विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश वाणिज्य समझौता मंत्री का भारत दौरा

श्री ग्रेग बार्कर, एमपी नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई का दौरा करेंगे।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Greg Barker

श्री ग्रेग बार्कर, एमपी, जो भारत के साथ व्यावसायिक समझौतों के मंत्री, तथा जलवायु परिवर्तन तथा ऊर्जा मामलों के राज्य-मंत्री भी हैं, अगले 6 से 10 फरवरी तक भारत के दौरे पर रहेंगे।

दिल्ली में, मंत्री श्री बार्कर भारत के मंत्रियों, सरकार के उच्चाधिकारियों तथा निवेशकों से मुलाकात करेंगे। प्रगति-मैदान में लगाए गए ऑटो-एक्सपो में श्री बार्कर एसएमएमटी (सोसाइटी फॉर मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स) पैवेलियन का उद्घाटन भी करेंगे। मंत्री महोदय यहां दिल्ली समावेशी विकास सम्मेलन (डीएसडीएस) को भी संबोधित करेंगे; तथा ब्रिटिश एसएमईएस के लिए ब्रिटिश भारतीय व्यापार परिषद द्वारा आयोजित एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

कोलकाता में, मंत्री महोदय ‘ग्रेट ट्रेड रोडशो’ में भाग लेंगे। वे वहां राज्य सरकार के मंत्रियों, प्रमुख भागीदारों तथा हरित विकास के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। मुंबई में वे सरकार के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Updates to this page

प्रकाशित 5 फरवरी 2014