विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश कंपनी भारतीय कारोबार के लिए दुनिया का प्रवेश द्वार बनेगी

ब्रिटिश-भारतीय साझेदारी से भारतीय व्यवसाय को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं से जुड़ने में मदद मिलेगी और आगे के सहयोग के लिए बड़े द्वार खुलेंगे।

GREAT collaborations

ब्रिटेन स्थित मुख्यालय वाली उन्नत ई-कॉमर्स कंपनी क्लाउडबाय ने भारत के प्रमुख व्यवसाय संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ उसके 7000 सदस्यों को ई-कॉमर्स सेवाएं मुहैया कराने का समझौता किया है। नई दिल्ली में ग्लोबल एक्जीबिशन ऑन सर्विसेज में यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) द्वारा समर्थित क्लाउडबाय ने भारत के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंग के रूप में अपनी साझेदारी की घोषणा की। क्लाउडबाय क्लाउड आधारित ई-कॉमर्स बाजार तथा बी2बी क्रेता एवं आपूर्तिकर्ता समाधान उपलब्ध कराता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के वैश्विक आह्वान के प्रत्युत्तर में ब्रिटेन ने ब्रिटेन और भारत के बीच ग्रेट सहभागिताओं का उत्सव मनाने और उसे प्रोत्साहित करने का अभियान चलाया है। क्लाउडबाय और सीआईआई के बीच सीआईआई मार्केटप्लेस प्रयास अगली ग्रेट साझेदारी है जबकि पहली साझेदारी बीपी और भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बीच हुई थी।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने कहा:

इस प्रयास में ब्रिटेन और भारत के बीच की ग्रेट सहभागिताओं की आत्मा निहित है। सीआईआई ई-मार्केटप्लेस क्लाउडबाय को दर्शाता है जो ब्रिटेन स्थित मुख्यालय वाली एक वैश्विक कंपनी है जो सीआईआई के साथ मिलकर करती है जिसके कुल मिलाकर 7000 से अधिक भारतीय छोटे और मंझोले उद्यमों (एसएमई) तथा बहु-राष्ट्रीय कंपनियां सदस्य हैं। ऑनलाइन बाजार द्वारा आगे की सहभागिताओं का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा क्योंकि भारतीय आपूर्तिकर्ता अंतर्राष्ट्रीय व्यापार साझेदारों से जुड़े हैं।

क्लाउडबाय भारतीय छोटे और मंझोले उद्यमों (एसएमई) को सीआईआई ई-कॉमर्स गेटवे पर निःशुल्क सूचीकरण उपलब्ध कराता है जिससे उनके उत्पादों और व्यापार का भारत और विदेशों में ऑनलाइन प्रचार होता है। सीआईआई नेशनल एसएमई काउंसिल के अध्यक्ष टीटी अशोक इस साझेदारी को भारतीय व्यवसाय के लिए दुनिया की ओर खुलने वाले एक द्वार के रूप में देखते हैं।

क्लाउडबाय के सीईओ लिन डंकन ने कहा:

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं की दिशा में सीआईआई व्यवसाय गेटवे के लिए ई-कॉमर्स की सुविधा प्रदान करने हेतु बी2बी मार्केटप्लेस इनफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए हमें सीआईआई के साथ मिलकर काम करने पर प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। ब्रिटेन और भारत की हमारी क्लाउडबाय टीमों का ध्यान अब इस मार्केटप्लेस (बाजार) में अधिक से अधिक संभव संख्या में संगठनों को शामिल करने तथा वैश्विक स्तर पर उनके लिए व्यवसाय करने को सुगम बनाने पर केन्द्रित है।

सीआईआई के सदस्य मार्केप्लेस से यहां जुड़ सकते हैं।

आगे की जानकारी

अधिक जानकारी के लिए कृपया cloudBuy पर जाएं।

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

जागोरी धर को ईमेल करें।

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube

प्रकाशित 13 May 2015