यूके ने चेवेनिंग स्कॉलरशिप एवं फैलोशिप 2019-20 के लिए आवेदन पत्र मांगे
जो आवेदक यूके के सर्वोत्तम संस्थानों में अध्ययन करना चाहते हैं वो 6 नवंबर 2018 तक चेवेनिंग वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यूके ने 2019 -20 के लिए चेवेनिंग स्कॉलरशिप और फैलोशिप कार्यक्रमों की घोषणा की है।
ये दो छात्रवृत्ति हैं:
चेवेनिंग स्कॉलरशिप
चेवेनिंग स्कॉलरशिप के अंतर्गत अभ्यर्थियों को यूके के किसी भी विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के लिए एक वर्ष तक पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आवेदक के पास कम से कम दो साल के कार्य अनुभव के साथ अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि होनी चाहिए होना चाहिए।
चेवेनिंग फैलोशिप
चेवेनिंग फैलोशिप 8-12 सप्ताह तक चलती है और इसके अंतर्गत निर्दिष्ट क्षेत्रों में व्यावसायिक विकास और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसमें सफल आवेदक के पास 7-10 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। चेवेनिंग फैलोशिप निम्नलिखित हैं:
- साउथ एशिया जर्नलिज्म फैलोशिप
- साइंस एंड इनोवेशन लीडरशिप फैलोशिप
- साइबर सेक्योरिटी फैलोशिप
- फाइनेंशियल सर्विसेज़ फैलोशिपलीडरशिप और एक्सलेंस के लिए गुरुकुल फैलोशिप (इसकी शुरूआत दिसंबर 2018 में होगी)
दुनिया भर के 50,000 बेहतरीन पेशेवरों के पास चेवेनिंग के माध्यम से खुद को यूके में विकसित करने का अवसर है। 2019/2020 एकेडमिक कैलेंडर के लिए वैश्विक स्तर पर 1,500 से अधिक स्कॉलरशिप की पेशकश की जा रही है, जो भावी लीडर्स को विकसित करने की दिशा में ब्रिटेन की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भारत के ब्रिटिश उच्चायुक्त, डोमिनिक एस्क्विथ ने कहा:
चेवेनिंग महत्वाकांक्षी युवा लीडर्स और अनुभवी पेशेवरों को ब्रिटेन के सर्वोत्तम संस्थानों में आकर आगे की पढ़ाई या पूर्व निर्धारित फैलोशिप प्रोग्राम के माध्यम से अपने करियर को विकसित करने का बेहतरीन और आकर्षक अवसर प्रदान करता है। यह यूके और भारत के जीवंत रिश्ते का बेहतरीन उदाहरण है, जिसके अंतर्गत अपने दोनों देश अपनी सर्वोत्तम चीजों को साझा करते हैं।
ब्रिटिश उच्चायोग ने चेवेनिंग एल्यूमिनी के साथ ‘चेवेनिंग फॉर जेंडर इक्वेलिटी’ थीम पर केंद्रित कार्यक्रम के माध्यम से इस वर्ष के प्रोग्राम की लॉन्चिंग का जश्न मनाया।
मुख्य अतिथि, कुमारी शैलजा - संसद सदस्य (राज्यसभा) ने कहा:
साहसी महिलाओं को आगे आकर बोलते हुए और खुद को साबित करते हुए देखना बहुत अच्छा लग रहा है। सभी हितधारकों को साथ मिलकर ऐसे समाज के निर्माण का प्रयास करना चाहिए जिसमें लैंगिक समानता को स्पष्ट और स्थायी सिद्धांत के तौर पर रखा जाए।
35 से अधिक वर्षों तक, चेवेनिंग स्कॉलरशिप और फैलोशिप ने अवसरों की समानता को सुनिश्चित करने के लिए काम किया है और पिछले साल महिला आवेदकों के 48% आवेदन के साथ इनकी संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।
आगे की जानकारी
आवेदन करने के तरीके से संबंधित अधिक जानकारी और विवरण को चेवेनिंग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
सफल आवेदक 150 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों में से 12,000 से अधिक मास्टर्स कोर्सेज का चयन कर सकते हैं। चेवेनिंग एल्यूमिनी लीडर्स और ओपिनियन मेकर्स हैं जो पार्लियामेंट, ज्यूडिशियरी, गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली पदों पर काम कर रहे हैं।
भारत के कुछ उल्लेखनीय चेवेनिंग एल्यूमिनी में शामिल हैं:
- अनुप्रिया पटेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राज्य मंत्री
- सुप्रिया सुले, संसद सदस्य - लोकसभा
- रिचा अनिरुद्ध थाटे, एंकर और रिपोर्टर
- रीका रॉय, स्पोर्टस एडिटर, एनडीटीवी 24x7
- सुचि मुखर्जी, संस्थापक और सीईओ, Limeroad.com
- प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री, एचआरडी
- पीयूष गोयल, पावर, कोल और नई व नवीकरणीय ऊर्जा के एमओएस
- अमिताभ कांत, सीईओ नीति आयोग
- हरीश भट्ट, टाटा संस में ग्रुप एग्जीक्यूटिव काउंसिल (जीईसी) के मेंबर
- समीर सरन, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर फैलो
- राहुल कंवल, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड में आजतक और हेडलाइंस टुडे के एडिटर-एट-लार्ज
मीडिया
मीडिया से संबंधित प्रश्नों के लिए, कृपया संपर्क करें:
सैली हेडली, हेड ऑफ कम्युनिकेशन
प्रेस और कम्युनिकेशन
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411
मेल करें: ईशान भटकोटि
अनुसरण करो Twitter, Facebook, Flickr, Eventbrite, Blogs, Youtube, Instagram