विश्व की समाचार कथा

तमिलनाडु में नया ब्रिटिश निवेश

आज चेन्नई में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट) में घोषणा।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
Tamil Nadu

चेन्नई में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त भरत जोशी ने आज चेन्नई में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट (जीआईएम) में तमिलनाडु के लिए नए ब्रिटिश निवेश की घोषणा की।

भरत जोशी ने कहा:

ब्रिटेन-भारत साझेदारी के लिए स्वास्थ्य सेवा लगातार एक फलदायी क्षेत्र रहा है। मुझे खुशी है कि जीआईएम में, जिसका साझेदारे देश होने पर ब्रिटेन को गर्व है, डॉक्टरों, नर्सों, पारामेडिक्स, कार्डिएक फिजियोलॉजिस्ट तथा अन्य के लिए यूके ग्लोबल हेल्थ अलायंस द्वारा अपोलो मेडस्किल्स के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। यह ग्लासगो केल्विन कॉलेज के उन अनेक वर्तमान परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य है कोयंबटूर में एक नया डेंटल नर्सिंग एकैडमी की स्थापना करना और विश्वस्तरीय मानक वाली डेंटल नर्सिंग योग्यताओं की शुरुआत के लिए नर्सिंग कॉलेजों के मिलकर काम करना; वेस्टमिंस्टर हेल्थकेयर की परियोजनाएं, जिनका उद्देश्य है नए ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी चेन्नई क्लिनिक में आउटपेशेंट, डायग्नोस्टिक, आरोग्य लाभ, और बचावकारी सेवाओं में विश्वस्तरीयता की स्थापना करना।

ग्लोबल हेल्थ अलायंस (जीएचए), ब्रिटेन के भारत में कंट्री मैनेजर डॉ कनिष्क कालरा ने कहा:

भारत भर में अस्पताल तकनीशियनों, डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल कर्मियों के कौशल विकास हेतु अपोलो मेडस्किल्स के साथ सहभागिता पर सचमुच खुशी है। इसमें शामिल होंगे इंस्टीट्यूशनल फेकल्टी का आदान-प्रदान और संयुक्त शोध, तथा इन मॉड्यूल की शुरुआत कर हम सार्वजनिक एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं।

अपोलो मेडस्किल्स में ऑपरेशन और एकैडमिक्स के उपाध्यक्ष ने कहा:

हम इस बात से आश्वस्त हैं कि अपोलो मेडस्किल्स और जीएचए की क्षमताओं को ध्यान में रखा जाए तो यह सहभागिता सही दिशा में जा रही है। स्वास्थ्य सेवा कौशल में गुणात्मक परिवर्तन लाने हेतु अनेक अवसरों के सृजन हेतु अपोलो और जीएचए साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

Further information:

  • ग्लोबल हेल्थ अलायंस (जीएचए), ब्रिटेन एक ऐसा प्रयास है जिसका उद्देश्य है स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिए अत्याधुनिक लघु प्रमाणित पाठ्यक्रम और कार्यक्रम उपलब्ध कराना। टीम में ब्रिटेन के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों और अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हैं। पाठ्यक्रम डॉक्टरों, नर्सों, विशेषज्ञ नर्सों, पैरामेडिक्स, कार्डिएक फिजियोलॉजिस्ट के लिए हैं।

  • अपोलो मेडिस्किल्स अपोलो-एनएसडीसी का संयुक्त उपक्रम है और यह हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर, पटना और गुवाहाटी में अपने उपस्थिति वाला एक विशाल स्वास्थ्य सेवा कौशल संस्थान है।

  • ब्रिटेन भारत में सभी जी20 देशों की तुलना में सबसे बड़ा निवेशक है जबकि भारत द्वारा ब्रिटेन में किया गया प्रत्यक्ष विदेशी निवेश शेष संपूर्ण यूरोप की तुलना में अधिक है। 2000-2015 की अवधि के दौरान भारत में कुल ब्रिटिश एफडीआई का अंतर्प्रवाह 21.91 अरब अमेरिकी डॉलर (1,46,000 करोड़ रु.) था जो भारत में होने वाले कुल एफडीआई का 9.01% था। केवल 2014-15 में ही भारत में कुल ब्रिटिश एफडीआई 1.89 अमेरिकी डॉलर(12,500 करोड़ रु.) रहा। 2014 में, ब्रिटेन का भारत के साथ कुल वस्तु एवं सेवा व्यवसाय 15.8 अरब पाउंड (1,60,000 करोड़ रु.) का रहा। 2014-15 में ब्रिटेन में हुए भारतीय निवेश ने ब्रिटेन में 7,730 नए रोजगार के सृजन में सहायता की।

  • चेन्नई में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मेलन में ब्रिटेन की मौजूदगी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ पर जाएं।

मीडिया पूछ-ताछ के लिए कृपया संपर्क करें:

अनिता मॉड्सले,
प्रेस एवं सार्वजनिक मामलों की अधिकारी,
ब्रिटिश उप-उच्चायोग,
चेन्नई
मोबाइल नं. +91 9600199956

ईमेल करें: अनिता मॉड्सले या anita.mawdsley@gmail.com

ट्विटर पर हमारा अनुसरण करें #UKatGIM

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

Updates to this page

प्रकाशित 9 September 2015