‘मेक इन इंडिया’ अभियान में ब्रिटेन भारत का स्वाभाविक साझेदार
ब्रिटिश मंत्री लॉर्ड ऐस्टर ऑफ हीवर द्वारा बेंगलुरु के एयर शो में ब्रिटिश फर्मों के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व।

इस साल के एयरो इंडिया शो में ब्रिटेन की महत्वपूर्ण उपस्थिति है जहां पार्लियामेंट्री अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एवं रक्षा मामलों पर लॉर्ड स्पोक्समैन लॉर्ड ऐस्टर ऑफ हीवर तथा भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने बेंगलुरु के एयर शो में ब्रिटिश फर्मों के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एयर शो के उद्घाटन के बाद मंत्री महोदय का रक्षा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है।
लॉर्ड ऐस्टर ने कहा कि ब्रिटिश शोध, विकास, डिजायन और विनिर्माण में ब्रिटिश विशेषज्ञता के आधार पर ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में ब्रिटेन भारत का स्वाभाविक साझेदार है। ब्रिटेन का भारत के साथ रक्षा औद्योगिक संबंध महज निर्यात से कहीं बढ़कर है और ब्रिटेन भारत के विशाल विनिर्माण क्षमता और ब्रिटिश प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने हेतु पारस्परिक लाभकारी व्यावसायिक साझेदारी को उत्सुक है, उन्होंने कहा।
ब्रिटेन-भारत एयरोस्पेस उद्योग के सम्मेलन में लॉर्ड ऐस्टर ने कहा:
ब्रिटिश एयरोस्पेस उद्योग यूरोप में सबसे बड़ा है और वैश्विक स्तर पर यूएस के बाद दूसरे स्थान पर है। विकास के लिए इसके पास अपार संभावनाएं हैं। साझेदारी और सफल व्यावसायिक समाधान प्रस्तुत करने के लिए एयरो इंडिया 2015 में हमारी 30 से अधिक ब्रिटिश कंपनियां हैं।
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने कहा:
ब्रिटिश कंपनियां भारत में मौजूद हैं और हम भारतीय कंपनियों को प्रोत्साहित करते हैं कि भारत की क्षमता में वृद्धि हेतु वे ब्रिटेन को अपना पसंदीदा साझेदार के रूप में देखें। एयरबस, आर-आर और बीएई जैसे ब्रिटेन के मूल उपकरण निर्माता भारत से सोर्सिंग की व्यवस्था विकसित कर रहे हैं और इन ओईएम को उनके सप्लाई चेन में काम करने और व्यवसाय के अवसरों के विकास हेतु उन्हें संभालने हेतु हम प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
इस शो में भाग लेने वाली कुछ ब्रिटिश कंपनियां हैं:
- रॉल्स-रॉयस
- जीकेएन एयरोस्पेस
- यूटीसी एयरोस्पेस प्रणाली
- डेलकैम
- ग्रुप रोड्स
- टीडब्ल्यूआई
- जैवेल एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज
- सीटीसी एविएशन सर्विसेज
- एडवांस्ड इनोवेशन इंजीनियरिंग
- कोभम
- जीकेएन एयरोस्पेस
- नैस्मिथ ग्रुप लि.
- अस्टूट इलेक्ट्रॉनिक्स
स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411
Mail to: मंजूनाथ कोटा श्रीपति
हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube