Peter Beckingham

जीवनी

मुम्‍बई 1 फरवरी, 2010 से पश्चिमी भारत के उत्‍तरदायित्‍व के साथ पीटर बेकिंघम, मुम्‍बई में नए ब्रिटिश उप उच्‍चायुक्‍त हैं। वे मनीला से मुम्‍बई आए जहां वे फिलीपींस के लिए 2005-2009 तक ब्रिटिश राजदूत रहे। श्री बेकिंघम ने श्रीमती विकी ट्रेडेल का स्‍थान लिया, जो न्‍यूजीलैंड में ब्रिटिश उच्‍चायुक्‍त नियुक्‍त की गईं हैं। उन्‍होंने कैम्ब्रिज विश्‍वविद्यालय से शिक्षा प्राप्‍त की, जहां उन्‍होंने मास्‍टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्‍त की।

फिलीपींस से पूर्व श्री बेकिंघम ऑस्‍ट्रेलिया में पहले कैनेबरा में राजनैतिक अनुभाग के प्रमुख और बाद में सिडनी में ब्रिटिश कांसुल-जनरल और व्‍यापार तथा निवेश के महानिदेशक के रूप में 2000 सिडनी ओलम्पिक की अवधि के दौरान नियुक्‍त थे। विदेशों में, फिलीपींस और ऑस्‍ट्रेलिया के अतिरिक्‍त श्री बेकिंघम का कैरियर संयुक्‍त राज्‍य और यूरोप में रहा। वे न्‍यूयार्क में ब्रिटिश सूचना सेवाओं के निदेशक के रूप में अमेरिकी मीडिया से सम्‍पर्क रखते थे और बाद में स्‍टॉकहोम में वाणिज्यिक अनुभाग के प्रमुख बने जहां उन्‍होंने स्‍वीडिश सीखी।

ब्रिटिश कूटनीतिक सेवाओं में श्री बेकिंघम का प्रतिष्‍ठापूर्ण कैरियर रहा है और उन्‍होंने राजनैतिक, लोक कूटनीतिक और व्‍यापार तथा निवेश के क्षेत्रों में कार्य किया है। लंदन में, उन्‍होंने विदेश कार्यालय के समाचार विभाग में कार्य किया, इथोपिया में महिलाओं की दशा सुधारने के लिए अनुभाग के प्रमुख की हैसियत से सेवा की, और ब्रिटेन के संचालित विदेशी वाणिज्यिक विभागों में विभाग के निदेशक रहे, जिस दौरान उन्‍होंने 30 से अधिक देशों की यात्राएं कीं। उन्‍होंने कैडबरी श्‍वेपेज के लिए भी भूमिका निभाई और लंदन, बर्मिंघम और पोलैंड में परिचालनों में शामिल रहे।

श्री बेकिंघम का जन्‍म एसेक्‍स, इंग्‍लैण्‍ड में 1949 में हुआ था। सेलविन कॉलेज, कैम्ब्रिज से ग्रेजुएट करने के उपरांत, 1970 में, जहां से उन्‍होंने छह सप्‍ताह के लिए 1968 में इजरायल की यात्रा करने के लिए एक अध्‍येतावृत्ति प्राप्‍त की थी, पूर्व में वे जाम्बिया में स्‍कूल में शिक्षण कार्य छोड़ने के बाद 1966 में उनको न्‍युफील्‍ड फाउंडेशन अध्‍येतावृत्ति प्रदान की गई थी, जहां उन्‍होंने दक्षिणी और पूर्वी अफ्रीका की विस्‍तृत यात्राएं कीं।

विश्‍वविद्यालय के पश्‍चात, श्री बेकिंघम ने 1974 में ब्रिटिश ओवरसीज ट्रेड बोर्ड ज्‍वाईन करने से पहले आर्गो रिकार्ड कंपनी में कार्य किया, और विदेश तथा राष्‍ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) में 1979 में आने से पूर्व विभिन्‍न कारोबारी अभियानों के तहत यूरोप, दक्षिणपूर्व एशिया और मध्‍यपूर्व की यात्राएं कीं।

वह अपनी पत्‍नी जिल से कैम्ब्रिज में मिले थे। उन्‍होंने शास्‍त्रीय संगीत, थिएटर का और गोल्‍फ तथा टेनिस खेलने का आनंद लिया। जेल बेकिंघम एक स्‍कूल अध्‍यापिका हैं और पढ़ने में कठिनाई महसूस करने वाले बच्‍चों की सहायता हेतु विशेषज्ञताप्राप्‍त हैं। उन्‍होंने लंदन के आंतरिक क्षेत्रों के स्‍टेट स्‍कूलों में, न्‍यूयार्क में यूएन अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍कूल में और ब्रिटिश प्राईमरी स्‍कूल, स्‍टॉकहोम में कार्य किया है।

उनकी दो पुत्रियां हैं जिन दोनों का जन्‍म न्‍यूयार्क में हुआ, और कैम्ब्रिज, नॉटिंघम और वियना में विश्‍वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्‍त करने के पूर्व उनकी शिक्षा-दीक्षा क्रमश: चीन और मलेशिया में हुई।

सरकार में पिछली भूमिकाएं

  • Governor to Turks and Caicos Islands
  • ब्रिटिश उप उच्चायुक्त मुम्बई

घोषणाएं