विश्व की समाचार कथा

भारत में ब्रिटेन के लिए वीजा आवेदकों के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य

भारत में ब्रिटेन के लिए सभी वीजा आवदेक अपने वीजा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
UK Visas and Immigration

16 दिसंबर 2013 से भारत में ब्रिटेन के लिए वैसे सभी वीजा आवदेक जो नए आवेदन करेंगे, उन्हें अपने वीजा शुल्क का भुगतान वीजा या मास्टर कार्ड या इंटरनेशल मैस्ट्रो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए अथवा ई-वॉलिट (PayPal या Skrill) के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

भारत में ग्राहक अपने वीजा के लिए आवेदन तो ऑनलाइन कर ही रहे हैं, अब 16 दिसंबर 2013 से उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंग के रूप में अपने वीजा शुल्क का भुगतान भी वीजा या मास्टर कार्ड या इंटरनेशल मैस्ट्रो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए अथवा ई-वॉलिट (PayPal या Skrill) के जरिए ऑनलाइन करना होगा। वीजा आवेदन केन्द्र पर जाकर भुगतान करने सहित अन्य सभी स्वरूपों में भुगतानों को 16 दिसंबर 2013 से उन सभी आवेदकों के लिए बंद कर दिया जाएगा जो इस तारीख को या उसके बाद वीजा के लिए आवेदन करेंगे।

वीजा आवेदन केन्द्र अब नकद या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए वीजा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं करेंगे।

मध्य एशिया, दक्षिण एशिया और तुर्की के लिए ब्रिटेन के वीजा एवं इमिग्रेशन मामलों के क्षेत्रीय निदेशक थॉमस ग्रेग के शब्दों में:

भारत में ऑनलाइन आवेदन और भुगतान की अनिवार्यता से आवेदन प्रक्रिया सुव्यवस्थित और सुविधाजनक होगी जो ऑनलाइन लेनदेन और भुगतान के व्यापक वैश्विक रुझान के अनुरूप होगी। यह भारतीय ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने की हमारी मौजूदा प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। यह गृह विभाग (होम ऑफिस) के आधुनिकीकरण कार्यक्रम का भी अंग है। यह ब्रिटिश सरकार के ‘डिजिटल बाय डिफॉल्ट’ प्रयास की आवश्यकता को पूरा करती है और यह वीजा प्रक्रियाओं के प्रबंधन में आने वाली लागत को कम करेगी जिससे वीजा शुल्क को कम रखने में मदद मिलेगी।

यह एक बहुत ही सुव्यवस्थित आवेदन प्रक्रिया होगी और यह ऑनलाइन लेनदेनों तथा भुगतानों के व्यापक वैश्विक रुझान के अनुरूप है। ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए यह एक अधिक सुरक्षित तथा सुविधाजनक व्यवस्था होगी और यह नकद भुगतान की प्रक्रिया में होने वाले जोखिमों को भी कम करेगी।

अधिक जानकारी

  1. आवेदक वीजा या मास्टर कार्ड या इंटरनेशल मैस्ट्रो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए अथवा ई-वॉलिट (Skrill) के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  2. यदि आवेदक को ई-वॉलिट अकाउंट बनाने की जरूरत पड़े तो उन्हें आवेदन से कुछ दिन पहले यह करना होगा ताकि इस्तेमाल के लिए कोष की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
  3. ऑनलाइन भुगतान भारतीय मुद्रा में करना होगा।
  4. आवेदक ने यदि अपना शुल्क Visa4UK के जरिए ऑनलाइन भुगतान किया हो तो उन्हें उनके भुगतान के पुष्टिकरण का एक ईमेल WorldPay की ओर से भेजा जाएगा। उन्हें इस पुष्टिकरण ईमेल का प्रिंट निकाल कर अपने पास रखना चाहिए और उसे अपने वीजा आवेदन की शेष प्रक्रिया पूरी करते वक्त वीजा आवेदन केन्द्र पर प्रस्तुत करना चाहिए।
  5. काम, अध्ययन या सेट्लमेंट वीजा पर यात्रा करने वाले आवेदक अपने ब्रिटिश प्रायोजक से ऑनलाइन भुगतान के लिए कह सकते हैं। जो विजिट वीजा के लिए आवेदन करेंगे वे भी पैकेज के रूप में फ्लाइट और/अथवा रहने की व्यवस्था हेतु बुकिंग के दौरान अपने ट्रैवल एजेंट से अपने वीजा आवेदन के लिए शुल्क भुगतान करने को कह सकते हैं।
  6. जिन आवेदकों ने अपने वीजा के लिए आवेदन और भुगतान ऑनलाइन किया हो उन्हें अपने कागजात प्रस्तुत करने के लिए वीजा आवेदन केन्द्र पर जाना होगा और इन्हें फिंगरप्रिंट और डिजिटल फोटोग्राफ सहित अपना बायोमेट्रिक डेटा भी उपलब्ध कराना होगा।
  7. जिन आवेदकों ने 16 दिसंबर 2013 से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन संपन्न किया हो वे 14 जनवरी, 2014 तक मैजूदा भुगतान स्वरूप में अपने अन्य शुल्कों का भुगतान कर सकते हैं। 14 जनवरी, 2014 से हम केवल ऑनलाइन भुगतान के साथ ही वीजा आवेदन स्वीकार करेंगे।
प्रकाशित 5 December 2013