विश्व की समाचार कथा

कौशल और प्रशिक्षण के क्षेत्र में ब्रिटेन-भारत एक ‘अपराजेय संयोजन’

भारत सरकार के ‘स्किल इंडिया’ अभियान के प्रत्युत्तर में व्यावसायिक योग्यता प्रदाताओं के एक ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस सप्ताह भारत का दौरा किया जाएगा।

भारत में यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) टीम द्वारा 12 से 15 अक्टूबर के दौरान कई कंपनियों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, तीन शहरों - दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के दौरे पर जायेंगे । इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं- चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (सीआईएमए), चार्टर्ड इंस्टीट्यूट फॉर सिक्युरिटीज एंड इनवेस्टमेंट (सीआईएसआई), चार्टर्ड इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट (सीआईआई), एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (एसीसीए), इंस्टीट्यूट एंड फैकल्टी ऑफ एक्चुअरीज (आईएफओए) तथा इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ बुक-कीपर्स एंड अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स (आईएबी, आईएएपी)।
भारत के नए विकास परिदृश्य में व्यावसायिक रूप से सुयोग्य कर्मचारियों की भारी मांग है। भारत में यह मांग उनकी आपूर्ति की तुलना में कहीं अधिक है। प्री-स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी और उससे भी आगे की शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में ब्रिटेन विश्व में अग्रणी है। उन ब्रिटिश संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली योग्यता और शिक्षा का दुनिया भर के नियोक्ता सम्मान करते हैं। वित्तीय सेवाओं के मामले में भी ब्रिटेन की एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति रही है और लंदन तो दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय केन्द्र है।

मुंबई में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त तथा भारत में यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेन्ट के डायरेक्टर जनरल कुमार अय्यर ने कहा:

अकाउंटिंग, इंश्योरेंस और संपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ब्रिटेन के वित्तीय और व्यावसायिक योग्यता प्रदाता भारत में पहले से ही सक्रिय रहे हैं। उन्होंने भारतीय नियामकों, औद्योगिक निकायों और अपने भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर भारतीय बाजार के लिए उपयुक्त हुनर के विकास के लिए काम किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों में ब्रिटेन और भारत एक ‘अपराजेय संयोजन’ हैं और वित्तीय सेवा, कौशल तथा प्रशिक्षण हमारे दोनों देशों के बीच ‘महान सहभागिता’ के महत्वपूर्ण क्षेत्र हो सकते हैं।

भारतीय वित्तीय सेवा उद्योग अपने विकास के एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। वित्तीय सेवा के पेशेवरों की देश के अगली पीढ़ी को संवारने में भारत वित्तीय सेवाओं तथा कौशल क्षेत्र में ब्रिटेन की विशेषज्ञता का लाभ उठा सकता है।

इंडिया-यूके फाइनैंशियल पार्टनरशिप (आईयूकेएफपी) की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा जुलाई 2014 में की गई। यह सहभागिता ब्रिटिश और भारतीय वित्तीय एवं पेशेवर सेवाओं के उद्योग में प्राथमिकताओं के निर्माण के लिए की गयी थी और इस विषय पर सुझाव दिया गया कि कैसे हम अपनी सरकारों के बीच सहयोग में सुधार ला सकते हैं। वित्तीय प्रशिक्षण और योग्यता इस साझेदारी के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र हैं।

तीन महानगरों की अपनी यात्रा की शुरुआत प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिल्ली से की जाएगी जहां वे इन्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स तथा अन्य निजी कॉरपोरेट तथा शिक्षण संस्थानों का दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल भारत के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केन्द्र अहमदाबाद की जीआईएफटी सिटी भी जाएंगे और साथ ही वे वित्तीय नियामकों सेबी तथा आरबीआई, आदित्य बिड़ला समूह तथा शैक्षिक संस्थान – एचआर कॉलेज एवं मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एवं वित्त के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।

आगे की जानकारी:

  • इंडिया-यूके फाइनैंशियल पार्टनरशिप (आईयूकेएफपी) की स्थापना ब्रिटिश वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबोर्न तथा भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा भारत और ब्रिटेन के बीच वित्तीय सेवा संपर्क को गहरा करने और वित्तीय केंद्रों के रूप में लंदन तथा मुंबई के बीच सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। कोटक महिंद्रा बैंक के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक तथा स्टैंडर्ड लाइफ के चेयरमैन सर गेरी ग्रिम्सटोन इसके नेतृत्वकर्ता हैं।

  • ग्रेट फॉर कोलैबोरेशन: प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के आह्वान के प्रत्युत्तर में ब्रिटेन में ‘ग्रेट फॉर कोलैबोरेशन’ की शुरुआत की है जो भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सहयोग को प्रदर्शित करने वाला एक महत्वाकांक्षी और रोमांचक नव अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा शुरू किया यह अभियान नई साझेदारी को प्रेरणा देगा और भारत को लेकर ब्रिटेन की जो प्रतिबद्धता है उसकी व्यापकता के प्रति जागरुकता प्रदान करेगा। कुल मिलाकर इसका जो उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ाना है ।

मीडिया जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: जागोरी धर

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 9 October 2015