भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए ब्रिटेन-भारत ने की साझेदारी
यह समझौता भारत के चयनित शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सुधारने के लिए साथ काम करने की रूपरेखा प्रदान करेगा।

ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे इंडिया (एमओआरटीएच) ने 10 जनवरी को शहरी यातायात नीति, नियोजन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और यातायात हेतु औद्योगिक संगठन में द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौते के ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और कस्टमर एक्सपीरियंस टीएफएल के निदेशक शशि वर्मा के साथ समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
2 प्राधिकरण के बीच हुई इस साझेदारी के अंतर्गत पैसेंजर इंफोर्मेशन सेंटर, इलेक्ट्रिक, व्हीकल मोबिलिटी, डिजिटल टिकटिंग, मेजर प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस स्ट्रेटेजी और बिहेवियरल चेंज और पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रमोशन जैसे अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशन को कवर किया जाएगा।
टीएफएल स्थानीय सरकारी निकाय है जिसके ऊपर लंदन के इंटीग्रेटेड पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी है।
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्किथ केसीएमजी , इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने 2 देशों के बीच हुई इस साझेदारी का स्वागत किया। उन्होने कहा:
लंदन में शानदार सर्विस प्रदान करने की वजह से टीएफएल बेहतरीन ब्रांड बन गया है और योजनाओं के भावी विकास के साथ यूके सरकार को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे इंडिया के साथ काम करने में खुशी होगी।
पुणे, अमरावती और इंदौर में हुई ब्रिटेन-भारत की साझेदारी के मद्देनजर पहले से ही खुशियां मनाने के कई कई कारण हैं और हम इन प्रोजेक्ट की डिलीवरी में टीएफएल और एमओआरटीएच का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अपनी हाल की लंदन यात्रा के दौरान वे वहां के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इंटीग्रेटेड अप्रोच से प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि भारत में प्रदूषण, ट्रैफिक जाम और पैसेंजर सर्विस की समस्याओं को सुलझाने के लिए वह भारत में भी वैसा ही दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं। इस साझेदारी से ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों में और मजबूती आएगी।
शशि वर्मा ने कहा कि इस एमओयू का उद्देश्य टीएफएल की मदद से लंदन की विशेषज्ञता को लाना है जिससे भारतीय शहरों की यातायात की समस्याओं को सुलझाना, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना और ऐसे समाधानों कोा विकसित करना है जो नागरिकों की आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी हो। इससे भारत के समग्र शहरी अनुभव और आर्थिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
टीएफएल पर निम्न परिचालन की जिम्मेदारी है:
- लंदन अंडरग्राउंड
- लंदन बस
- डॉकलैंड्स लाइट रेलवे
- लंदन ओवरग्राउंड
- टीएफएल रेल
- लंदन ट्राम
- लंदन रीवर सर्विसेज
- लंदन डायल-ए-राइड
- विक्टोरिया कोच स्टेशन
- सैन्टेंडर साइकिल
- केबल कार
ब्रिटेन भारत के तीन शहर इंदौर, पुणे और अमरावती को स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित करने के लिए कंट्री पार्टनर है।
अधिक जानकारी
इंडिया-यूके क्रिएटेक समिट 2018 6 फरवरी को मुंबई में आयोजित होने वाला एक दिवसीय सम्मेलन है जिसमें एक्सक्लूसिव कीनोट, पैनल सेशन और वर्कशॉप की सीरीज के लिए सरकार और व्यापर के विचारक शामिल होंगे।
इसका आयोजन क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी-क्रिएटेक के अभिसारिता की खुशियां मनाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए किया गया है।
इस समिट के अंतर्गत कई ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे जिससे जनवरी और फरवरी 2018 में क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाते हुए यूके और भारत के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
विभिन्न ट्रेड मिशन के तहत फिल्म, म्यूजिक, इमर्सिव टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, रिटेल, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन और स्पोर्टस से संबंधित 100 से अधिक ब्रिटिश कंपनियां भारत आएंगी और दोनों देशों के बीच सहयोग और व्यापार के अवसरों पर चर्चा करने के लिए प्रमुख भारतीय व्यवसायियों से मिलेंगी।
मीडिया
मीडिया से संबंधित प्रश्नों के लिए, कृपया संपर्क करें:
स्टुअर्ट एडम, हेड,
प्रेस और कम्युनिकेशन,
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021
टेलिफोन: 44192100; फैक्स: 24192400
हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Youtube, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia