विश्व की समाचार कथा

फ्रांसिस माड 12-17 सितम्बर तक भारत दौरे पर रहेंगे

ब्रिटेन के कैबिनेट ऑफिस मंत्री मुक्त सरकार, सायबर नीति तथा डिजिटल नवीनता में ब्रिटेन-भारत सहयोग को आगे बढ़ाएंगे।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Francis Maude

ब्रिटेन के कैबिनेट ऑफिस मंत्री श्री फ्रांसिस माड एमपी 12-17 सितम्बर के बीच नई दिल्ली, मुम्बई तथा बेंगलूरु का दौरा करेंगे।

अपनी भारत यात्रा के दौरान श्री माड समकक्ष भारतीय मंत्रियों, वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के राजनेताओं और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

श्री माड इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे ब्रिटेन तथा भारत डिजिटल दुनिया, मुक्त सरकार, सार्वजनिक सेवाओं को अधिक दक्षतापूर्वक प्रदान करने, डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल करने तथा सायबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं। वर्तमान में ब्रिटेन मुक्त सरकार सहयोग का प्रमुख देश है। भारत के साथ मिलकर ब्रिटेन पारदर्शिता को बढ़ावा देगा, जिससे सरकारी कामकाजों में सुधार लाकर और मुक्त आंकड़ों से विकास को बढ़ावा देकर देश में समृद्धि लाई जा सकती है।

श्री माड इन विषयों पर नई दिल्ली स्थित ऑब्जर्व रिसर्च फाउंडेशन में चर्चा करेंगे।

मुम्बई की यात्रा के दौरान श्री माड ब्रिटेन में महत्वपूर्ण निवेश करने वाली भारतीय आइटी कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मिलेंगे, साथ ही वे मुक्त सरकार तथा सामाजिक उपक्रम की भूमिका पर सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

बेंगलूरु यात्रा के दौरान श्री माड यहां के कई नामचीन आइटी कपनियों के अधिकारियों तथा बेंगलूरु तथा कम्ब्रिज के बीच विस्तृत साझेदारी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। गौरतलब है कि बेंगलूरु तथा कम्ब्रिज दुनिया के प्रमुख तकनीकी केंद्रों में शुमार हैं। दोनों शहरों के बीच अनुसंधान तथा नवीन कार्यों से जुड़े संबंधों को बढ़ावा देने के लिए श्री मॉडे के साथ कम्ब्रिज विश्वविद्यालय के उप-कुलपति भी मौजूद रहेंगे।

अपने भारत आगमन पर श्री माड ने कहा:

ब्रिटेन तथा भारत एक मजबूत, व्यापक, गहन साझेदारी निर्मित कर रहे हैं, जो 21वीं शताब्दी की जरूरत है और इससे दोनों देश लाभांवित होंगे। हमारे दोनों देशों की सरकारों, व्यवसायों, सिविल सोसाइटी संगठनों तथा प्रौद्योगिकी केंद्रों के बीच मुक्त सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के सुधार, मुक्त आंकड़ों तथा सायबर सुरक्षा सहयोग जैसे विषय मुख्य रहेंगे। डिजिटल दुनिया के प्रति ब्रिटेन का नजरिया विकास, दक्षता तथा रचनात्मकता की संभावना के मद्देनजर इसे अधिक से अधिक विस्तार करने का है, वहीं लोगों की सुरक्षा तथा समृद्धि से जुड़े खतरों को कम से कम करना है। भारत के साथ हमारी डिजिटल साझेदारी को हम काफी अहमियत देते हैं।

अधिक जानकारी:

माननीय श्री फ्रांसिस माड एमपी ब्रिटेन के कैबिनेट ऑफिस मंत्री हैं, जिनके ऊपर पब्लिक सेक्टर की दक्षता तथा सुधार; सिविल सोसाइटी के मामलों; सार्वजनिक क्षेत्र में औद्योगिक संबंध की रणनीति; सरकारी पारदर्शिता; नागरिक आकस्मिक व्यय; सिविल सोसाइटी; सायबर सुरक्षा तथा यूके की सांख्यिकी से जुड़ी जिम्मेदारी है।

प्रकाशित 12 September 2013