विश्व की समाचार कथा

प्रीति पटेल ने स्मार्ट शहरों के लिए भारत को दिया यूके का समर्थन

भारत में अपने पहले दौरे पर यूके की कैबिनेट मंत्री ने भारत में स्मार्ट शहरों के निर्माण और नौकरियों के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए यूके की ओर से सहायता का हाथ बढ़ाया।

M Venkaiah Naidu and Priti Patel

M Venkaiah Naidu and Priti Patel

यूके की अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव प्रीति पटेल ने आज घोषणा की है कि नए स्मार्ट शहरों के निर्माण और नए व्यापारों के लिए अवसरों को बढ़ावा देने की भारत की दूरदृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए यूके अपनी कुशलता और विशेषज्ञता प्रदान करेगा।

भारत में अपने दौरे के पहले दिन यूके की अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव ने शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडु से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत के शहरी विकास के लिए यूके के समर्थन से भारत के सबसे गरीब तबके के लिए नौकरियों के नए अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक यूके यात्रा के के दौरान लक्षित यूके-भारत की साझेदारी को और मजबूत मिलेगी।

अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव प्रीति पटेल ने कहा:

मैं यहाँ अपने मंत्रालय के समकक्ष लोगों से मिलकर सुनिश्चित करना चाहती हूँ कि भारत किस प्रकार से वित्त, नौकरियों के सृजन और मूलभूत ढांचे जैसे क्षेत्रों में यूके की कुशलता और विशेषज्ञता का प्रयोग कर प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत भारत के बड़े एवं पल्लवित हो रहे शहरों का आर्थिक विकास किया जा सकता है.

हम व्यापार को बढ़ाकार और रोजगार के अवसरों का निर्माण कर भारत के शहरीकरण के कार्य में सहायता करेंगे और शहरों को सही मायने में विकास का इंजन बनाएंगे।

इस तरह की दीर्घकालिक योजनाओं में साथ मिलकर काम करने से और निजी क्षेत्र को शामिल कर हम अपनी मजबूत साझेदारी को अगले स्तर तक बढ़ा सकते हैं और भारत और यूके दोनों के लिए समृद्धि, निवेश के अवसरों और विकास प्रदान कर सकते हैं।

प्रीति पटेल द्वारा घोषित समर्थन यूके के अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग से आएगा और इसमें भारत के ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के लिए तकनीकी सहायता भी शामिल होगी, जिसके तहत ब्रिटेन अपनी विशेषज्ञता के जरिए योजना निर्माण, डिजाइन और स्मार्ट शहरों के निर्माण में सहायता कर भारत में शहरी विकास को बढ़ावा देगा और परिणामस्वरूप भारत और यूके दोनों के लिए रोजगार, विकास और समृद्धि के अवसर पैदा होंगे। जिन क्षेत्रों में यूके अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेगा वे हैं बुनियादी ढांचा, स्वच्छ ऊर्जा, शासन, सुरक्षा, जल और कूड़ा प्रबंधन।

यूके की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट प्रीति पटेल कल (शनिवार 13 अगस्त) को भी अपना भारत दौरा जारी रखेंगी, जिसके तहत वे यूके और भारत के महत्वपूर्ण संबंधों क़ो और मजबूती प्रदान करेंगी।

आगे की जानकारी

  • यूके निम्नलिखित तरीकों समेत कई तरीके से प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक विकास की कार्यसूची को समर्थन दे रहा है:

  • नवम्बर 2015 में उनकी यात्रा के दौरान अनेक क्षेत्रों की श्रृंखला के फैलाव में 9 बिलियन पाउंड के व्यावासायिक सौदों पर सहमति
    • नए ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस पार्टनरशिप’ का निर्माण और भारत-यूके सीईओ फोरम का पुनर्गठन
  • प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान इंदौर, पुणे और अमरावती शहरों के लिए यूके-भारत की साझेदारी की घोषणा की गई थी।

मीडिया प्रश्नों के लिए संपर्क करें:

किटी तवाकले
प्रेस और संचार,
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, 110021
टेलीफोन: 44192100 : फैक्स: 24192411

मेल करें: अंशुमन अत्रोले

फॉलो करें: Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Persicope @UKinIndia

प्रकाशित 12 August 2016