विश्व की समाचार कथा

शोध नेटवर्किंग परियोजनाओं हेतु वित्तीय अवसर

एएचआरसी-आइसीएचआर ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक विरासत तथा भारत के तीव्र शहरीकरण पर रिसर्च नेटवर्किंग के प्रस्ताव हेतु आह्वान किया।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
RCUK

मार्च 2015 को नई दिल्ली में आयोजित सफल यूके-भारत स्कोपिंग वर्कशॉप के बाद यूके आर्ट्स एंड ह्युमैनिटीज रिसर्च काउंसिल (एएचआरसी) तथा भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आइसीएचआर) ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक विरासत तथा भारत के तीव्र शहरीकरण पर सहयोगात्मक रिसर्च नेटवर्किंग प्रॉजेक्ट्स के लिए प्रस्तावों का आमंत्रण किया।

यह आह्वान अकादमिक तथा गैर-अकादमिक समुदायों की संयुक्त शक्तियों पर निर्मित होगा तथा यूके व भारत के बीच दीर्घकालिक सहयोगात्मक अनुसंधान परियोजनाओं के विकास को बढ़ावा देगा। इस आह्वान का लक्ष्य है यूके तथा भारत में अनुसंधानों को बढ़ावा देना ताकि वर्कशॉप में चर्चा किए अहम मुद्दों के अध्ययन व विकास हेतु नेटवर्क तथा सहयोग की स्थापना की जा सके।

प्रस्तावों में निम्नांकित पांच विषयों में से एक शामिल रहेगा:

  • शहरीकरण तथा इतिहास
  • सार्वजनिक स्थान तथा शहरी नियोजन
  • विरासत तथा शहरी प्रक्रियाओं का डिजिटाइजेशन
  • आर्किटेक्चरल हिस्ट्री तथा बिल्ट हेरिटेज का संरक्षण
  • शहरीकरण तथा अमूर्त विरासत

एएचआरसी तथा आइसीएचआर के बीच से अनुसंधान संबंध को आरसीयूके इंडिया द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है तथा यह अक्टूबर 2014 से तेज हुआ है, जब दोनों एजेंसियों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया और उसके तुरंत बाद अपने पहले संयुक्त वर्कशॉप को मार्च 2015 को सफलतापूर्वक आयोजित किया। वर्कशॉप रिपोर्ट यहां प्राप्त की जा सकती है।

एएचआरसी ने आइसीएचआर के संसाधनों के साथ सहयोग हेतु प्रति प्रॉजेक्ट £30,000-£45,000 उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दिखाई है। उम्मीद की जाती है इस आह्वान के तहत 4-5 अवार्ड्स दिए जाएंगे।

यूके अवार्ड्स को न्यूटन-भाभा फंड – के जरिए फंड प्रदान किए जाएंगे, जो एक पंचवर्षीय योजना है जिसका उद्देश्य यूके तथा विकासशील ज्ञान वाली अर्थव्यवस्थाओं के बीच अनुसंधान तथा आविष्कारी कार्य को मजबूती प्रदान करना है।

समय सारणी:

21 जुलाई 2015 – आह्वान का शुभारंभ

22 सितम्बर 2015 (1600hrs BST) – संयुक्त आवेदनों के लिए समय सीमा।

अक्टूबर उत्तरार्ध 2015 – मूल्यांकन पैनल बैठक

नवम्बर 2015 – नतीजे की घोषणा

1 दिसम्बर 2015–1 फरवरी 2016 – प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत

संपर्क:

यूके:

  • गेमा ईवैंस, इंटरनैशनल पोर्टफोलियो मैनेजर, एएचआरसी

  • डाइलैन लॉ, स्ट्रेटजी एंड डेवलपमेंट मैनेजर, एएचआरसी

आइसीएचआर:

आगे की जानकारी:

कॉल प्रपोज़ल्स के लिए अधिक जानकारी

Updates to this page

प्रकाशित 23 July 2015