनोवेशन एंड रिसर्च (एनसीएआइआर) का भी दौरा करेंगे, जो यूके सेफिल्ड युनिवर्सिटी के साथ सहयोग कर रहा है तथा यूके के डेल्कैम द्वारा निर्मित टेलर्ड आइटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है।

दिन की शुरुआत में लॉर्ड मॉड के कार्यक्रमों में शामिल है- हेल्थकेयर यूके तथा महाराष्ट्र सरकार के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर करना। हेल्थकेयर यूके ब्रिटिश सरकार का एक निकाय है, जो यूके के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को विदेशों में काम करने में तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित करने में उनकी सहायता करता है। यह एमओयू पेशेवर कौशल विकास, डिजिटल हेल्थकेयर तथा मोटरबाइक ऐम्बुलेंस सेवाओं समेत कई प्रकार के स्वास्थ्य सेवा मुद्दों पर सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा।

लॉर्ड मॉड यूके के प्रमुख मौजूदा तथा संभावनाशील निवेशकों से मुलाकात करेंगे, जिनमें टाटा संस के सायरस मिस्त्री शामिल हैं। गौरतलब है कि टाटा संस को यूके के सबसे बड़े विनिर्माण क्षेत्र की प्रयोक्ता कंपनी मानी जाती है । इसके अलावा लॉर्ड मॉड की मुलाकात इंडियाबुल्स के समीर गहलौत से भी होगी। वे विक्रोली स्थित सिप्ला के प्रयोगशाला संयंत्र का भी दौरा करेंगे।

मुम्बई के बाद लॉर्ड मॉड नई दिल्ली में भारत-यूके व्यवसाय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और यूके-भारत के व्यावसायिक सहयोगों तथा आविष्कारी कार्यों के लिए अपना समर्थन देंगे। वहां उनके साथ ब्रिटिश व्यापार, नवोन्मेष एवं कौशल मंत्री, साजिद जाविद भी मौजूद रहेंगे। दोनों भारत के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि उनका यह दौरा, नवम्बर में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यूके के दौरे से पूर्व होने वाला है।
####Further information:

  • लॉर्ड मॉड की तस्वीरें तथा प्रोफाइल

  • प्रधान मंत्री श्री मोदी ने भारत और यूके के रिश्ते को एक ‘बेजोड़ संयोजन’ बताया है, जो दोनों देशों के गहन हितों को पूरा कर सकता है। हम भारत के विकास, इसकी गतिशीलता तथा इसकी संभावनाओं व इसके नए विकास पथ को लेकर काफी रोमांचित हैं।
  • अनुसंधान करने, आविष्कारी कार्य पूरा करने तथा विकास करने के लिए यूके दुनिया का सर्वोत्तम स्थान है। भारत में यूके के सहयोगी सर्वाधिक आविष्कारी उत्पाद पेश कर रहे हैं, जिनसे आपको अधिक लाभ प्राप्त होते हैं, ग्राहक संतुष्टि में इजाफा होती है तथा आपके व्यवसाय का विकास होता है।
  • पिछ्ले वर्ष यूके ने भारत में $3.2बिलियन का निवेश किया था, जो G20 के किसी अन्य देशों से कहीं अधिक है तथा जापान ($1.7bn) और यूएस (केवल $1बिलियन के भीतर), जो साथ मिलकर क्रमशः 2 तथा 3 रैंक पर स्थित हैं, से भी अधिक है। पिछले 14 वर्षों के समग्र निवेशों को देखें, तो यूके अभी भी G20 में पहले स्थान पर है तथा इस अवधि में भारत में होने वाले निवेश में10% का योगदान देता है।
  • वर्ष 2014-15 में भारत ब्रिटेन के तीसरे सबसे बड़े रोजगार प्रदाता के रूप में उभरा है, जो 7,730 नए रोजगार पैदा कर रहा है। वर्ष 2014-15 में भारत से आने वाले एफडीआइ में 65% का इजाफा दर्ज किया गया है। भारत ने यूके में वर्ष 2014 में 9,350 रोजगार पैदा करने में मदद की थी, जो यूएस तथा जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत में निवेश की आवश्यकता है। यूके वित्तीय सेवाओं का एक वैश्विक लीडर है। इस क्षेत्र के कई यूके फर्म्स भारत में सुस्थापित हैं, जिनमें स्टैंडर्ड चार्टर्ड तथा एचएसबीसी प्रमुख हैं।
  • यूके का भारत में सबसे वृहत राजनयिक मौजूदगी है, जहां इसके डीएचसी मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरु, कोलकाता, चंडीगढ़ तथा अहमदाबाद समेत पूरे देश भर में फैले हैं वहीं इसका उच्चायोग नई दिल्ली में स्थित है।

मीडिया से जुड़ी पूछताछ के लिए कृपया यहां संपर्क करें: नाजनीन साहियार, मोबाइल: +91 9833811617

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक: 24192411

मेल करें: नाजनीन साहियार

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 9 September 2015