ब्रिटिश वाणिज्य एवं निवेश मंत्री का भारत दौरा
ब्रिटेन के वाणिज्य एवं निवेश राज्य मंत्री लॉर्ड ग्रीन 19-21 सितंबर को दिल्ली, पुणे और मुंबई का दौरा करेंगे।

श्री ग्रीन के साथ 20,000 ब्रिटिश कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 11 ब्रिटिश वाणिज्य निकायों के प्रतिनिधि होंगे।
इस दौरे का उद्देश्य भारत के आर्थिक विकास के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य की पूर्ति के लिए ब्रिटेन और भारत के व्यवसाय जगत के लिए साथ मिलकर काम करने के अवसरों की तलाश करना और ब्रिटेन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले निवेश के आकर्षक माहौल से भारतीय व्यवसायियों के लाभान्वित होने की संभावनाओं की पड़ताल करना है ।
लॉर्ड ग्रीन के शब्दों में:
इस वर्ष दूसरी बार भारत आने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है और मुझे छोटी बड़ी अनेक कंपनियों को यहां भविष्य में व्यवसाय करने में सहायता देने और प्रोत्साहित करने की यूकेटीआई की प्रतिबद्धता दर्शाने का अवसर मिला है।
हम 2015 तक भारत के साथ अपने व्यापार को दुगुना करने की ओर अग्रसर हैं । ब्रिटिश और भारतीय कंपनियों के बीच स्वाभाविक तालमेल व्यावसायिक सहभागिता के लिए विशाल अवसर उपलब्ध कराते हैं। भारत ने इस बात की पहचान कर ली है कि अपनी आर्थिक महत्त्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए उसे क्या चाहिए और विश्वस्तरीय तकनीक और विशेषज्ञता के साथ ब्रिटेन उसकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए विशेष तौर पर प्रस्तुत है।
नई दिल्ली में, लॉर्ड ग्रीन ब्रिटेन-भारत बिजनेस काउंसिल के गुड़गाँव केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। मौजूदा आर्थिक चुनौतियों और भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों पर चर्चा के लिए वह वरिष्ठ भारतीय मंत्रियों से भी मिलेंगे।
पुणे में लॉर्ड ग्रीन ब्रिटेन-भारत अभिनव कार्ययोजना और संयुक्त उत्पाद विकास पर एक सेमिनार को संबोधित करेंगे और साथ ही व्यवसाय जगत की हस्तियों के साथ उनका संवाद होगा।
मुंबई के अपने दौरे में लॉर्ड ग्रीन ब्रिटिश बिजनेस ग्रुप (बीबीजी) के राष्ट्रीय सम्मेलन में व्याख्यान देंगे। वे वरिष्ठ भारतीय उद्योगपतियों और युवा नेताओं से भी मिलेंगे।
अधिक जानकारी:
-
दिल्ली में मीडिया जानकारी के लिए +91 9999912015 (M) पर हरलीन सचदेवा से संपर्क करें, और पुणे तथा मुंबई में+91 9820013629 (M) नंबर पर शिरीन मिस्त्री
-
यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) ब्रिटिश सरकार का वह विभाग है जो ब्रिटेन आधारित कंपनियों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफल होने में सहायता करता है। हम विदेशी कंपनियों को ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में उच्च स्तरीय निवेश करने में भी सहायता प्रदान करते हैं जिसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफलता हासिल करने हेतु यूरोप में सर्वोत्तम माना जाता है। यूकेटीआई ब्रिटेन में, और दुनिया भर के ब्रिटिश दूतावासों एवं अन्य राजनयिक कार्यालयों के विशेषज्ञों के अपने व्यापक नेटवर्क के जरिए विशेषज्ञता और संपर्क मुहैया करता है। हम कंपनियों को विश्व स्तर पर सफल होने के लिए जरूरी साधन उपलब्ध कराते हैं।