विश्व की समाचार कथा

भारत में सड़क सुरक्षा सुधार के लिए ब्रिटेन-भारत सहयोग

26 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक स्वागत समारोह में ब्रिटिश उच्चायोग, हाइटेक्स इंटरनेशनल ग्रुप तथा ट्रांस मेटैलाइट इंडिया लि. के बीच हुई साझेदारी का उत्सव मना रहा है।

Road Safety

ब्रिटिश कंपनी हाइटेक्स इंटरनेशनल ग्रुप तथा भारतीय कंपनी ट्रांस मेटैलाइट इंडिया लि. भारत में सड़कों के रख - रखाव, सड़क सुरक्षा और मार्केटिंग समाधान पेश करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

दोनों कंपनियों ने मिलकर हरियाणा के बावल में एक विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की है जहां वे भारत में सड़क मरम्मत और रख -रखाव कार्यों की चुनौतियों को निबटने के लिए काम करेंगे, जिसका लक्ष्य होगा इन चुनौतियों से निबटने के लिए समाधान तैयार करना। इसमें शामिल हैं दरारों और गड्ढों को रोकना, फिसलन रोधी उपचार उपाय और अधिक चमकदार एवं टिकाऊ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव रोड मार्किंग विकसित करना।

यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट इंडिया के फर्स्ट सेक्रेटरी एंथोनी कूपर ने कहा:

ब्रिटिश और भारतीय कंपनी के बीच यह समझौता ‘ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन’ तथा ‘मेक इन इंडिया’ के जज्बे का जीवंत उदाहरण है। ‘ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन’ एक नया रोमांचक अभियान है जो नए सहयोगियों को प्रेरित करता है और भारत के प्रति ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। हमें प्रसन्नता है कि ब्रिटेन अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल भारत में सड़कों के रखरखाव के लिए समाधान उपलब्ध कराने में कर सकता है।

हाइटेक्स इंटरनेशनल ग्रुप के व्यावसायिक निदेशक फिन गॉफ ने कहा:

आज की शाम हाइटेक्स इंटरनेशनल ग्रुप को हमारा नवीनतम संयुक्त उपक्रम मेटैलाइट हाइटेक्स ग्रुप का शुभारंभ करते अतीव प्रसन्नता हो रही है। पहली बार मैं अक्टूबर 2013 में भारत आया था और पिछले दो सालों में हमने भारतीय अवसंरचना नेटवर्क की विशिष्ट और जटिल समस्याओं के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की हैं।

बहुत जल्द यह स्पष्ट हो गया कि असली सफलता इस बात में निहित है कि भारतीय समस्या का भारतीय समाधान ढूंढा जाए। यूरोपीय उत्पाद या प्रणाली को भारतीय बाजार और अवसंरचना नेटवर्क में अरोपित करना सही नहीं है और इसकी विफलता तय है। इस संदर्भ में हमें भारत में एक साझेदार चाहिए था जो इसे संभव बनाता और हम बड़े खुशकिस्मत हैं कि हमने ट्रांस मेटैलाइट इंडिया के साथ काम करना शुरू किया है।

हमारा संयुक्त लक्ष्य है भारतीय राजमार्गों के निर्माण और रख - रखाव उद्योग को उच्चस्तरीय समाधान और अभिनव सड़क सर्फेसिंग प्रणालियां उपलब्ध कराना। हम इसे प्रक्रिया और कड़ी मेहनत का अंत नहीं मानते बल्कि यह तो शुरुआत है और आने वाले कई सालों तक हम ट्रांस मेटैलाइट के साथ काम करते रहने को इच्छुक हैं।

ट्रांस मेटैलाइट इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास जालान ने कहा:

हमारे संस्थापक श्री विश्वंभर जालान के सपनों के अनुरूप मेटैलिक ने कुछ दशक पहले यह निर्णय लिया कि हम देश में ऐसी नई प्रौद्योगिकी लाएंगे जो जन-कल्याणकारी हो और जो टिकाऊ विकास के जरिए कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मददगार हो। जिस समय सड़कों और महामार्गों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू हुए हमने नई प्रक्रियाओं, उपकरणों और सामग्रियों के उपयोग का फैसला किया ताकि कम से कम लागत और कम कार्य में सड़कों की आयु में वृद्धि की जा सके, जिससे जीवनचक्र लागत में भरपूर कमी आए। इसके लिए हमने छोटे सुरक्षा एवं मार्गदर्शन उत्पाद उतारे। आखिकार, दिल्ली और जयपुर में सड़कों के बचावकारी रख - रखाव में भारी सफलता मिलने के बाद हमने हाइटेक्स से बात की। हाइटेक्स इंटरनेशनल के साथ साझेदारी पर हमें प्रसन्नता है, सड़क क्षेत्र में पूरक सेवाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर हम दोनों कंपनियों के बीच सामंजस्य देखते हैं।

आगे की जानकारी:

  • ग्रेट फॉर कोलैबरेशन भारत-ब्रिटेन के बीच व्यावसायिक सहयोग प्रदर्शित करने का एक नया महत्वाकांक्षी और रोमांचक अभियान है। प्रधानमंत्री श्री मोदी और प्रधानमंत्री श्री कैमरन द्वारा शुरू किया गया यह अभियान नई साझेदारियों को प्रेरित करेगा और भारत के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता की व्यापकता के प्रति लोगों को बड़े पैमाने पर जागरुक करेगा। इसका समग्र उद्देश्य है दोनों देशों के बीच व्यवसाय बढ़ाना। यह अभियान ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, वित्तीय सेवाओं और आधारभूत संरचना सहित अनेक क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के लिए पारस्परिक लाभ के साझेदारियों का प्रदर्शन और प्रोत्साहन करेगा।

  • इस अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया इन लिंकों को देखें:

मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस एवं संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकु

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 26 October 2015